मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021
1500 आता था, अब बढकर 1800 आएगा बिल
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक करेंगे नई पारी की शुरुआत
चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलीं
दवा: उपलब्धता विस्तृत करने की दिशा में कार्यरत
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। 3 साल पहले मुंबई में 16 वर्षीय अर्जुन देशपाण्डे द्वारा स्थापित फार्मा स्टार्ट-अप जेनेरिक आधार देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है। इसी दृष्टिकोण के साथ जेनेरिक आधार ने उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में दो एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स खोले हैं। कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में गाज़ियाबाद में 100 से अधिक स्टोर खोलने और आस-पास के शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, आगरा, ओरैया, बरेली, बुलंदशहर, गोंडा, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, आज़मगढ़, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, प्रयागराज (अलाहाबाद), झांसी, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बदायुं, देवरिया, बाघपत, राय बरेली, सीतापुर, बाराबंकी, फतेहपुर, हरदोई, मुरादाबाद में विस्तार की योजना बनाई है। अर्जुन देशपाण्डे, संस्थापक, जेनेरिक आधार ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में 2 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम ज़िले में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहते है और साल के अंत तक दवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना अन्य ज़िलों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। अपने इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए, हमें खुशी है कि हम दिग्गज महोदय रतन टाटा जी के मिशन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं। ‘‘हम भारतीय नागरिकों को दवाओं की गुणवत्ता के बारे में आश्वस्त करते हैं। जो हमारे स्टोर्स में उपलब्ध हैं और सभी विनियामक निर्देशों एवं आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फार लोकल’ के दृष्टिकोण के अनुरूप भी काम कर रहे हैं और सीधे उन निर्माताओं से जेनेरिक दवाएं प्राप्त करते हैं। जिनके पास जीएमपी-डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित निर्माण सुविधाएं हैं।’’ देशपाण्डे ने कहा। जेनेरिक आधार स्टार्ट-अप वेंचर को माननीय रतन टाटा जी का भी समर्थन प्राप्त है। जो इस दुनिया में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
रैंकिंग के लिए निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए अब तक डेढ़ लाख नागरिकों ने अपना फीडबैक दिया है। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी एवं लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जनता के फीडबैक में ओर तेजी लाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नगर निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कराने हेतु पंपलेट वितरण और नागरिकों को जागरूक करने को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसके अलावा रेडियो एनाउंसमेंट के जरिए भी शहरवासियों से सर्वेक्षण के लिए फीडबैक देने की अपील की जाएगी। एबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जनवरी से जनता से फीडबैक लिया जा रहा है। कॉलोनियों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से लेकर बाजारों आदि में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शहर को स्वच्छता में अव्वल रैंकिंग लाने में फीडबैक दे सकें। शहर में कई जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। शहर में मंगलवार से अलग-अलग जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नागरिक सीधे 1969 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण ऐप और वेबसाइट पर जाकर भी फीडबैक दे सकते हैं।
क्षेत्र विकसित करने की दिशा में मंत्री के साथ बैठक
डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...