मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

क्षेत्र विकसित करने की दिशा में मंत्री के साथ बैठक

कौशाम्बी। चायल विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में उद्योग मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव उद्योग और अरविंद कुमार के साथ विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जमीन का चयन और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने हेतु प्रयागराज रीजन के रीजनल उद्योग महाप्रबंधक मयंक कुमार को मंत्री ने निर्देश दिया। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के उपलब्धता के अनुसार पूरी टीम के साथ स्थल का चयन कर अति शीघ्र प्रस्ताव बना कर शासन को भेजें। ज्ञात हो, कि दिनांक 19 फरवरी को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता द्वारा कौशांबी के विधानसभा चायल में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव सदन में संकल्प के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। जिस पर अध्यक्ष विधानसभा ने उसे स्वीकार करते हुए कार्यवाही हेतु चर्चा करने का निर्देश दिया इसी निर्देश के क्रम में उद्योग मंत्रालय ने भूमि चयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उम्मीद है, कि विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता का यह भागीरथ प्रयास कौशांबी में औद्योगिक क्रांति का आगाज करेगा।
सुशील केसरवानी  

डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण

अतुल त्यागी
हापुड़। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मिशन इंद्रधनुष 3 का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि सघन इंद्रधनुष का इम्यूनाइजेशन प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुसार मिशन इंद्रधनुष 3 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मरीजों को दिए जाने वाले खाने में गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। गुणवत्ता परक भोजन ही मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, कि मरीजों को साफ-सुथरी चादरों का ही वितरण किया जाए और समय से दवाइयां व भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. दिनेश खत्री मौजूद रहे।

हापुड़ः पैसे के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों में मारपीट

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के मीनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला कन्हैया पुरा में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त झगड़ा अत्याअधिक बढ़ गया। पैसों को लेकर आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान लोगों में गोली चलने की अफवाह फेल गयी। लेकिन जब इस बारे में जांच की गई तो ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई। इस दौरान महिलाओं में पुलिस से  हाथापाई भी की तथा पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया गया। गनीमत रही, कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों दुकानदारों में  पैसों को लेकर यह झगड़ा हुआ है। इन दोनों का पहले से पैसे का लेन देन चल रहा था और एक पकक्ष का ज्वेलरी बॉक्स का काम करता हैं और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करता हैं। उन्होंने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

आयोजित संगोष्ठी का फीता काटकर किया उद्घाटन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग ने बताया है, कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मंगलवार को दो दिवसीय पान की औद्यानिक खेती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन श्रीमती केशरी देवी, सांसद फूलपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। दीप प्रव्जल्लन उपरान्त सांसद द्वारा कृषि कानून को कृषिकों का हितकारी बताते हुएंं कहा गया, कि पान उत्पादक कृषक एफ पी ओ (फारमल प्रोडूयसर कम्पनी ) बनाकर पान की खेती करे तो उनकी समस्याये काफी हद तक कम हो जायेगी और उनको उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। संगठित रहने से कृषको को अपनी समस्याओं के निराकरण में सहूलियत मिलती है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डाॅ. कृष्ण मोहन चैधरी, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, खुशरूबाग अतिथियों का स्वागत करते हुये केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों तथा अमरूद में लगने वाले कीट के नियंत्रक की जानकारी दी गयी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ. विनीत कुमार, उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से कृषको के हित के संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुएं बताया कि पान उत्पादक कृषको को प्रति एक हजार वर्ग क्षेत्रफल में बरेजा बनाने में 50000 का अनुदान तथा 1500 वर्ग क्षेत्रफल में पान बरेजा तैयार करने पर 75000 को अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कृषक बी बी टी के माध्यम से पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। तकनीकी सत्र में डाॅ. राम सेवक चैरसिया, प्रधान वैज्ञानकि एन बी आर आई लखनऊ द्वारा कृषको को पूर्वान्चल में होने वाली पान की खेती के गुण बताये और पान की प्रजातियों में देशी दशावरी तथा बंगला प्रजाति को पूर्वान्चल के लिये सर्वोत्तम बताया। एक वैज्ञानकि के तौर पर कृषको की समस्याओं और उनके निराकरण को बताते हुये मुख्य अतिथि को अवगत कराया, कि पान की खेती को फसल बीमा योजना अन्तर्गत सम्मिलित कर लिया जाये तो पान उत्पादको को मौसम के विपरीत प्रभाव से होने वाली समस्या से बचाया जा सकता है। डाॅ. एम पी सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, बांदा कृषि विश्व विधालय द्वारा पान में लगने वाले रोग बीमारी की पहचान कराते हुये उनके नियंत्रण के उपाय बताये। शेरे कश्मीर कृषि विश्व विधालय श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, के सहायक निदेशक प्रसार डाॅ. सफीर आलम द्वारा पान के औषाधि गुण को बताते हुये कृषको से अवाह्न किया, कि पान में ऐसे गुण होते है। जो मनुष्य के स्वस्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिये अत्यन्त लाभकारी होता है। पान पाचक के रूप में पान गैसहरक के रूप मे पान उत्तेजक के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा इसके गुण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी उत्पन्न करते है। गोष्ठी के प्रथम दिवस पर पान उत्पादकों द्वारा लाये गये प्रर्दश एवं उनके ज्ञान का मूल्यांकन करते हुये पान वैज्ञानिकों ने श्रीराम शिरोमणि चैरसिया, प्रतापगढ़ और को प्रथम पुरस्कार तथा मीना चैरसिया, प्रतापगढ़ और कुमार, फूलपुर, प्रयागराज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त के अलावा डाॅ. विनोद कुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक, डाॅ. सीमा सिंह राणा, अधीक्षक राजकीय उद्यान, कम्पनीबाग, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज डाॅ. मुकेश पी एम वैज्ञानिक, शुआट्स, डाॅ. शैलेन्द्र, वैज्ञानिक शुआट्स, डाॅ. हेमलता पन्त, मशरूम वैज्ञानिक, डाॅ. आर पी सिंह, वैज्ञानिक के0वी0के0 नैनी, डाॅ. दीपक लाल, वैज्ञानिक उद्यान विज्ञान विभाग, शुआट्स एवं डाॅ. अजय सिंह वैज्ञानिक आदि के द्वारा अपने ज्ञान से कृषको को लाभान्वित किया गया।   संगोष्ठी में प्रयागराज और मिर्जापुर मण्डल के साथ-साथ अन्य जनपदों के लगभग 400 कृषको द्वारा भाग लिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी वी के सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुएं, कि गोष्ठी के द्वितीय दिवस में कृषको के क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी दी जायेगी।

पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। सादगी की प्रतिमूर्ति बाबू रामपूजन पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर है। समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने जहांं शव यात्रा मे शामिल हो कर पूजनीय बिबू को आखरी दिदार कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर शोक सभा कर उनकी आत्मा की शान्ति को दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके स्मर्ण सुनाए। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि बाबू के निधन से हम सब स्तब्ध है। उनका जाना समाजवादी पार्टी की बहोत बड़ी छति है। वह समाजवाद के एक मस्बूत स्तम्भ थे। महासचिव रविन्द्र यादव ने कहा, देश ने रामपूजन पटेल के रुप मे एक इमामनदार और बेबाकी से अपनी बात रखने वाला नेता खो दिया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्मर्ण सुनाया। जब सपा की सरकार थी और सपा की ओर से सुभाष चौराहे पर महानगर की ओर से एक कार्यक्रम हो रहा था। तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन सहित मात्र दस पन्द्रह लोग ही पहुंचे थे। तभी बाबू गाड़ी से उतरे और माईक सम्भालते ही सपाईयों को समय और अनुशासन की गठ्ठी पिलानी शुरु कर दी। कहा, जब समय को नहीं समझोगे तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। उनहोने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और समय के एक-एक मिनट को अहमियत देने की नसीहत दी। उस वक्त उस कार्यक्रम के बाबू रामपूजन पटेल ही मुख्य अतिथि थे। लेकिन सब से पहले पहुंच कर उनहोन जहांं लोगों को चौंका दिया। वहीं पार्टी पदाधिकारीयों को जम कर नसीहत देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शोक व्यक्त करने वालों में इफ्तेखार हुसैन, रविन्द्र यादव, विजय वैश्य, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, शारिक, रीता मौर्या, ओ पी यादव, गौस,अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, विक्रम पटेल, जी एस यादव, राकेश वर्मा, शाहिद प्रधान, मशहद अली खान, औन ज़ैदी अज़हर आदि शामिल रहे।

प्रयागराज: अपराध में वांछित चल रहा अपराधी अरेस्ट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना कौंधियारा की पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को आज पकड़कर पुलिस कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया। उक्त गिरफ्तारी पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक के निर्देश पर महिलाओ से जुड़े अपराध मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने के आदेश को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुमीत कुमार व अन्य पुलिस द्वारा थाना कौंधियारा पर मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 धारा 376/406 भादवी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपी सलीन कुमार पटेल पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम टंगहा का पूरा थाना करछना प्रयागराज को लगातार प्रयास के बाद मंगलवार की सुबह सात बजे क्षेत्र से गिरफ्त में लिया।

2021 का चुनाव संपन्न, दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनें रतन

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ प्रयागराज का वार्षिक चुनाव पूर्व सूचना अनुसार, संगठन कार्यालय श्रम हितकारी केंद्र प्रयागराज में चुनाव अधिकारी राधेश्याम पांडे क्षेत्रीय विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ और कैलाश चंद यादव पूर्व अध्यक्ष राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान पदाधिकारियों की घोषणा हुई।
जिसमें संरक्षक लालचंद यादव अध्यक्ष, विनोद कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, दयाशंकर पाल महामंत्री, खुर्शीद अहमद संयुक्त मंत्री, राकेश कुमार पाल संयुक्त मंत्री, जगदीश कुमार, कोषाध्यक्ष राम रतन सिंह और सदस्यगण निर्वाचित हुए।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...