मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

अतीक अहमद के बेटे उमर को एससी से झटका

अतीक अहमद के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को करारा झटका देते हुए मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने अतीक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, “हम याचिका खारिज कर रहे हैं।
मोहम्मद उमर अपने गुर्गों के साथ लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद के पास ले गया था। गौरतलब है। कि जेल के बैरक में मोहित जयसवाल की पिटाई की गई थी। और 45 करोड़ रुपये की जमीन के कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिये गये थे। मोहित की एसयूवी गाड़ी भी वहीं रखवा ली गई थी। इसी मामले में अतीक अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी। न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जुलाई 2019 में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। जांच एजेंसी के हाथों से अब तक याचिकाकर्ता बचता रहा। जब इतना समय निकल गया है। तब वह अग्रिम जमानत मांग रहा है। इसलिए उसे राहत नहीं दी जा सकती।

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती...12 वीं पास भी कर सकते है आवेदन 

छत्तीसगढ़। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जनपद पंचायत कुरूद में सुबह 11 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक आयोजित होने वाले इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 597 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेल्डर, बढ़ाई, फील्ड ऑफिसर, मोर्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारीगर, बैंक ऑफिसर, केयर टेकर (नर्स), वार्ड बॉय, एलआईसी एजेंट एवं फील्ड एसोसिएट शामिल हैं। आठवीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। आवेदक शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी में होंगे शामिल 

कोलकाता। क्रिकेटर मनोज तिवारी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होंगे। तिवारी हुगली में कल होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था। और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेली। उन्होंने 12 वनडे, तीन T 20 मैच खेले. वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए. 35 वर्षीय मनोज तिवारी ने टी 20 में 15 रन बनाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे समय में मनोज तिवारी ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया है।

हत्याकांड: जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ घट सकती है। अप्रिय घटना

दमोह। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई करने वाले जज ने पुलिस पर साजिश करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जज ने इस संबंध में जिला सत्र एवं न्यायाधीश को पत्र लिखा है। पत्र लिखने वाले न्यायाधीश का नाम आरपी सोनी है। वे कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे हैं। मामले में बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति गोविंद ठाकुर मुख्य आरोपी हैं।
न्यायाधीश आरपी सोनी ने डीजे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अभियुक्त राजनीतिक हैं और प्रभावशाली भी हें। मामले को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। अभियुक्तों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अपने अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उन पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं। यहां तक कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना भी घट सकती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 852 परीक्षा केंद्र बनाएं

रायपुर। जेईई मेन 2021 (फरवरी सत्र) मंगलवार से शुरू हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए 852 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में 6,61,761 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने का मौका मिल रहा है। पिछले साल कोविड-19 के दौरान सितंबर में आयोजित परीक्षा के लिए 660 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जेईई मेन 2021 के तहत फरवरी परीक्षा 23 से शुरू होकर 26 तक चलेगी।

बिहार: नीतीश सरकार पर चुन-चुनकर साधा निशाना

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बिहार के क्राइम ग्राफ पर चर्चा की। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में क्राइम का जो आंकड़ा था वो 2000 में कम हुआ। 2000 में अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर था। 2005 में अपराध के मामले में 26वें स्थान पर बिहार की रैंकिग थी। 2010-15 में नीतीश सरकार जब सत्ता में आई तब क्राइम ग्राफ बढ़ गया। बिहार में 2018 तक क्राइम ग्राफ लगभग 2 लाख तक पहुंच गया। बिहार में 110 प्रतिशत क्राइम ग्राफ बढ़ा है। 

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमकी किस्मत

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमक गई किस्मत, नीलामी के बाद होंगे मालामाल

पन्ना। पन्ना जिले के एक गांव में एक मजदूर और उसके साथी की किस्मत उस वक्त चमक गई। जब खुदाई के दौरान खदान से उन्हें दो कीमती हीरे मिले। दोनों हीरों को उन्होंने स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इटावा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ खदान में खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट का हीरा मिला। हीरा की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा दोनों हीरों की नीलामी मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाले रकम में राजस्व काटकर कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी। हीरा मिलने से कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों में खुशियों का माहौल है। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली रकम को लेकर उन्होंने कहा कि वे इसे अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...