रविवार, 21 फ़रवरी 2021

सूर्यकुमार-किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सूर्यकुमार यादव, किशन, तेवतिया टीम इंडिया में शामिल होकर रचा इतिहास, तेंदुलकर ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

नई दिल्ली/ लंदन। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को शनिवार को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया। इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आल राउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने विश्व कप वर्ष में नये चेहरों जैसे किशन, यादव और तेवतिया को आजमाने के उद्देश्य से 12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाली सीरीज के लिये 19 सदस्यीय टीम का चयन किया। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये नाम तय किया गया है।
इन खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है। और साथ ही कुछ ऐसी बातें लिखी है। जिससे इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा. तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा सूर्यकुमार, इशान, तेवतिया आप सभी को बधाई, इंडिया के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है। आप सभी को जबरदस्त सफलता मिले। 
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अब भी चोटों से उबर रहे हैं। जो उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर लगी थी।
आस्ट्रेलिया में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत की टीम में वापसी हुई है। और उनकी अच्छी फार्म इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी जारी है। भुवनेश्वर ने आईपीएल में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। वह हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उत्तर प्रदेश के लिये खेले थे।
पटेल फरवरी 2018 में अंतिम टी20 मैच खेले थे। उन्होंने आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन के बूते वापसी की। उन्हें अपने पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट चटकाने के बाद चुना गया है। रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया श्रृंखला नहीं खेल पाये थे। उन्हें भी टीम में चुना गया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आस्ट्रेलिया में शानदार पदार्पण श्रृंखला के बाद उम्मीदों के अनुरूप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा. सभी पांचों मैच अहमदाबाद में खेल जायेंगे।
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर आदि शामिल है।

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला अरेस्ट, वीडियो वायरल

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वायरल हुआ था ये वीडियो 

मेरठ। सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें शख्स किसी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था। वीडियो को लेकर दावा किया गया था। कि यह वीडियो मेरठ के किसी शादी समारोह का है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच नाम की संस्था ने इस पर खूब हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अब पुलिस ने थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है। थूक लगाकर रोटी बनाने वाले इस 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है, कि रोटी बनाए जाने के दौरान एक शख्स लगातार उसके ऊपर थूक रहा है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ मेरठ हिंदू जागरण मंच ने दावा किया कि यह मेडिकल थाने इलाके के आरोमा गार्डेन में हुई शादी समारोह का है। वीडियो को लेकर हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना मेडिकल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इसके बाद रोटी बनाने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। सचिन सिरोही की मानें तो यह वीडियो जब उनके मोबाइल तक पहुंचा तो उन्होंने इसका पता लगाया। उन्हें जानकारी मिली की वीडियो मेरठ के एक ही एक बैंक्वेट हॉल की है। हालांकि उस वक्त ये साफ नहीं था। कि वीडियो कब की है। और इस वीडियो में रोटी बनाने वाला शख्स कौन है। लेकिन सचिन सिरोही ने दावा किया था। कि उस आरोपी का नाम सोहेल है। हिंदू जागरण मंच ने मांग की है। कि इस तरह की घटना को देखते हुए शहर के तमाम बैंक्वेट हॉल जहां पर भी खाना पकाया जाता है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

अभिनेत्री रेखा ने दिया धोखा, कारण अमिताभ रहें

जब रेखा ने आमिर खान के पिता को दिया था। धोखा, अमिताभ बच्चन थे। वजह, पढ़े पर्सनल लाइफ को लेकर अनसुनी बातें
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। 70 और 80 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली अदाकारा रेखा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। भले ही रेखा ने अपनी फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हों। लेकिन वो अपने करियर के शुरूआती दिनों से लेकर आज तक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा लाइमलाइट में र​हती थीं। और हैं। रेखा अपने रिलेशनशिप पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो, रेखा ने अपनी लाइफ में न जानें कितने दिल को तोड़े हैं। लेकिन इनकी और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी तो किसी से नहीं छिपी है। बॉलीवुड में थोड़ा सा भी इंट्रेस्ट रखने वाला व्यक्ति इन दोनों की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में जानता है। रेखा की लव लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से भी अक्सर सामने आते रहते हैं। इन्हीं में से एक है। अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन से जुड़ा एक किस्सा। आइए आपको बताते हैं। इसके बारे में। दरअसल, वो समय था साल 1980 का। जब रेखा ने एक साथ दो फिल्में साइन की थीं। पहली संजीव कुमार के साथ दासी और दूसरी प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन की फिल्म 'लॉकेट'। दोनों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन तभी रेखा के पास यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला' का भी ऑफर आया। 'सिलसिला' में बिग बी सालों बाद अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड रेखा के अपोजिट कास्ट हुए थे। इस समय उनकी शादी को करीब 8 साल हो चुके थे। अमिताभ के कारण रेखा ने तुरंत फिल्म 'सिलसिला' के लिए भी हामी भर दी और यश चोपड़ा को डेट्स दे दीं। इससे यश चोपड़ा तो खुश हुए, लेकिन बाकी के प्रोड्यूसर्स को अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसका सबसे ज्यादा नुकसान ताहिर हुसैन को हुआ था। साइन के बाद रेखा फिल्म 'सिलसिला' की शूटिंग में लग गईं। शूटिंग पूरी होने के बाद जैसे-तैसे 'दासी' फिल्म तो उन्होंने पूरी कर ली। लेकिन 'लॉकेट' के लिए समय ना निकाल पाईं। नतीजन 'लॉकेट' को बनने में करीब 5 साल लग गए और ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हो पाई। इस फिल्म के लेटलतीफी की वजह से निर्माता ताहिर हुसैन को आ​र्थिक नुकसान के साथ-साथ काफी मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी, जिसके चलते ताहिर हुसैन ने रेखा के इस व्यवहार के लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया और ना तो कभी उनके साथ दोबारा कोई फिल्म की। हैरानी की बात तो ये थी। कि अमिताभ के साथ जिस फिल्म के लिए रेखा ने आमिर के पिता को 'धोखा' दिया, वो फिल्म 'सिलसिला' पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म 'सिलसिला' की शूटिंग के बाद अमिताभ और रेखा का रिश्ता फीका पड़ने लगा। रेखा-अमिताभ से शादी करना चाहती थीं। लेकिन वो अमिताभ के जीवन में 'दूसरी महिला' के टैग के साथ घर नहीं बसाना चाहती थीं। उन्होंने महसूस किया कि इस रिश्ते में उनका कोई भविष्य नहीं है। क्योंकि रेखा के लिए अमिताभ अपनी पत्नी जया को छोड़ने के मूड में नहीं थे। इसके साथ ही रील और रियल लाइफ दोनों में ही इस कपल की भावुक प्रेम कहानी का अंत हो गया। स्टोरी अब आइए रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी पर एक नजर डाल लेते हैं। जब रेखा और बिग बी की पहली मुलाकात हुई थी। तब अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे। दोनों पहली बार साथ में फिल्म दो अंजाने में नजर आए थे। सिमी गरेवाल के साथ एक बातचीत में, रेखा ने इस बात को स्वीकारा था। कि उन्हें विवाह के बावजूद बिग बी से प्यार हो गया था। रेखा ने कहा था। ''ये सही है कि अमिताभ बच्चन विवाहित थे। लेकिन हमें उससे फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि एक गुलाब गुलाब ही है। मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं यहां बोलकर उनका घर 'तोड़ने' के लिए नहीं आई हूं। दोनों एक-दूसरे को बेतहाशा मोहब्‍बत करते थे। मन से दोनों एक-दूसरे को स्‍वीकार भी कर चुके थे। लेकिन अचानक दोनों अलग हो गए। यही वजह है कि आज भी रेखा और अमिताभ की प्रेम कहानी एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। (ये भी पढ़ें: अपने बचपन के प्यार से इन 8 स्टार्स ने रचाई शादी, किंग खान से लेकर वरुण धवन तक इस लिस्ट में हैं। शामिल) इंटरव्यू में अमिताभ ने रेखा को लेकर कही थी। ये बात इन सभी कहानियों और अफवाहों का सामना अमिताभ बच्चन को एक भी इंटरव्यू में करना पड़ा था। जिस वजह से बिग बी इंटरव्यू में अपना आपा तक खो बैठे थे। इस बात का खुलासा पत्रकार करण थापर ने अपनी किताब 'डेविल्स एडवोकेट द अनटोल्ड स्टोरी' में किया है। इस किताब में करण थापर ने बताया था। कि, जब अमिताभ बच्चन से इंटरव्यू में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पूछा गया था। तो वह काफी ज्यादा भड़क गए थे। दरअसल, करण थापर ने अमिताभ बच्चन से पूछा था। आपकी शादी के बाद, क्या आपका किसी और महिला के साथ अफेयर था। इस पर बिग बी ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था। नहीं। कभी नहीं।' करण ने आगे बढ़ते हुए पूछा था। लोग कहते हैं। कि आपका परवीन बॉबी के साथ संबंध था। क्या इस कहानी में कोई भी सच्चाई है। इस पर अमिताभ ने जबाव देते हुए कहा था। नहीं, मैंने भी ऐसी कहानियां पढ़ी हैं। ये सच नहीं है। लेकिन मैं इस तरह की चीजें लिखने से मैगजीन्स को रोक नहीं सकता।' करण ने आगे पूछा था। रेखा के बारे में क्या। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था। नहीं, उसके साथ भी नहीं। जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर किया था। इनवाइट, फिर कहा जाता है। कि एक दिन जब अमिताभ बच्चन शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे। तो जया ने रेखा को डिनर पर इनवाइट किया। जया ने रेखा को फोन किया। हालांकि, जया का फोन रिसीव करते समय रेखा सोच रही थीं। कि कहीं वो उन पर नाराज न हों या कुछ भला-बुरा न कह दें, लेकिन हुआ उसका उल्टा ही। जया ने बेहद सादगी से रेखा को डिनर करने के लिए घर बुलाया। जया का निमंत्रण मिलने के बाद रेखा ने सोचा कि ऐसा न हो कि जया उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत करें। ये सब सोचते हुए रेखा जया के घर डिनर पर पहुंचीं। जया ने खुले दिल से रेखा का स्वागत किया। उनसे खूब सारी बातें की। हालांकि इस बीच, अमिताभ का जिक्र दूर-दूर तक नहीं था। डिनर करने के बाद जया ने रेखा को अपना घर दिखाया। जब रेखा लौटने लगीं तो जया उन्हें बाहर तक छोड़ने भी आईं। जया ने दरवाजे पर रेखा को कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी'। ये सुनकर रेखा सन्न रह गईं और दबे पांव वहां से अपने घर को लौट गईं। (ये भी पढ़ें: चेचक की वजह से हुआ था। एक्ट्रेस गीता बाली का निधन, मां के जाने के बाद बेटे ने कही थी। ये बात) रेखा ने बिजनेसमैन से रचाई थी। शादी, लेकिन अमिताभ और रेखा के रिश्ते का दुर्भाग्यपूर्ण अंत होने के बाद, रेखा अपने जीवन में आगे बढ़ीं, और साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। शादी के तीन महीने बाद रेखा को ये पता चला कि उनके पति मानसिक रूप से बीमार थे। उन्होंने कुछ समय सोचकर अलग होने का फैसला किया और रेखा ने उनका घर छोड़ दिया लेकिन इसके बाद, एक्ट्रेस के पति मुकेश ने अपनी पत्नी रेखा के दुपट्टे का इस्तेमाल करते हुए छत के पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। दोनों की शादी केवल सात महीने ही चल पाई थी। मुकेश के परिवार ने रेखा पर बुरी पत्नी होने और मुकेश की जान लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें दोषी ठहराया था। उस वक्त रेखा को ना केवल मीडिया द्वारा बल्कि फिल्म बिरादरी के कई लोगों द्वारा 'वैम्प' बताया गया था। मुकेश की मौत के साथ ही रेखा का दूसरा प्यार भी अधूरा रह गया। फिलहाल, मौजूदा समय में जहां रेखा अब अपना समय अकेले बिताती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे-बहू व नाती-पोतों के साथ हंसते-खेलते जीवन को एंजॉय कर रहे हैं। तो इस एक्स कपल की लव स्टोरी पर अपकी क्या राय है। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है। तो जरूर दें।

महिला मोर्चा के द्वारा 1 दिवसीय धरना-प्रदर्शन

महिला मोर्चा सूरजपुर के द्वारा आज अग्रसेन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आमसभा

सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सूरजपुर के द्वारा आज अग्रसेन चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आमसभा कर कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति प्रदेश की बहन बेटियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया तथा रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है। तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है । और प्रदेश की बहन बेटियों पर लगातार अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 2 वर्ष में 5347 बलात्कार और 4038 अपहरण के मामले सामने आए हैं। उसके पश्चात भी प्रदेश में बैठे मंत्री के द्वारा यह कहा जा रहा है। की छोटे-मोटे अपराध है और यह घटनाएं होती रहती है। कोई खास बात नहीं है। उन्होंने महिला मोर्चा के द्वारा किए गए हल्ला बोल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सूरजपुर जिला की महिलाएं भी अब जागरुक हो चुकी हैं। और इस प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  पूर्णा जायसवाल एव शशी किरण खेस ने कहा की भूपेश सरकार के राज्य में आए दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। और  जसपुर जिले का एक अमानवीय एवं  घृणित मामला  सामने आया है। जहां अंचल की बेटी को 6 बार अलग-अलग लोगों के हाथ बेचा गया और बाद में युवती ने आत्महत्या कर ली इसी प्रकार कोरबा जिले के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं झकझोर कर रख दी है। उसके पश्चात  भी इस सरकार के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन सिंह एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष संध्या सिंह ने सभी महिलाओं को आगे बढ़कर इस कांग्रेसी सरकार का विरोध कर सबक सिखाने की अपील आम लोगों से की और कहा कि भूपेश सरकार  में छत्तीसगढ़  की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े एवं नूतन विश्वास के द्वारा कहा गया कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कोई ऐसा जिला  नहीं बचा है। जहां महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं हो रहा है। उन्होंने सूरजपुर बलरामपुर तथा आसपास के अन्य जिलों में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महिला मोर्चा के द्वारा आज का यह आंदोलन भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की दृष्टि से किया गया है। और यदि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार बंद नहीं हुए तो अब आगे और भी सड़क की लड़ाई महिला मोर्चा लड़ेगी कार्यक्रम में महिला मोर्चा के किरण केराम , शकुंतला पाठक, विमला भगत, अनीता सिंह, मोहिनी झा रुकमणी सिंह ,देव मुनिया साहू के द्वारा भी संबोधित करते हुए  अपनी बात कही l 
   भटगांव के किरण कुजुर के द्वारा सभा के दौरान उसके पति के 4 माह पूर्व  हत्या के प्रकरण में कोई सुराग नहीं मिलने पर रोते-रोते अपनी व्यथा बताई और कहीं की 4 माह पूर्व उनके पति जो हर्ष कंपनी में काम करते थे। उनकी हत्या हो गई परंतु वरिष्ठ अधिकारियों से कई बार मिलने पर और ज्ञापन देने के पश्चात भी हत्यारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महिला मोर्चा शांति सिंह के द्वारा किया गया सभा पश्चात महिला मोर्चा के सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया तथा यह मांग की गई  की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कार्रवाई कराई जावे l आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ,जिला महामंत्री राजेश महलवाला, जिला उपाध्यक्ष  अनूप सिन्हा कोषाध्यक्ष थलेश्वर साहू, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, शशीकांत गर्ग ,आनंद सोनी, सत्यनारायण जायसवाल, भगवान मिश्रा, जयशंकर देवांगन ,सहित महिला मोर्चा के रुक्मणी सिंह ,पूनम देव, रेनू सोनी, सीमा सिंह, मीना राजवाड़े   बॉर्बी राजवाड़े, नेहा तिवारी,  राम बाई देवांगन ,गीता जयसवाल ,देवांगन धन कुमारी देवांगन, कौशल्या सिंह, उर्मिला सिंह, अनीता साहू ,चंद्रकला साहू , सुरेखा दास सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।

10 लाख की रिश्वत का मामला, एसडीएम जाएंगी जेल

10 लाख की रिश्वत का मामला। एसडीएम पिंकी मीणा आज जाएंगी जेल.दोपहर करेगी सरेंडर
 नरेश राघानी
जयपुर। निलंबित आर ए एस पिंकी मीणा की शादी हो चुकी है। इसके साथ ही अब उनकी जमानत की मियाद भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में रविवार को पिंकी मीणा को वापस जेल जाना होगा। उल्लेखनीय है। कि दौसा महाघूसकांड की आरोपी पिंकी मीणा पिछले लगभग डेढ़ माह से लगातार सुर्खियों में है। दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में एसीबी ने 13 जनवरी को पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीणा ट्रैप होने के बाद से ही जेल में थी। इसी बीच पिंकी मीणा के जेल ने पहले एसीबी कोर्ट में शादी के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी। लेकिन एसीबी कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था। इसके बाद पिंकी मीणा ने राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बैंच ने जमानत याचिका दायर की थी । लिहाजा कोर्ट ने फैसला देते हुए शादी के लिए पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। इस अंतरिम जमानत के दौरान ही पिंकी मीणा की 16 फरवरी को दौसा के बसवा के रहने वाले जज से शादी रचाई थी ।और अब अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब पिंकी को दोबारा जेल जाना होगा। मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मीणा रविवार दोपहर तक सरेंडर कर सकती है। जेल अधिकारियों के समक्ष सरेंडर करने के बाद पिंकी मीणा को जेल में जाना होगा। वहीं आगे इसी तरह भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई होगी। आपको बता दें कि पिंकी मीणा की शादी काफी चर्चा में रही है। सोशल मीडिया पर विवाह स्थल की कुछ तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हुई। तस्वीरों के साथ पिंकी मीणा की शादी के आयोजन लग्जरी मैरिज गार्डन को लेकर भी चर्चे रहे । साथ ही पिंकी मीणा के रिश्तेदारों और मेहमानों को लग्जरी सुविधाएं और शाही अंदाज में मेहमान नवाजी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट किए गए। उल्लेखनीय है। कि पिंकी मीणा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा। इसके पीछे वजह यह थी। कि शादी के कार्ड में दो विशेष मैसेज दिए गए थे। इसमें पहला कार्ड में पहला संदेश दिया गया है। 2 गज की दूरी मास्क है। जरूरी, सभी कोविड-19 का पालन करें और मास्क लगा कर आए। इसी कार्ड में व्यर्थ खाना नहीं जाए इसके लिए भी एक संदेश दिया गया है। शादी के कार्ड में लिखा गया है। कि इतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए , ना की नाली में । अब पिंकी की विवाह की औपचारिकता के बाद उसकी ससुराल के लिए विदाई हो गई है। आज 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है। ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

लॉकडाउन: महाराष्ट्र में कर्फ्यू का हो सकता है ऐलान

लॉकडाउन रिटर्न! शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का हो सकता है ऐलान, सरकार कर रही विचार
 मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। सरकार ने साफ कर दिया है। कि अगर राज्य में मामले लगातार बढ़ते रहे तो 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। यह जानकारी मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि इस कर्फ्यू के दौरान शादी हॉल, बाजार, सिनेमा हॉल जैसी भीड़ वाली जगह पूरी तरह से बंद रहेंगी। सरकार शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदियों पर विचार कर रही है। महाराष्ट्र में कोविड स्थिति बिगड़ी हुई है। नाइट कर्फ्यू को लेकर अगले हफ्ते राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक होनी है। इसके बाद सरकार इस कर्फ्यू पर बड़ा फैसला ले सकती है। पाबंदियों के अलावा सरकार ने इस बार जुर्माने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। अगर कोई शादी हॉल कोविड नियमों का उल्लंघन कर 50 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति देता है। तो उसके ऊपर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। कदम अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने विजय वडेट्टीवार के हवाले से बताया 'पूरे विदर्भ क्षेत्र में मामले बढ़ रहे हैं। नागपुर में भी शुक्रवार को 750 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही अमरावती, वर्धा और यवतमाल में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। वडेट्टीवार ने कहा 'अगर नए मामले बढ़ते हैं। तो सरकार नाइट कर्फ्यू जैसा बढ़ा कदम उठा सकती है। हम कलेक्टर और म्युनिसिपल कमिश्नर समेत जिला प्रशासन से उनके इलाकों में हालात को देखते हुए लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लेने के लिए कहेंगे।
मंत्री ने कहा 'ज्यादातर लोग लापरवाह हो गए हैं। और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस वजह से मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने सब्जी बाजार को लेकर कहा कि हम ऐसी जगहों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाबंदियों के साथ खोलने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, स्वास्थ्य जानकारों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। कोविड नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के सलाहकार डॉक्टर सुभाष सालुंके ने कहा कि मामले कुछ ही इलाकों में बढ़ रहे हैं। हर इलाका प्रभावित नहीं है।

देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ रहीं संख्या

कोरोना लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, देश में कोरोना के 14,264 नए मामले, इतने लोगों की मौत।
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार छठे दिन इजाफा हुआ है। 16 फरवरी से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 14,264 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए और 90 लोगों की जान चली गई है। बीते दिन 11,667 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अच्छी बात ये भी है। कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 91 हजार 651 हो गए हैं। कुल एक लाख 56 हजार 302 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ छह लाख 89 हजार 715 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके है। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हजार 634 हो गई है। यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं। टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। 20 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 10 लाख 85 हजार 173 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। बीते दिन 4 लाख 32 हजार 931 लोगों को टीका लगा। दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ। 18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एक दिन का टीकाकरण किया गया था। जब 658674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था।
कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 90 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं। जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है। ये कुछ राज्य हैं। अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 9 लाख 31 हजार 530 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 6,70,050 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 97.27 फीसदी है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 15वां स्थान है।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...