शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का परिणाम

एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का परिणाम
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तर सीजीएल 2019 का रिज्लट जारी कर दिया है। जिऩ उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए परीक्षा दी है। वे अपना रिज्लट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए लिंक से डायरेक्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए 22-10-2019 को आवेदन शुरू हुए थे। और पहले फेस की परीक्षा 2 से 11 मार्च 2020 को व दुसरे फेस की परीक्षा 18 से 20 सितम्बर 2020 को आयोजित हुई थी। जिसका एसएससी ने रिज्लट जारी कर दिया है।

दरगाह शरीफ, झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज

 सांभर दरगाह शरिफ में झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज। 

डब्लू गोस्वामी जयपुर। हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के उर्स का औपचारिक आगाज़ 27 फरवरी से अकीदतमंद आने की किया करते हैं तदबीरे, यह दर वह दर है जहां पर बदल जाती है तकदीरे ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के कुल के मौके पर आज 6 रजब को दरगाह हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के सालाना उर्स का आगाज हो गया। सांभर दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार पूरानी धान मंडी पर छोटू अगवान ठेकेदार के हाथों से उर्स का झंडा फहराया किया गया।

दरगाह स्थित महफिल खाने मे फातेहाखानी की गई और मजार पर चादर चढा कर दुआ मांगी गई। इस अवसर पर  दरगाह मस्जिद के इमाम गयूरुल हसन उसमानी ने दरबार ख्वाजा हुसमुद्दीन में दुआ की कि हमारे मुल्क में अमन शान्ति और कौमी यकजहती, भाई चारा कायम रहे। दरगाह कमेटी के पुर्व अध्यक्ष अब्दुल हमीद कादिर ने बताया कि कोविड 19 की सरकारी गाइड का पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनो के सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैं।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरेशी द्वारा सब महमानो का शुक्रिया अदा किया। खादिम सय्यद अलताफ अहमद ने सब को जियारत कराई।आपको बता दें कि हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह का 702 वां उर्स 27 फरवरी से शुरु होगा।

बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके: बिजेन्द्र

कांग्रेस किसान महापंचायत- बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके: मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह

मुजफ्फरनगर। कांग्रेस किसान महापंचायत में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान बिल हर हालत में वापिस होंगे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके। जब वोट मांगने आये, तो पूछना कि 200 किसान क्यों शहीद हुए। कांग्रेस किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में कुछ न कुछ तो गलत हो रहा है। जब कुछ गलत हो रहा है। तभी इतनी भीड़ एकत्रित हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने आप में बहुत बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश की एक अपनी ताकत है। यूपी की ताकत नौजवान भाई हैं। किसान भाई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को ही नजरअंदाज किया जा रहा है। यह कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजे हैं। सभी का जवाब देना होगा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर स्पोट्र्स से कितने लोगों को सरकार ने रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। तो उन्हें डीएसपी बनाया गया था। खिलाड़ी का सम्मान किया गया गया था। अब कितने खिलाड़ियों को सम्मान मिला। कितनों को रोजगार मिला। एक भी अफसर अब तक इस सरकार में स्पोट्र्स कोटे से भर्ती नहीं किया गया है। अब खुद ही सोच लो किसकी सरकार अच्छी है। उन्होंने कहा कि किसान बिल अवश्य ही वापिस होंगे। एक कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके देगी। थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव निकट हैं। उस वक्त आपके घर पर आकर आपसे वोट मांगी जायेगी, उस वक्त पूछना 200 लोगों को शहीद क्यों किया। जो वृद्ध ठंड में बैठकर रातें काट रहे हैं। उन्हें मजबूर क्यों किया। उस वक्त आपको जवाब देना है।

अब इन-हैंड सैलरी आएगी कम, जानिए नए नियम

नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी खबर अब इन-हैंड सैलरी आएगी कम जानें क्या है। नए नियम 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मोदी सरकार चौंकाने वाले निर्णयों के लिए जानी जाती है। एक बार फिर उसने नौकरीपेशा लोगों को चौंकाया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सैलरी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जिससे आपकी टेक होम सैलरी कम हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए देश में अभी तक 29 श्रम कानून थे। केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए इनकी संख्या 29 से 4 कर दी है।
ये कानून हैं। व्यावसायिक सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य और कार्य की स्थितियां औद्योगिक संबंध और सामाजिक सुरक्षा कानून। एक अप्रैल से नए कानून लागू हो जाएंगे और एक मई की सैलरी पर इनका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा। जिन लोगों की बेसिक सैलरी सीटीसी की 50 फीसदी नहीं है। उनपर इसका प्रभाव पड़ेगा क्योंकि अब किसी भी इम्पलोयर की बेसिक सैलरी सीटीसी के 50 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती। वहीं जिसकी बेसिक सैलरी सीटीसी की 50 प्रतिशत है। उन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला।

चित्रकूट: मिट्टी का टीला धसने से हुई 3 की मौत

दर्दनाक हादसा। तीन की मौत मिट्टी का टीला धसने से घटी घटना

चित्रकूट। जिले के रैपुरा थाना अन्तर्गत बसिंघा गांव की दो महिलाएं तथा एक किशोरी की मिट्टी का टीला धसने से मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं घर की पोताई करने के लिए मोहरी नहर में मिट्टी लेने गयी थी। उसी दौरान मिट्टी की खुदाई करते वक्त अचानक टीला धस गया जिसमें पांच महिलाएं दब गयी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए चिकित्सालय भेंजवाया जहां तीन की मौत हो गयी शेष घायलों का इलाज चल रहा है।

बीएसएनएल के सस्ते प्रीपेड प्लान का उठाएं लाभ

बीएसएनएल सस्ते प्रीपेड प्लान का उठाएं लाभ, मात्र 47 रुपये में 14जिबी डाटा और फ्री कॉलिंग
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप भी कम पैसे में ज्यादा डाटा चाहते हैं। तो बीएसएनएल आपकी ये चाह पूरी कर सकता है। बीएसएनल के प्रीपेड प्लान में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। वो भी केवल 47 रुपये में | कंपनी की ओर से ये प्लान फर्स्ट रिचार्ज प्लान के अंतर्गत पेश किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान की सुविधा केवल कुछ ही यूजर्स को दी है। जिससे मात्र 47 रुपये में 14जीबी का डाटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनल ने ये प्लान केवल अपने कुछ ही यूजर्स के लिए रखा है। केवल नए यूजर्स ही इस प्रीपेड प्लान का फायदा  ले सकते हैं। अगर कोई यूजर पहली बार रिचार्ज करवाता है। तो मात्र 47 रुपये में 14जीबी डाटा पा सकता है। कंपनी का ये सबसे सस्ता प्लान है।

गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो उसी की मां से किया अफेयर

गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो उसी की मां से किया अफेयर, अब लड़की ने कही ये बातें

लंदन। प्रेम प्रसंग के किस्से तो आप ने बहुत सुने होंगे। लेकिन इंग्लैंड में एक ऐसी घटना घटी जो की सबको हैरान करती है। यहां एक लड़के ने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड को धोखा देते हुए उसी की मां से अफेयर किया। लड़के का नाम रायन शेल्टन है। जो कि अपनी गर्लफ्रेंड की मां से जिसका नाम जॉर्जिना है। उम्र 44 साल है। उसे डेट कर रहा है। रायन पहले जॉर्जिना की बेटी के साथ रिलेशनशिप में था। लेकिन अब जब उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई तो लड़के ने उसे धोखा दे दिया। हैरानी तो तब हुई जब रायन ने जॉर्जिना और अपने रिश्ते को पब्लिक में कबूल किया। रायन ने सबके सामने कहा कि वो जॉर्जिना से प्यार करता है। रायन ने मेल ऑनलाइन के साथ बातचीत करते हुए कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं। मैं जॉर्जिना को चाहता हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि इसके बारे में किसको क्या कहना है। दूसरे लोगों की राय मुझे परेशान नहीं करती है। मुझे पता है। कि क्या हुआ है।
यहां तक की रायन ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो इस रिश्ते को गलत ठहरा रहे हैं। रायन ने कहा कि मुझे किसी की पसंद और नापसंद से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं जॉर्जिना ने भी इस रिश्ते को लेकर कहा कि पता नहीं चलता किससे कब प्यार हो जाता है।
वहीं इस वक्स जॉर्जिना की बेटी सदमें में है। और वह पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस कर रही है। जेस ने रायन और अपनी मां के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वो दोनों रसोई में वोडका पीते थे। और फ्लर्ट करते थे। ये उनके लिए भयावह अनुभव था।
दरअसल, रायन और जेस में फैसला हुआ था। कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो दोनों जेस के घर उनके माता-पिता के साथ रहेंगे। लेकिन जब कुछ हफ्ते बीत गए तो जॉर्जिना और रायन में नजदीकियां बढ़ने लगी और जब वो दोनों रिलेशन में आए तो जेस और उनके पिता हैरान हो गए। वहीं जब जेस अपने दूसरे बच्चे के साथ अस्पताल से लौट रही थीं। तो उन्हें पता चला कि रायन और जॉर्जिना उनके घर से 30 मील दूर घर में शिफ्ट हो चुके हैं।
जेस एक ओर जहां अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रही है। तो वहीं रायन की पूर्व गर्लफ्रेंड ने रायन को चीटर कहा है। और कहा कि रायन ने जिस तरह से जेस की फैमिली की जिंदगी खराब की है। मुझे इस बात से बिल्कुल हैरत नहीं है। वो एक बुरे सपने की तरह था।
फिलहाल,  रायन और जॉर्जिना के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही हैं। लेकिन रायन और जॉर्जिना पर इनका कोई असर नहीं पड़ रहा।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...