शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

यातायात पुलिस ने 446 वाहनों का चालान किया

रोशन कुमार 
गाजियाबाद। यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न, वायु प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नवत कार्यवाही की गयी|

(1)-  बिना हेलमेट के कारण कुल 86 वाहनों के चालान| 
(2)-  बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 48 वाहनों के चालान| 
(3)-  तीन सवारी के कुल 09 वाहनों के चालान| 
(4)-  काली फिल्म के  कुल 14 वाहनों के चालान| 
(5)-  हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न के कुल 08 वाहनों के चालान| 
(6) वायु प्रदूषण के कुल 36 वाहनों के चालान| 
        उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 446 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 62000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं  कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने के कारण कुल 03 व्यक्तियोँ के चालान किये गए जिनसे कुल 300 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37 आदि के) के संचालन के कारण कुल 15 वाहन को सीज किया।

इंडियन एयरफोर्स के पदों पर आवेदन शुरू हुआ

इंडियन एयरफोर्स के पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स  (एआईएफ)ने विभिन्न पोस्टों की भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इन पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी शुल्क नही देना है। आवेदन करने से पहले जारी की गई अधिसूचना जरूर पढे। नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण तारीख-
आरंभ तिथि: 19/02/2021
अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन की तिथि से 30 दिन
पदों का नाम, कुल पद व शैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 61, योग्यता। उत्तीर्ण 10 वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से। या इसके समतुल्य है।
हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस 49 योग्यता। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण।
मेस स्टाफ 47, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।एलडीसी 11, योग्यता। अंग्रेजी में टाइपराइटर स्पीड 30 के साथ 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की। / कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35
क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट 02, योग्यताः हिंदी में टाइपराइटर स्पीड 25 डब्ल्यूपीएम के साथ 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण। / 30 कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग मे
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 04, योग्यताः 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास व अंग्रेजी में डिक्टेशन 80 डब्ल्यूपीएम के साथ या कंप्यूटर पर 50 डब्ल्यूपीएम।
स्टोर (अधीक्षक) 03, योग्यता। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री उत्तीर्ण।
स्टोर कीपर 03, योग्यताः एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की।
लॉन्ड्रीमैन 09, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
अयाह / वार्ड सहायक (महिला) 01, योग्यता। उत्तीर्ण 10 वीं (हाईस्कूल) परीक्षा फॉर्म एक मान्यता प्राप्त बोर्ड।
कारपेंटर 03, योग्यता। संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
पेंटर 04, योग्यता। संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
वल्केनाइज़र 02, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
सिविल एमई ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 07, योग्यता। 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा के साथ वैध नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग का ज्ञान।
कैटरिंग में डिप्लोमा के साथ कुक (ऑर्डिनरी ग्रेड 38) 10 वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण की।
फायरमैन 08, योग्यता। 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा अग्नि और ऊँचाई में प्रशिक्षण के साथ। 165 सीएमएस 
कुल पद- 231
छाती। 81.5 सीएमएस ।
वजन। 50 किलो।
 

कांग्रेस की महापंचायत, सभास्थल हुआ हाऊसफुल

किसान महापंचायत-सभास्थल हुआ हाऊसफुल
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में जनपद के गांव बघरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की महापंचायत में सभास्थल पूरी तरह से हाउसफुल हो चुका है। सभास्थल पर लगी कुर्सियों को किनारे करते हुए लोग जमीन पर ही अपना स्थान तलाश कर बैठ गए हैं। जिन लोगों को सभास्थल पर जगह नहीं मिली है। वह महापंचायत स्थल के आस-पास की दुकानों व मकानों की छतों पर चढ़ गए हैं। भीड़ के हालात इस कदर जा पहुंचे हैं। कि आसपास के पेड़ों पर भी लोगों ने अपनी जगह तलाशते हुए डेरा जमा लिया है। महापंचायत स्थल के बाहर पूरी तरह से मेले जैसा माहौल बना रहा है। लोग लगातार महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव बधरा में आयोजित की जा रही कांग्रेस की महापंचायत ने अभी तक कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई सभाओं में पूर्व के भीड के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। जिस तरह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। उससे लग रहा है। कि अब लोगों को महापंचायत स्थल के बाहर से ही खड़े होकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व अन्य नेताओं के विचारों को सुनना पड़ेगा।

गुरनाम की अपील से बीजेपी नेताओं की बढ़ीं मुश्किलें

गुरनाम सिंह चढूनी की इस अपील से बीजेपी नेताओं की बढीं मुश्किलें, अब भाजपा नेता जहाँ जायेंगे वहां होगा उनका विरोध
 राणा ओबराय
फतेहाबाद। टोहाना की अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन ने किसान महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने शिरकत की। महापंचायत में आसपास के गांवों से भारी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लंबे समय से दिल्ली में धरना जमाए बैठे हुए हैं। 
मगर केंद्र सरकार आंदोलन को खत्म करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। सरकार किसानों पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। जबकि अंबानी-अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को एकजुट होकर भाजपा-जजपा के लोगों को गांव में कार्यक्रम करने से रोकना होगा और उनका जमकर विरोध करना चाहिए। 
गुरनाम सिंह ने कहा कि यह आंदोलन धर्म युद्ध का रूप ले चुका है। जिसमें जो भी व्यक्ति इस समय आपके साथ खड़ा रहेगा, आने वाले समय में चुनाव में भी उसी का साथ देना चाहिए। आने वाले समय में किसान आंदोलन के लिए पश्चिम बंगाल में भी लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि लोगों को इस 'देशद्रोही पार्टी' भाजपा के बारे में जागरूक किया जा सके। 
पत्रकारों ने उचाना में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पार्टी कार्यालय पर किसानों द्वारा ताला लगाने के बारे में पूछा तो गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि इन लोगों ने चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट लिया था। जबकि अब भाजपा की गोदी में जाकर बैठ गए हैं। इस कठिन घड़ी में भी किसानों का साथ नहीं दे रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों के दफ्तर ही नहीं उनके घरों पर भी ताले लगाने चाहिए। 
नरवाना रेस्ट हाउस में बलराज कुंडू से मुलाकात पर चढ़ूनी ने कहा कि किसानों के आंदोलन को फाड़ने के लिए भाजपा जाति-पाति का जहर घोलते हुए जाट समुदाय को आंदोलन से अलग करने की मुहिम चला रही है। जिससे बचने की रणनीति बनाई गई है। 
किसानों की महापंचायत में हुड्डा सरकार में कृषि मंत्री रहे टोहाना के पूर्व विधायक परमवीर सिंह भी शामिल हुए। वह मंच के बजाय किसानों के बीच पंडाल में ही बैठे। उनसे मिलने चढूनी मंच से नीचे उतरकर आए और इस आंदोलन में समर्थन देने के लिए उनका आभार जताया। पूर्व कृषि मंत्री ने भी हाथ जोड़कर चढूनी का अभिवादन किया और इस संघर्ष में हमेशा उनका साथ देने का विश्वास दिलाया।

बरेली: पुलिस-प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

संदीप मिश्र 
बरेली। प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अपराधों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा समुचित कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ता उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहे। शनिवार को अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।बार अध्यक्ष घनश्याम शर्मा एडवोकेट ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिवक्ता के साथ गंभीर घटनाएं हुई हैं। कई तरह के अपराध हो चुके हैं और अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है।

मुख्यमंत्री कर रहे अन्नदाताओं का अपमान: अखिलेश

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में सपा सदस्यों को लेकर दिये गये बयान को झूठा करार देते हुये कहा कि सपा सरकार के काम का श्रेय खुद लेने वाले योगी को बताना चाहिये कि उन्होने अब तक कितने थर्मल 660 सुपर क्रिटिकल प्लांट लगाये हैं। अखिलेश यादव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि सदन के पटल पर योगी की भाषा पर किसी को भी ऐतराज हो सकता है। वह सपा सदस्यों को कहते है कि चोरों को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती, वे रात के अंधेरे में लूट करते है। वह योगी से पूछना चाहते हैं कि सपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में थर्मल सुपर क्रिटिकल प्लांट लगाये थे। वह बतायें कि उन्होने अपनी सरकार में कितने ऐसे संयंत्रों की स्थापना की। कितनी ट्रांसमिशन लाइन बिछायी और कितने सब स्टेशन बनाये।

मंदिर निर्माण के लिये 11 लाख रूपये का दान दिया

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नेत्री तथा पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये 11 लाख रूपये का दान दिया और कार सेवकों पर गोली चलाये जाने की घटना को दुखद बताया। अवध प्रांत के प्रचारक कौशल शुक्रवार की शाम अपर्णा के आवास पर आये और मंदिर निर्माण के लिये दान देने की अपील की। अपर्णा ने 11 लाख रूपये का चेक सौंपा।उन्होंनें अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते कार सेवकों पर गोली चलाये जाने की घटना को दुखद बताया और कहा कि उस समय जो हालात रहे होंगे उस पर वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...