शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

दुर्घटना: खाई में सूमों गिरी, 2 की मौत 6 घायल

श्रीराम मौर्य 
नई दिल्ली/देहरादून। दिल्ली से द्वाराहाट जा रही एक टाटा सूमो गोल्ड रामनगर भतरौजखान मार्ग पर मछोड़ से करीब दो किमी पहले चौड़ीघट्टी निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीबी 3445 सुबह करीब 5.30 बजे चौड़ीघट्टी व मछोड़ के बीच में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तारादत्त भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट उम्र 51 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट व शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि किरन भट्ट पत्नी प्रमोद भट्ट उम्र 33 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, प्रमोद भट्ट पुत्र बंशीधर भट्ट उम्र 37 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, करन भट्ट पुत्र प्रमोद भट्ट उम्र 5 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, लक्ष्मी बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष दुर्घटना मैं घायल हुए हैं, जिन्हें थानाध्यक्ष भतरोजखान व उनकी टीम द्वारा ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान ले जाया गया। जहां से उन्हें रानीखेत रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद भट्ट व उनका परिवार पूजा कार्यक्रम के लिए दिल्ली से द्वाराहाट जा रहे थे, जानकारी के अनुसार वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे को उखाड़ते हुवे वाहन 20 मीटर गहरी खाई मैं जा गिरा, घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है।

पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप

पंकज कपूर 
कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लाक के सुदूरवर्ती पटवारी क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नही बल्कि स्वयं बेटियां ही हैं। इनमें से एक बालिग है और शेष 4 नाबालिग। सबसे बडी बहन ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जबकि 4 छोटी बहनों का मानसिक शोषण किया जा रहा था। कल शाम महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी उन्हें लेकर कालाढूंगी पुलिस थाने पहुंचीं। हालांकि घटना स्थल पटवारी पुलिस के कार्य क्षेत्र में आता है। पुलिस ने पांचों बेटियों के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। प्रताडना से तंग आकर गुरूवार की सभी बहनें घर से भाग निकलीं। रात जंगल में बिताने के बाद वे कल कालाढूंगी पहुंचीं। और यहां से अमिता लोहनी के साथ थाने पहुंचीं।लडकियों ने बताया कि उन्होंने पिता की शिकायत अपनी मां से भी की थी, लेकिन उसने भी पिता से कुछ नहीं कहा।

थाईलैंड के पीएम ओचा ने जीत लिया विश्वासमत

बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने शनिवार को संसद में विश्वासमत जीत लिया। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार अर्थव्यवस्था को सही तरीके से संभाल नहीं पाई, कोविड-19 टीकाकरण में गड़बड़ी हुई, मानवाधिकारों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के मामले बढ़े हैं। प्रधानमंत्री के अलावा नौ अन्य मंत्री भी विश्वासमत जीतने में कामयाब रहे।जुलाई 2019 में सत्ता में आने के बाद से यह दूसरी बार है जब प्रयुत के नेतृत्व वाली सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा। पिछले साल फरवरी में प्रयुत और पांच अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने निचले सदन में आसानी से विश्वासमत जीत लिया था। विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव में उनकी सरकार की, पुलिस अधिकारियों को खुली छूट देने और सोशल मीडिया पर सरकार के आलोचकों की आवाज को दबाने के लिए साइबर यूनिट की स्थापना समेत अन्य शिकायतों को लेकर आलोचना की गयी।  प्रयुत पर सबसे गंभीर आरोप यह लगे थे कि उन्होंने विरोध या आलोचना से बचने के लिए राजशाही का इस्तेमाल कर समाज में विभाजन की खाई को बढ़ाने का काम किया।

मिलकर काम करने से ही मिलेगी सफलता: पीएम

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने पड़ चुके कानूनों को निरस्त करने और कारोबार के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों का एकजुटता के साथ काम करना जरूरी है। मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि तिलहन जैसे उत्पादों की पैदावार बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि खाद्य तेल आदि के आयात पर निर्भरता कम हो। उन्होंने कहा, ”किसानों को दिशा देकर ही इसे हासिल किया जा सकता है।” उन्होंने क​हा कि खाद्य वस्तुओं के आयात खर्च होने वाला धन किसानों के खाते में तो जा ही सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियों से किसानों को उत्पादकता बढ़ाने और खाद्य आयात घटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को पूंजी और प्रौद्योगिकी प्रदान करने के लिए सुधार जरूरी हैं। मोदी ने लोगों पर नियम कायदों के अनुपालन का बोझ कम करने की आवश्यकता भी जतायी।

बरेली में मासूम भाई-बहन को टैंकर ने रौंदा, मौत

संदीप मिश्र 
बरेली। आवंला-भमोरा हाईवे की ओर जा रहे एक टैंकर ने गोद में भाई को खिला रही बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगो ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। सीओ और तहसीलदार ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला थाना क्षेत्र के गांव पथरा का है। यहां रहने वाले मुनीष ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी प्रियांशी (10) अपने भाई दक्ष (2) को गोद में खिला रही थी। पथरा गांव आवंला-भमोरा के बीच है। रास्ता गांव से होकर जाती है। गांव से होता हुआ एक टैंकर हाईवे की तरफ जा रहा था। टैंकर ने प्रियांशी और दक्ष को कुचल दिया और फरार हो गया। घटना लोगों ने देखी तो चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति होने के कारण चालक वाहन समेत फरार हो गया। बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही मुनीष के घर कोहराम मच गया। उनकी पत्नी बेहोश हो गई। लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।

अरुणाचल-मिजोरम के स्थापना दिवस पर बधाई दीं

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की जनता को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अरुणाचल प्रदेश की जनता को उनके राज्य स्थापना दिवस के खास मौके पर बधाई। यहां के लोग अपनी संस्कृति, साहस और देश के विकास का लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। मैं अरुणाचल प्रदेश के प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूने की कामना करता हूं।”प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मिजाेरम में मेरी बहनों और भाइयों को उनके राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। महान मिजो संस्कृति पर पूरे देश को गर्व है। मिजोरम के लोग प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के लिए अपनी दयालुता और प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। राज्य की निरंतर वृद्धि के लिए मेरी प्रार्थना है।” उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम दोनों राज्यों की 1987 में आज के दिन स्थापना हुई थी।

पेट्रोल-डीजल के दामों में 12वें दिन भी लगी आग

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी का रुख लगातार 12वें दिन भी बना रहा। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर 90.58 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 37 पैसे चढ़कर 80.97 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 39 पैसे और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...