मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कासगंज सिपाही हत्याकांड केस में 2 और अरेस्ट

कासगंज सिपाही हत्याकांड मामले में दो और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरार मोती सिंह के मामा के लड़के गुड्डू और गिरफ्तार नवाब सिंह के पिता रामेस्वर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिढपुरा इलाके में नौ फरवरी की शाम अवैध रुप से शराब बनाने की सूचना पर नगला धीमर गांव में गये दरोगा और कांस्टेबल पर शराब माफियाओं ने हमला कर सिपाही देवेंद्र कुमार कुर्की की हत्या कर दी थी। घटना में उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये थे। घटना के बाद पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी का भाई एलकार सिंह अगले दिन तड़के काली नदी के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था।
इस मामले में कासगंज पुलिस ने कटरी में कॉम्बिंग के दौरान सिपाही देवेन्द्र की हत्या के मुख्य आरोपी मोती सिंह के मामा के लड़के गुड्डू और गिरफ्तार नवाब सिंह के पिता रामेस्वर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोती सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। मुख्य आरोपी मोती पर एडीजी जोन आगरा ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस मोती सिंह की मां समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

फरवरी में चौथी बार 10 हजार से कम नए मामले

कोरोना वायरस। फरवरी में चौथी बार 10 हजार से कम नए मामले
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए। वहीं, इस महीने में 10वीं बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 81 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,813 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,33,025 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।
देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है। अभी कुल 1,36,872 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 15 फरवरी तक 20,73,32,298 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 6,15,664 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया था।

हादसा: 1 परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की मौत

औरैया। सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार की मौत
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार कंटेनर में पीछे से टकराने के बाद पलट गयी जिससे उसमें सवार दंपत्ति और उनकी पुत्री के अलावा एक अन्य की मौत हो गयी जबकि कार चला रहा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे आगरा जिले के बल्केश्वर मुहाल निवासी राज कुमार अपने परिजनों के साथ पुत्री के लिए लड़का देखने कानपुर जा रहे थे। उनकी कार नेशनल हाइवे पर करमपुर फतेहपुर के निकट पहुंची कि तभी एक कंटेनर से पीछे से टकराकर पलट गयी। कार की भिडंत इतनी भीषण थी। कि उसमें सवार राजकुमार (53), पत्नी भावना (50), पुत्री दीक्षा (27) और साले महावीर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि कार चला रहा पुत्र रचित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद राजमार्ग में यातायात कुछ देर के लिये बाधित हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

सुरंग में 2 शव और मिलें, मृतकों की संख्या 58 हुई

तपोवन सुरंग से दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 58 
पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड की आपदा प्रभावित तपोवन सुरंग से मंगलवार को दो शव और बरामद किए गए। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। शवों को रखने के लिए तपोवन में बनाए गए अस्थाई मुर्दाघर में तैनात एक अधिकारी ने भाषा को बताया कि सुरंग से एक शव आधी रात के कुछ देर बाद जबकि दूसरा रात दो बजे बरामद हुआ। मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं।
सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे।
निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। आपदाग्रस्त क्षेत्र से अब तक कुल 58 शव बरामद किए गए हैं। जबकि 146 लोग अब भी लापता हैं।

दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों ने किया विस्फोट

दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों ने किया विस्फोट, धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोट से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिजबेहारा के पजलपोरा में आतंकवादियों ने एक टिपर के ऊपर विस्फोटक लगा रखा था। विस्फोट की गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी और आसपास रखे बहुत से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। विस्फोट से इलाके में अफरातफरी मच गयी और करीब डेढ़ घंटे तक यातायात अवरूद्ध रहा। सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तथा आवश्यक तहकीकात कर रही है। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने जम्मू में बस स्टैंड के पास साढ़े छह किलोग्राम वजनी विस्फोटक बरामद कर एक बड़ा हमला टाल दिया था।

राजा सुहेलदेव के स्मारक का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने राजा सुहेलदेव के स्मारक का किया शिलान्यास
संदीप मिश्रा 
बहराइच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन महाराजा सुहेलदेव के स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला रखी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कार्यक्रम स्‍थल चित्तौरा, बहराइच में मौजूद थे। यह कार्यक्रम महाराजा सुह‍ेलदेव की जयंती के उपलक्ष्‍य में उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में आयोजित किया गया था।
इस पूरी परियोजना में महाराजा सुहेलदेव की एक अश्‍वारोही प्रतिमा की स्थापना करना और एक कैफेटेरिया, अतिथि गृह तथा बच्चों के पार्क जैसी विभिन्न पर्यटन सुविधाओं का विकास करना शामिल है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय, बहराइच का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर महाराजा सुहेलदेव पर रचित एक गीत सुनाया गया और एक वृत्त चित्र भी दिखाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रदेश वासियों को सुविधायें दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बहराइच में कुछ दिन पहले सुहेलदेव की जाति को लेकर उठे उस विवाद को भी ये कहकर विराम लगा दिया कि सुहेलदेव किसी एक जाति के नहीं थे। सभी जातियों को को राजा सुहेलदेव पर गर्व करने की ज़रूरत है। सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव को लेकर कई कदम उठाए हैं। इससे पहले फरवरी 2016 में तत्कालीन भाजपा प्रमुख अमित शाह ने भारत-नेपाल सीमा के पास बहराइच जिले में सुहेलदेव की एक प्रतिमा का अनावरण और उन पर एक पुस्तक का लोकार्पण किया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने महाराजा सुहेलदेव की याद में एक विशेष टिकट जारी किया था। और एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुहेलदेव एक्सप्रेस भी चलायी थी। यह ट्रेन पूर्वांचल के गाजीपुर से लेकर दिल्ली के आनंद विहार तक चलाई गयी थी।

लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मिलीं

6 दिन से लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मिली
 आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। छह दिन से लापता ऑटो चालक की सिर कटी लाश मंगलवार सुबह हाइवे किनारे एक झाड़ी में मिली। जिसको कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। लोगों की सूचना पर पुलिस ने शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया तो उनके होश उड़ गए और चीख चीख कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मसले को गंभीरता से लेती तो आज यह सब नहीं होता। सदर कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी नगर निवासी वीरपाल पुत्र राम विलास (25) बीती 10 फरवरी से लापता था। जिसकी गुमशुदगी 12 फरवरी को परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। परिजनों का आरोप है। कि पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया मृतक वीरपाल जिले के थाना नीमगांव क्षेत्र के सुजौलापुर का रहने वाला था। और यहां लाहौरी नगर में ससुराल में रहता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...