हरियाणा पुलिस के दो मुंशी समेत 18 आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
राणा ओबराय
चंडीगढ़। फर्जी पासपोर्ट बनाने के एक मामले में पुलिस ने अब तक 70 फर्जी पासपोर्ट बनने का खुलासा किया है। इनकी संख्या जांच में और भी ज्यादा हो सकती है। इस मामले में डीएसपी सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में जांच कर रही टीम अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसमें टोहाना थाने के दो मुंशी नरेश कुमार, बलजीत, टोहाना डाकघर का पोस्टमैन व पासपोर्ट बनाने का काम करने वाले अनिल भाटिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। अनिल भाटिया ने पुलिस के सामने कई राज खोले थे। जिसके बाद पुलिस अब तक 18 लोगों ट्रेस आउट कर चुकी है। इस गिरोह का मास्टर माइंड दिल्ली का मोनू बताया गया है। जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पासपोर्ट विभाग के अधिकारी सुखदेव, अनिल छपरा, अमरीक सिंह भी आरोपियों में शामिल है।
अब तक हुई गिरफ्तारियों में पंजाब व कलकत्ता के लोग भी शामिल हैं। इस गिरोह ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व बांग्लादेशी लोगों के पासपोर्ट बना दिए थे। इस मामले में खास बात यह है। कि एक बांग्लादेशी का टोहाना का एड्रेस दिखाया गया है।