एटा में पत्रकार हित की मागों को लेकर सौपा ज्ञापन
एटा। देश में पत्रकारों की तरह तरह से हो रही अनदेखी, उत्पीड़न और फर्जी मुकदमों को लेकर शनिवार को एटा के पत्रकारों ने बबलू चक्रबर्ती के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री के नाम प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग को एटा भाजपा कार्यालय पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में दैनिक जागरण से प्रवेश दीक्षित, सूरज सक्सेना, शहीदी दरिया से दिनेश चंद्र शर्मा, अमर उजाला से विपिन यादव, राहुल वर्मा, सोनी प्रतिहार, पीएस राजपूत और इसत्याक अहमद थे।
नीरज जैन