शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

डीएम-एसपी समेत कई अधिकारियों ने लगवाया टीका

सीतापुर। जिला महिला चिकित्सालय में डीएम और एसपी सहित तमाम आला अफसरों को जमावड़ा लगा।इन सभी अधिकारियों ने स्वेच्छा से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया और आमजन से भी अपनी बारी आने पर टीका लगवाने की अपील की। टीका लगवाने के बाद सभी आधा घंटा तक अवलोकन कक्ष में रूके। 
कोरोना से बचाव के टीके को लेकर अब न तो किसी भ्रम में पड़ने की जरूरत है और न ही घबराने की, अब जरूरत है तो सिर्फ आगे आने की और कोविड से बचाव की वैक्सीन लगवाने की।  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने टीका लगवाने के बाद कहा कि आज मैंने कोविड की वैक्सीन लगवाई है। मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। मैं राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों से अपील करूगां कि वह भी यह वैक्सीन लगवाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं! उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयार किया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने अपने अनुभव से कहा कि उन्हें जब टीका लगाया गया तो कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगवाना बहुत ही आसान है। खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर हर किसी को अपने संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने टीका लगवाने के बाद टीकाकरण को हर व्यक्ति के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी तरह साइड इफेक्ट नहीं हुआ। जिन लोगों ने पूर्व में टीका लगवाया है। उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं हुई है। वैक्सीन के बाद सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ है। इससे साफ स्पष्ट है। कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने अन्य लोगों से भी उत्साह के बिना किसी झिझक के टीका लगवाने की अपील की, उन्होंने बताया वैक्सीन लेने से किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी। समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस मौके पर दोनों एडीएम, दोनों एएसपी सहित एसडीएम, सीओ व तहसीलदारों ने भी कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई।
मानक के अनुरूप पूरी हुई औपचारिकताएं।
टीकाकरण से पहले डीएम व एसपी सहित अन्य सभी अधिकारियों द्वारा पंजीकरण, पहचान पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गई। इसके बाद अधिकारियों ने कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। इन सभी अधिकारियों को अब 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा।

जिला पंचायत चुनाव, 2021 में पद तुलनात्मक

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। ज़िला पंचायत अध्यक्ष - 2015 में पदों की  संख्या 75 व 2021 में भी पदों की संख्या रहेगी 75
ज़िला पंचायत सदस्य 2015 में पदों की संख्या थी 3120 , 2021 में 69 वार्ड घटे 3051 पदों के लिए होगा निर्वाचन, क्षेत्र पंचायत प्रमुख 2015 में पदों की संख्या थी 821 , 2021 में 5 विकास खंड बढे , 826 पदों के लिए होगा निर्वाचन, क्षेत्र पंचायत सदस्य 2015 में पदों की संख्या थी 77801 , 2021 में 1946 वार्ड घटे 77855 पदों के लिए होगा निर्वाचन, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 2015 में पदों की संख्या थी 55074 , 2021 में 880 ग्राम पंचायत हुई कम, 58194 पदों के लिए होगा निर्वाचन, ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 2015 में पदों की संख्या थी 744588 , 2021 में 12745 वार्ड घटे , 731813 पदों के लिए होगा निर्वाचन। 
निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह, वर्ष 2021 में पुनर्गठन के उपरान्त कुल 75 जनपद , 826 विकास खंड एवं 58194 ग्राम पंचायतें, पुनर्गठन के पश्चात 6059510 की आबादी ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में गई। ग्राम प्रधान के पदों के लिए प्रदेश में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या है। कुल 58194
अनुसूचित जनजातियों की स्त्रियों के लिए 131 सीट , अनुसूचित जनजातियों के लिए 199 , अनुसूचित जातियों की स्त्रियों के लिए 4288 ,अनुसूचित जातियों के लिए 77587 , पिछड़े वर्ग की स्त्रियों के लिए 5501 पिछड़े वर्ग के लिए 10211 सीटे हुई आरक्षित, अनारक्षित स्त्रियों के लिए 9739 व अनारक्षित 20368 सीटें रहेगी।
अनुसूचित जाति के लिए 22 जिले आरक्षित, अनुसूचित जाति 6 महिला 16 पुरुष के लिए आरक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद आरक्षित, ओबीसी महिला 7 और पुरुष के 13 पद लिए आरक्षित, महिलाओं के लिए 12 पद आरक्षित, 27 जिलों में अनारक्षित व्यवस्था लागू, 15 मार्च 2021 तक पूरी होगी आरक्षण की व्यवस्था।
 ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित,113 महिला,223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार 5 पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए। ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट,15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए। 
कुल 58194 ग्राम पंचायतों में प्रधान के लिए महिलाओं के लिए 19659 पद आरक्षित हैं। जो कि कुल ग्राम पंचायतों का 33.78 फीसदी है।अनुसूचित जाति स्त्री के खाते में आरक्षित! लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई, बागपत, शामली, अनुसूचित जाति में कानपुर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, खीरी, रायबरेली मिर्जापुर... महिलाओं के लिए 12 जिले आरक्षित हुए! कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी,मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर और सोनभद्र स्त्री के लिए आरक्षित, 27 जिले सामान्य के लिए घोषित किए गए, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज,;गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या!
ओबीसी स्त्री आरक्षण की सूची जारी, संभल, हापुड़,एटा, बरेली,/कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं ओबीसी स्त्री के लिए आरक्षित, ओबीसी की भी आरक्षण लिस्ट जारी आजमगढ़,बलिया,इटावा,फर्रूखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।

चौपाल लगाकर किसानों को लुभाएगी कांग्रेस पार्टी

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जहां एक तरह प्रियंका गांधी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभाएं करके किसानों को कांग्रेस की तरफ लाने में लगी है। वहीं प्रदेश संगठन की तरफ से भी सभी जिलों के लिए प्रोग्राम जारी कर दिया गया। जिसमें संगठन द्वारा हर तहसील पर किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जय जवान जय किसान नारे के साथ किसानों और आमजन को कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस द्वारा सरकार के दौरान किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे, वहीं पार्टी की योजनाओं के बारे में भी बताएंगे। कृषि कानून के विरोध में उठी किसानों की आवाज को अब कांग्रेस भी शांत होने देना नहीं चाहती, वहीं इस किसान आंदोलन के जरिए यूपी में अपनी खोई हुई जमीन पाने की कोशिश में जुटी है। इसी के चलते पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी लगातार किसानों पक्ष में न सिर्फ बयान दे रही है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान रैलियों को भी संबोधित कर रही है। उनकी सहारनपुर रैली ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। वहीं किसानों से सीधा जुड़ने के लिए अब पार्टी ने हर जिले में संगठन को तहसील स्तर पर किसान चौपाल लगाने के आदेश दिए है। संगठन हर तहसील के एक गांव को चुनेगा और उसमें किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय में किसान के लिए लाई गयी योजनाओं से अवगत कराएंगे।

सेरेमनी का आयोजन, स्वच्छ अभियान में सम्मान

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आईटी संस्थान मोहन नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत चोमू वर्सेस चैम्पियन के मद्देनजर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर, अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे व प्रमोद कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। तदुपरांत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नगर निगम का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ कोरोना काल में सहयोग करने वाले प्रमुख व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया गया। शहर को प्रदेश में इस बार अव्वल रैंकिंग लाने के लिए नंबर-1 पर लाना है। देश में शहर को टॉप टेन की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्लान किया गया है। इसी योजना पर नगर निगम कार्य कर रहा है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए निगम द्वारा सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं। अभियान में सहयोग करने के लिए सीएसआर के अंतर्गत शहर में योगदान देने वाले बड़े प्रतिष्ठान टाटा, बैल, कमला गैस एजेंसी, अमृत फूड, फेरो लाइट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कि गया। इसके अलावा एनजीओ राज इंस्टीट्यूट, एक नई राह, जीवन ज्योति, राघव, पूर्णिमा स्वयं अंकुश के अतिरिक्त तुषार होटल, फॉरर्चून होटल, रेडिसन ब्लू, होटल कंट्री इन, होटल गोल्डन टयूलिप, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, ईएसआई यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट, यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट नेहरू नगर को कोविड-19 व स्वच्छता में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। सरकारी कार्यालय को सफाई में परिपूर्ण होने पर एलआईसी कार्यालय राजेंद्र नगर, कलेक्ट्रेट, नगर निगम जोनल कार्यालय सेक्टर-10 वसुंधरा, आयकर भवन वैशाली, जीडीए ऑफिस नवयुग मार्केट से आए प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, उत्तम गल्र्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर को नगर निगम का सहयोग करने तथा अपने स्कूल में विद्यार्थियों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल गॉड प्लाजा मार्केट एसोसिएशन शालीमार गार्डन, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर, रमते राम रोड व्यापार मंडल, तुराब नगर व्यापार मंडल, गोल मार्केट व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए राजनगर, कविनगर, विजय नगर, न्यू आर्य नगर, नंदग्राम राधा कुंज व प्रताप विहार के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम द्वारा चलाए गए चोमू वर्सेस चैम्पियन अभियान के तहत विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।जिन्होंने अपने स्टडी रूम को साफ कर निबंध, राइटिंग कंपटीशन व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा प्रमाण पत्र, प्लांट के साथ-साथ धनराशि रूप में भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें डीपीएस इंदिरापुरम, सेंट टैरेसा, नेशनल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, डीपीएस साहिबाबाद, सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, सैंट मैरी स्कूल गाजियाबाद हैं।पोस्टर पेंटिंग के तहत जेएल नेहरू नगर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, विद्या भारती सूर्य नगर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज सिहानी, मदर्स सेनेटरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, कार्तिक नेहरू नगर, शिवांगी पुंडीर प्रताप विहार, जूही चौधरी वसुंधरा, कृतिका शर्मा संजय नगर, कृष्णा डीपीएस प्रिंसिपल, गर्वमेंट स्कूल झंडापुर मयंक चौधरी, एनएस गौतम आदि को सम्मानित किया गया।वॉलंटिसर संगठन के अंतर्गत विशाल, महिपाल, श्वेता, दामिनी गुप्ता, इंडिया पोलूशन कंट्रोल एसोसिएशन को सोशल मीडिया व अन्य कार्य हेतु सहयोग करने पर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में एक नई राह पगडंडियां फाउंडेशन को उसके सामाजिक और सेल्फ हेल्प समूह के लिए किये गए प्रयासों को लेकर अध्यक्ष शालू पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगीत शिक्षा केंद्र वसुंधरा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, शहीद मैमोरियल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड देहरादून समिति वैशाली, एम.के. एक्सपोट्र्स, सीई हार्डवेयर क्यारी, इनोवेशन विंटेक गाजियाबाद फ्रिक्शन प्रोडक्ट को भी पुरस्कृत किया गया। स्टार्ट अप के लिए प्रेम लाइट इंडस्ट्रीज इन्फ्यूज, सिस्टम एम.एस. बेन फैमिली फूड, हाईटेक प्रशिक्षण टूल्स, न्यू अविष्कार आदि को पुरस्कृत किया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने अपने वक्तव्य में गाजियाबाद को गजब गाजियाबाद कहकर शहर के नागरिकों को उत्साहित व प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील डागर ने म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  देशराज सिंह, मनोज प्रभात, एई अनिल त्यागी, देवी सिंह, श्याम सिंह, संजय गंगवार, योगेश कुमार, पूजा सिंह, कपिल सिंह, जीव सिन्हा, आईटी  ऑफिसर  मुबारक, जोनल प्रभारी सुनील राय, शिव कुमार गौतम, सुधीर शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी जेपी सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

डॉक्टर विभा ने डीएम के रूप में कार्यभार गृहण किया

पंकज कुमार 
एटा। अपर स्थानिक आयुक्त उ.प्र नई दिल्ली से स्थानांतरित होकर आईं डॉ. विभा चहल ने शनिवार को अपरान्ह में जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी एटा के रूप में कार्यभार गृहण किया। डॉ. विभा चहल इससे पूर्व विशेष सचिव एपीसी उ.प्र, ओएसडी नोएडा ऑथरिटी, उप जिलाधिकारी सहारनपुर आदि पदों पर रह चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।तदोपरान्त कोषागार कार्यालय, कलक्ट्रेट स्थित स्थानीय निकाय अनुभाग, शस्त्र अनुभाग सहित अन्य विभिन्न पटलों पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से वार्ता की। 
नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने पर उनका फोकस करेगा। जनपद की महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों आदि की स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से जिले के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर सीडीओ अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

चुनावों को लेकर हरियाणा सरकार ने की घोषणा

राणा ओबराय   
चंडीगढ। हरियाणा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। अब पंचायती विभाग की तरफ से 23 फरवरी को खत्म हो रहे सरपंचों, पंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल को लेकर नोटिस जारी किया गया है। सरपंचों के कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक नियुक्त करने के आदेश दिये हैं। प्रदेश में पंचायती चुनावों की सुगबुाहट तेज है, लेकिन बजट सत्र और किसान आंदोलन के बीच पंचायती चुनाव देरी से होने संभव है। हरियाणा में 200 नई पंचायतों के आने की भी तैयारी की जा रही है। इन पंचायतों की वार्डबंदी, वोटों के आकंलन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। पंचायती चुनाव में इस बार महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण और बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया गया है।ऐसे में दोबारा से सरपंचों के लिए ड्रा निकालने की भी योजना तैयार की जा रही है। अप्रैल में गर्मी अपने चरम पर होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गर्मी के बीच पंचायती चुनाव को लेकर माहौल गरमाएगा। गौरतलब है कि इस बार 22 जिला परिषद, 6205 पंचायत और 142 ब्लाक समिति के चुनाव होने हैं। इसके बाद चुनाव परिणाम के बाद 24 फरवरी, 2016 को चुने हुए प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया था। इसी को कार्यकाल की शुरुआत माना गया है। गौरतलब है कि 24 फरवरी, 2021 को पांच साल का समय पूरा हो रहा। संविधान और पंचायती राज एक्ट के अनुसार, पांच साल पूरे होने से पहले ही अगले चुनाव होने चाहिए। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला विकास एवं पंचायती विभाग कार्यालय को जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंच तथा पंचों के चुनाव चिन्हों की सूची भेज दी है।जिला परिषद के 42, ब्लॉक समिति के 30, सरपंच के 30 और पंच के 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। कौन सा गांव महिला के लिए आरक्षित होगा और कौन सा गांव पुरुषों के लिए होगा, यह अभी तक भी फाइनल नहीं हो पाया है। जिला परिषद के होंगे यह 42 चुनाव चिन्ह....जिला परिषद के आजाद उम्मीद्वारों के लिए 30 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। इनमें गाड़ी, उगता सूरज, पतंग, रेडियो, जीप, केतली, फावड़ा व बेलचा, जग, वायुयान, रोड रोलर, टेबल पंखा, टैलीफोन, स्कूटर, पोत, हॉकी और गेंद, दो तलवार एक ढाल, मटका, अंगूठी, बल्ला, फ्रॉक, मोमबत्तियां, सीटी, ब्रुश, सेब, नाव, लेडी पर्स, गैस सिलेंडर, ईंट, गैस स्टोव, स्लेट कैमरा, गुब्बारा, मेज, गैस बत्ती, मोरपंख, कड़ाही, हारमोनियम, पीपल का पत्ता, रिक्शा, चकला बेलन, तोप, शंख शामिल हैं। इनमें से ही उम्मीद्वारों को चिन्ह बांटे जाएंगे। इसी तरह ब्लॉक समिति के भी 30 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।इन 30 चुनाव चिन्हों पर लड़ सकेंगे सरपंच चुनाव... सरपंच पद के चुनाव के लिए जो चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। उनमें साइकिल, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्तचालित पंप, सिलाई मशीन, ताला और चाबी, अनाज बरसाता किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, स्टूल, डमरू, लट्टू, वायलिन, नल, बस, कलम दवात, त्रिशूल, कुआं, मूली, छड़ी, गेहूं की बैल, पुल, केला, कैरमबोर्ड, पैंसिल, तलवार, इमली, अनार, तरकश शामिल हैं। इसी तरह पंच के लिए भी 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।

वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर पाए गए पॉजिटिव

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। दस दिन बाद इनमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद तीनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। तीनों डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें ऐहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानियां ने इस बात की पुष्टि की। डॉ. रजनीश पठानियां ने कहा कि हम वैक्सीन को संक्रमण से नहीं जोड़ सकते हैं। खुराक मिलने से पहले उन्हें संक्रमण हो सकता है। उन्होंने कहा कि दवा लगाने के बाद 3 से 4 महीने बाद एंटी बॉडी बनती है। वैक्सीन के असर या बेअसर होने का इससे कोई संबंध नहीं है।बताया गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक मिलने के बाद से डॉक्टर नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। माना जा रहा है कि इलाज के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए। डॉ. पठानिया ने बताया कि उनके संपर्क में आने वाले मरीजों की कोई जानकारी नहीं है।बता दें कि हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था। वैक्सीन पाने वाले पहले स्वास्थ्यकर्मी हरदीप सिंह थे, जबकि आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज दूसरे नंबर पर थे, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। राज्यभर में 27 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...