मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

करोड़ो के बेशकीमती रत्नों के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशोर 
महासमुन्द। बेशकीमती बहुमूल्य रत्नों के एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से कई प्रकार के करोड़ों रुपए की कीमती रत्न भी बरामद हुए हैं। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है तथा बहुमूल्य रत्नों की तस्करी में लिप्त था जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को विगत दिनो से सूचना मिल रही थी कि सरायपाली बसना व पिथौरा क्षेत्र में भारी मात्रा में रत्न का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दीगर राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हूुये समस्त थानाचौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व इस गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। मुखबिर से सूचना मिली कि बसना क्षेत्र के शहर में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न जैसे को रखा है एवं बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना बसना पुलिस की टीम को त्वरीत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका बसना के सराफा माॅर्केट के पास पहुचे जहाॅं एक संदिग्ध व्यक्ति काले बैग रखा हुआ सोहन सोनी ज्वेलर्स दुकान में खडा था जिसे पकडा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्दर सिंह चैहान पिता नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष सा0 वार्ड नं0 5 मोहल्ला खेड़ा चकबंदी के पास हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 का रहने वाले बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो काले बैग से अलग-अलग पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग मिला जिसकी मुल्य लगभग 1 करोड़ रूपयें है। विभिन्न प्रकार के रत्न कुल 2600 नग को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसना में अप धारा 102 जौ.फौ के तहत कार्यवाही गयी है। आरोपी से उक्त विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600 नग के बारे पूछताछ करने पर बताया कि यह रत्न वेनु गोपाल जेन्स जौहरीबाजार जयपुर, राजस्थान से लाकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ, ओडिशा राज्यों घुम-घुम कर ज्वेलरी दुकानों में बेचता है उक्त रत्नों का अपने पास किसी प्रकार का खरीदी बिक्री का एवं रत्न से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज नही होना बताया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि सिकन्दर भोई, नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर. श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, प्रविण शुक्ला, आर. छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, शैलेश ठाकुर, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, लाला राम कुर्रे के द्वारा की गई।

रायपुर में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी

रायपुर। राजधानी में इस वक़्त इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं। इस बार इनकम टैक्स टीम ने आरआर स्टील कॉरपोरेशन के संचालक संजय जैन, विमल जैन और विजय जैन के ठिकानो पर दबिश दी है। कारोबारियों के दफ्तर तेलघानी नाका और चौबे कॉलोनी स्थित के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है। वहीं इन कारोबारियों के कुछ और भी सेक्टर में काम हैं, वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंचने वाली है। आपको बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को भी इनकम टैक्स विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े कर्मियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी में आईटी टीम को कई बड़ी गड़बड़ियां मिली थी। बता दें इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वे कर कार्रवाई कर रहे हैं।

'मुझे हिंदुस्तानी मुस्लमान होने पर गर्व': गुलाम

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने राज्य सभा में आज अपने कार्यकाल के आखिरी दिन कहा कि मुझे हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व है। राज्य सभा में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद भावुक हो गए। वहीं थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुलाम नबी आजाद के विदाई भाषण में भावुक हो गए थे। गुलाम नबी आजाद ने कहा, मेरे कॉलेज में 14  अगस्त भी मनाया जाता था और 15 अगस्त भी।  14 अगस्त किसके लिए मनाया जाता था, आप जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे हिंदुस्तानी मुस्लमान होने पर गर्व है।  इस देश के मुस्लमान सबसे ज्यादा खुशनसीब हैं।

चार सांसदों की विदाई पर भावुक हुए प्रधानमंत्री

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 सांसदों की विदाई पर राज्य सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए और सांसदों की तारीफ। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद का किस्सा सुनाया, जब उन्होंने रोते हुए प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद का राज्य सभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। पीएम मोदी ने राज्य सभा में कहा, मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे। मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए काम करने का उनका अभियान हमेशा चलता रहेगा। वह हमेशा जो कुछ भी करते हैं, उनके मूल्यों में वह जुड़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा, गुलाम नबी आजाद जी, शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी और नादिर अहमद जी। मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया

अधिकारियों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राशन उपलब्धता व बचाव कार्य में गति लाने का अनुरोध किया

पंकज कपूर  

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने चमोली स्थित आपदा प्रभावित नीती घाटी का दौरा कर हादसे का शिकार हुए लोगों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने टनल में फंसे हुए व लापता लोगों के बारे में भी जानकारी हासिलकी। आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर प्रीतम सिंह ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा उनको हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों के साथ अपना मोबाईल नंबर भी साझा किया तथा आवश्यकता होने पर उनसे किसी भी समय सीधे सम्पर्क करने का अनुरोध किया। अपने दौरे के दौरान प्रीतम सिंह ने क्षतिग्रस्त ऋषि गंगा विद्युत् परियोजना, सुरंग तथा अन्य तबाह हो चुके निर्माणों का अवलोकन किया। प्रीतम सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि हम आपके दुःख व हुई हानि की पीड़ा को समझ सकते हैं। कांग्रेस इन विषम परिस्थितियों में चिकित्सा, मौलिक सुविधाओं सहित सहित हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर क्षण तत्पर है।

इस दौरान प्रीतम सिंह ने उन सभी जवानों का भी आभार प्रकट किया जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के जीवन की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों में किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस है | हमें विश्वास है कि जल्द ही हम सब मिलकर पुनः सामान्य जन जीवन की ओर लौट आएँगे।

बिहार कैबिनेट में विस्तार, 17 मंत्रियों ने शपथ ली

अविनाश श्रीवास्तव  

बिहार। नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है, भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन के साथ कुल 17 नेताओं ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली।

बिहार में सरकार बनने के बाद लंबे वक्त से कैबिनेट विस्तार का इंतजार था. भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली, शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली। शाहनवाज हुसैन के बाद श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. श्रवण कुमार को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।

ईओ के ऑफिस ना आने पर भड़के लोग, धरना

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर। मंगलवार को जनपद सहारनपुर स्थित कलियर नगर पंचायत की सैकड़ांे महिलाओं ने घेर कर ईओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि कलियर नगर पंचायत का ईओ यहां नहीं आता है। ईओ के न आने से नगरवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे नगर पंचायत विकास के मामले पिछड़ता जा रहा है। ईओ के नहीं आने से प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने ईओ पर आरोप लगाकर कहा कि सरकार द्वारा एक पॉलिसी बनाकर नगरवासियों के लिए 1200 शौचालय का बजट आया हुआ है। जिसका वितरण ईओ के नहीं आने से हो नहीं पा रहा है।

बता दें कि कलियर नगर पचायत में तैनात ईओ विनोद श्रेय का विवादित इतिहास रहा है। वे अपनी हठधर्मिता के चलते मशहूर हैं। बताया गया है कि ईओ विनोद श्रेय उत्तराखंड के थराली नगर पंचायत में तैनात रहते हुये अपनी हठधर्मिता के चलते ही सस्पेंड रह चुका है। इसी हठधर्मिता चलते कलियर नगर पंचायत में भी स्थानीय लोगांे का गुस्सा आज उनके खिलाफ फूट गया और ईओ के खिलाफ विरोध-प्रर्दशन कर नगर पंचायत से तत्काल हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलियर नगर पंचायत में सालों से तैनात ईओ विनोद श्रेय नगर पंचायत मंे नहीं आते हंै। जिससे नगर का विकास नहीं हो पा रहा है। जो पिछले एक वर्ष से पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं जरीना, हसीना, रंजीता, सुमन, राजो देवी, नर्गिस,जुल्फाना आदि ने बताया कि नगर पंचायत में ईओ के आने से लोगों के अंदर एक आस जगी थी कि अब नगर पंचायत में विकास की गति को बल मिलेगा पर उसके उल्टा हो गया और नगर पंचायत में विकास कार्यों का पहिया पृरी तरह ठप हो गया है। ईओ विनोद श्रेय महीनों-महीनों तक नगर पंचायत से गायब रहता है। जिससे नगर की जनता परेशान हो गई है। नगरवासियों को प्रमाण पत्र बनवाने में सालों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की पॉलिसी के तहत नगर पंचायत में 1200 शौचालय का बजट आया हुआ है। जो नगरवासियों को वितरण होना था। लेकिन ईओ के न आने के कारण यह बजट धूल फांक रहा है। और सरकार द्वारा दिया गया यह बजट तथा सरकार की पॉलिसी को यह ईओ पलीता लगा रहा है। नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं हो पा रही है। तमाम फाईलें अटकीं पड़ी हुई है। स्थानीय लोगो ने साफ ने कहा कि यदि सरकार द्वारा नगर पंचायत से कथित ईओ को नहीं हटाया गया तो नगरवासी सरकार के खिलाफ मुखर होकर मोर्चा खोल देंगे।

ईओ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली के सामने उग्र धरना-प्रदर्शन कर उनसे ईओ को तत्काल हटाने की माँग की। शफक्कत अली ने प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले का हल जल्द ही निकाला जायेगा।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...