रविवार, 7 फ़रवरी 2021

चमौली: ग्लेश्यिर टूटकर गिरा, बड़े हादसे की आशंका

पंकज कपूर    
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लेशियर टूटने के बाद इसका बड़ा हिस्सा ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम पर गिरा है। इस कारण डैम क्षतिग्रस्त हुआ है और इससे पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। ऐसे में अलकनंदा नदी के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इस बीच कुछ वीडियो जरूर सामने आए हैं। घटना की व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश तक अलर्ट जारी किया गया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार चमोली में रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। बचाव कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया, 'अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है।'

किसानों की मांग नहीं मानने की हठ छोड़े सरकार

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं इसलिए सरकार को हठ छोड़ कर उनकी मांग मान लेनी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “किसान मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं।” उन्होंने सरकार को हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा, “अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।”

यूपी: आंखों पर पट्टी बांधकर 6 दिन तक रेप

कानपुर। कानपुर के बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में छह दिन पहले बाजार गई लड़की को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। कार में बैठते ही आरोपी ने लड़की की आंखों पर पट्टी बांध दी। पीड़िता का आरोप है कि अज्ञात जगह पर रखने के दौरान आरोपी ने पांच दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया और उसे इस शर्त पर भी रिहा किया कि अगर उसने जुबान खोली तो उसे मार दिया जाएगा। लड़की ने घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी दी। बेटी की बात सुनकर पिता थाने पहुंचा पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका, अलर्ट किया

पंकज कपूर  
जोशीमठ। जोशीमठ से रैणी गांव में ग्लेशियर गिरने से नदी में आई बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका है। आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले भी सभी लोगों को ऊंचे इलाकों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर के लिए हाई मार्ग से रवाना हो गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा है कि अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वे स्वयं मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ का पानी पीपलकोटी पहुंच गया है। उत्तराखंड एसडीआरएफ ने फेसबुक पर अपडेट दी है कि पानी की रफ्तार बहुत तेज है, इसलिए नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में चला जाना चाहिए।

जमैका: पूर्व तेज गेंदबाज मोजली का हादसे में निधन

किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह 63 वर्ष के थे। ‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एक किशोर चला रहा था। मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1990 से 1991 तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इससे पहले 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मोजली ने हालांकि बाद में वापसी की और इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से भी खेले। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब टी20 विश्व कप जीता था तो वह उसके सहायक कोच थे।

बंगाल के दौरे पर पीएम, कई योजनाओं का शुभारंभ

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल में रविवार को कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी असम के ढेकियाजुलि में दो मेडिकल कालेज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। बिश्वनाथ और चरईदेव में 1100 करोड़ रूपयों की लागत से स्थापित होने वाले अस्पतालों में 500 बिस्तरों की सुविधा रहेगी तथा एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी। प्रधानमंत्री यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
वह असम के राजमार्गों और प्रमुख जिलाें के सड़क नेटवर्क के उन्नयन के लिए असम माला सड़क संपर्क परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के हल्दिया जायेंगे, जहां वह बीपीसीएल द्वारा निर्मित एलपीजी आयात टर्मिनल का देश को लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री उर्जा गंगा परियोजना के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन खंड की शुरुआत करेंगे।

पांच दिन से नए मामले 12 हजार के करीब आएं

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले पांच दिन से नये मामले 12 हजार के करीब आ रहे हैं और सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि हुई है वहीं इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या दूसरे दिन भी 100 से नीचे रही। इस बीच देश में अब तक 57 लाख 75 हजार 322 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,059 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 26 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,805 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 22 हजार 601 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 176 बढ़कर 1,48,766 हो गये। इसी अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 996 हो गया। इससे पहले शनिवार को 95 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर अभी 97.19 और सक्रिय मामलों की दर 1.37 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...