शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

तख्तापलट, म्यांमार की सेना सत्ता को छोड़ दे

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि तख्तापलट करके म्यांमा की सेना ने जो सत्ता हासिल की है, वह उसे छोड़ दे। म्यांमा की सेना तख्तापलट करके सत्ता में काबिज हो गई तथा उसने स्टेट काउंसलर आंग सान सूची, राष्ट्रपति यू विन मिंत और देश के अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया। सू ची को कहां रखा गया है। इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदेश विभाग के मुख्यालय में बाइडन ने कहा, ‘‘बर्मा की सेना ने जिस सत्ता पर कब्जा किया है, उसे वह छोड़ देनी चाहिए। जिन वकीलों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें भी छोड़ा जाए, संचार-संवाद पर लगी पाबंदियों को हटाया जाए तथा हिंसा से बचा जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि हम लोकतंत्र की बहाली, कानून का शासन कायम करने तथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की खातिर अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ बाइडन ने कहा कि म्यांमा में तख्तापलट के मामले पर बीते कुछ दिन से उनका प्रशासन सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि इसका समाधान निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनेल के साथ संपर्क में हूं, हमने बर्मा में हालात पर साझा चिंताओं पर चर्चा की है और अपने संकल्प को लेकर हम एकजुट हैं। लोकतंत्र में कोई संदेह नहीं हो सकता, ताकत के बल पर जनता की इच्छाशक्ति को कभी खारिज नहीं करना चाहिए और न ही एक भरोसेमंद चुनाव के निष्कर्ष को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए।’’ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि म्यांमा के विषय में एक द्विपक्षीय सहमति है।प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और मैककॉनेल ने म्यांमा पर पाबंदियां लगाने की मांग की है। मैककॉनेल ने कहा, ‘‘सेना के कुछ बड़े अधिकारियों पर पहले ही पाबंदियां लगी है। कांग्रेस ने अधिकारियों को वहां की सेना पर और पाबंदियां लगाने की मंजूरी भी दे दी है।’’

खाद्य सामग्री के दाम नियंत्रित रखने के निर्देश दिये

हरिओम उपाध्याय    

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता के दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी न होने पाए। उन्होंने इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास किये गए हैं। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, तालाबों के पुनरुद्धार, बड़ी सख्ंया में चेकडैमों की स्थापना से भूगर्भ जल स्तर बढ़ा है। ड्रिप सिंचाई को अपनाने से काफी मात्रा में पानी की बचत की जा सकती है। उन्होंने ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रणाली के लाभ के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आमजन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रांसपोर्ट सुविधाएं प्रदान कर रही है। परिवहन सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रभावी प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने नवीन बस अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके माध्यम से जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकसित हो रही आधारभूत सुविधाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई प्रदान करेंगी। गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं से प्रदेश में देश की सबसे अच्छी कनेक्टिविटी  सुविधा उपलब्ध होगी। इसके दृष्टिगत इन परियोजनाओं का कार्य पूरी तेजी से किया जाए। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि की व्यवस्था शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में जनपद गौतमबुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस जिले के अन्तर्गत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं। नोएडा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी सहित अनेक परियोजनाएं यहां विकसित की जा रही हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।

दिल्ली छोड़, स्थानीय स्तर पर चक्का जाम: टिकैत

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है, कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है, कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे। किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का यह ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है। मालूम हो कि सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

जिलाबदर सहित 10 शातिर पेशेवर अपराधी अरेस्ट

पंकज कुमार   
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के सहयोग से गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किए। गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस, गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला जसराम के आगे बने यदुवंशी ढाबे से समय करीब 21.45 बजे गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे। एक जिलाबदर सहित दस शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद 06 अवैध तमंचा, 12 जिंदा कारतूस व 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 किलो ग्राम गांजा, 80 लीटर अल्कोहल, एक वेन्यू कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, दो चैन, एक अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यहां रुककर गांजा तथा शराब की तस्करी तथा लूटपाट की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि हम लोग आसपास के जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इस सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर धारा 147, 148, 149, 307(पु.मु) भा.द.वि, 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 60/62/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल, आशु, वंशु, दीपक, टिंकू, जितेंद्र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस कर्मियों के डाटा से टीकाकरण की शुरूआत

पंकज कुमार 
एटा। फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स की श्रेणी में शुमार जनपद के पुलिस कर्मियों के डाटा बेस से ऑनलाइन कोविड पोर्टल जुड़ जाने पर कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कोविड वैक्सीन का पहला टीका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह को महिला चिकित्सालय में लगाया गया। उसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनपद रेडियो मुख्यालय तथा अग्नि शमन विभाग के कुल 250 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिनमें 125 पुलिसकर्मियों का महिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया तथा 125 पुलिसकर्मियों का जिला चिकित्सालय एटा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति को कुछ साइड-इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ये साइड-इफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं। जिसमें हल्का दर्द, सूजन या फिर इजेक्शन जहां लगा वहां की त्वचा का लाल होना, बुख़ार, ठंड लगना, थकावट आदि जैसे लक्षण शामिल हैं। इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी भी ज़रूरी हैं। जैस मास्क पहने रखना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता का ख्याल रखना आदि। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और सिगरेट से भी दूर रहने की ज़रूरत है क्योंकि इससे वैक्सीन का असर कम पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है। उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी। अगर आपके पूरे परिवार और सारे दोस्तों को वैक्सीन लग चुकी है तो आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं। लेकिन जब आपको अपने आस-पास के लोगों के बारे में ये जानकारी ना हो तो उनके साथ घूमना या संपर्क करना जोखिम भरा हो सकता है।

राष्ट्रपति से मंजूरी, नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी

राणा ओबराय     
नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज दलित नेता विजय सांपला पर हाईकमान ने एक बार फिऱ विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने सांपला के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। दलितों के अधिकारों की रक्षा में विजय सांपला शुरू से अग्रणी रहे हैं। समय-समय पर वह दलितों के हितों में आवाद बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ हुई निर्दयता के बाद सांपला पीड़ित परिवार से मिलने भी गए थे। हालांकि इस दाैरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि विजय सांपला ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पार्टी का दलित चेहरा कहा जाता है। जहां होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सांसद बने थे। अप्रैल 2016 में उन्हें पंजाब भाजपा प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।

स्कॉलरशिप के लिए 50 प्रतिशत ट्रस्ट प्रदान करेगा

कौशाम्बी। रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट ने अपनी बड़ी घोषणा करते हुए इस जनपद में एक शानदार पहल की। ट्रस्ट के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने केपीएस भरवारी के सभागार में आयोजित एक सेमिनार करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन व सम्मान समय-समय पर होता रहना चाहिए। उन्होंने रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सभी विद्यालयों में संचालित अभियान (हंड्रेड डेज गोल्डन फेज) की सफलता टीचर्स व बच्चों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की। सराहना करते हुए बच्चों का लक्ष्य के सापेक्ष और कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया, साथ ही साथ या घोषणा की। दसवीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले जनपद के सभी बच्चों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हेतु अपने संस्थान में लगने वाली टोटल शुल्क का 50% स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगा। इससे बच्चों में अंको की मेरिट हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अभिभावकों के सपनों को साकार करेगा साथ ही साथ उनके ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा।
इस घोषणा के बाद सभी टैलेंटेड बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी अन्य बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने अवगत कराया कि हंड्रेड डेज गोल्डन फेज अभियान के अंतर्गत टीचर्स कि मोबाइल टीम अभिभावकों के घर तक विजिट करते हुए बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रही है। साथ ही साथ विद्यालय में कैरियर काउंसलर द्वारा बच्चों की करियर की काउंसलिंग भी कराई जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...