शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

मुंबई: एकट्रेस तापसी के ट्वीट पर भड़कीं कंगना

तापसी पन्नू के ट्वीट पर भड़कीं कंगना रनौत
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर किसानों के आंदोलन के बारे में रिहाना... मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसे इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्मा गया है। बॉलिवुड के बहुत सारे कलाकारों ने इस बात पर ऐतराज जताया है। कि भारत के आंतरिक मसले पर बाहर के लोग बिना जाने-समझे कॉमेंट्स न करें। कंगना रनौत ने भी रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं। अब इसी मुद्दे पर तापसी पन्नू के एक ट्वीट पर कंगना भड़क गई हैं।
तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा था। अगर एक ट्वीट से आपकी एकता को धक्का लगता है। अगर एक चुटकुले से आपके विश्वास या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती है।तो आप ही हैं। जिसे अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत बनाना है। न कि दूसरों के लिए प्रोपेगैंडा टीचर बन जाएं। माना जा रहा है। कि यह ट्वीट तापसी ने बिना नाम लिए कंगना पर कटाक्ष करते हुए लिखा था।
इस ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने तापसी को जवाब देते हुए लिखा, बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए आदमी को खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है। यही धर्म भी है। फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस का बोझ इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं…इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दीजिए।
कंगना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, राष्ट्रविरोधी सामने आ गए हैं। और वे मुद्दे को भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रुक जाइए, मैं आज अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू करने जा रही हूं और परत दर परत इनकी सच्चाई सामने लाऊंगी हाहाहा।
बता दें कि विदेशी सिलेब्स के ट्वीट्स के बाद कई बॉलिवुड कलाकार जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, प्रज्ञान ओझा जैसे लोग सोशल मीडिया पर सरकार के सपोर्ट में आ गए हैं। और किसान आंदोलन पर बाहर के लोगों के बोलने की आलोचना कर रहे हैं।

बिलासपुर से दिल्ली दूर नहीं, हवाई सेवा की अनुमति

बिलासपुर से दिल्ली अब दूर नहीं, हवाई सेवा की मिली अनुमति
पालूराम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर को दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोडऩे की घोषणा की है। वहीं, रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि आज नई दिल्ली के निर्माण भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई करते हुए अगले हफ्ते ही स्थल निरीक्षण करने के निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को दिया है।
वहीं, बघेल ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने तथा तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार भी जताया।

2 ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पांच लाख के 2 ईनामी नक्सलियों सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 05-05 लाख के 2 ईनामी नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। विगत सात माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत 74 ईनामी सहित कुल 293 नक्सलियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। आत्मसमपिर्तत नक्सलियों को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम, एसी समन्वयक एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष गंगू उर्फ लखन कुहडाम पिता स्व कुम्मा कुहडाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम एवं पश्चिम बस्तर डिविजन केएएमएस उपाध्यक्ष तथा भैरमगढ़ एरिया कमेटी केएएमएस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम पति स्व संतोष ओयाम, नहाड़ी पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमला बण्डी उर्फ काया डेंगा पिता देवा हेमला, गुमियापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोसा मड़काम पिता भीमा मड़काम, दुरमा पंचायत मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा उर्फ छेवटा पिता स्व गंगा माड़वी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सीआरपीएफ उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) विनय कुमार सिंह, दन्तेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी (परि) राजीव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

रात भर चली घर में पार्टी, बुजुर्ग दंपति की हत्या

ओम सुरेंद्र भाटी  

गौतमबुध नगर। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में एक घर में बृहस्पतिवार रातभर पार्टी चली और सुबह घर के बुजुर्ग दंपती का शव बरामद हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला लूट के दौरान हत्या से जुड़ा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के Alpha-2 सेक्टर के आई 24 मकान नंबर में बुजुर्ग दंपति रहते थे। महिला का नाम सुमन नाथ और उनके पति का नाम नरेंद्र नाथ था। सुमन पिछले लंबे समय से लोगों को निशुल्क योग की शिक्षा दे रही थीं। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि बृहस्पतिवार रात घर पर देर रात तक पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतल व खाने-पीने का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिससे लूटपाट की संभावना जताई जा रही है।

बुजुर्ग दंपति सुमन और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ AWHO सोसाइटी में रहते हैं, जबकि मृतक की बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। शुरुआत जांच में यह भी पता चला है कि बुजुर्ग दंपती ने कुछ लोगों को ब्याज पर पैसा दिया था। आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों ने ब्याज पर पैसा लिया था उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। उसका कहना है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या को लेकर कई एंगल से जांच की जा रही है। संभवया यह मामला लूटपाट से जुड़ा लग रहा है।

लज़ीज़ पकवानो से सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान


लज़ीज़ पकवानो से घर घर सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान
हर अली का चाहने वाला मेरा मेहमान है।
घर मेरे मौला हसन का आज दस्तर ख़्वान है।
हज़रत इमाम हसन के मुनासबत से इसलामिक माह जमादीउस्सानी की 22 वीं को घर घर मे दस्तरख्वान सजा कर हुई नज़्रो नियाज़
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं पर शहर के पुराने इलाक़ो में हज़रत इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा कर नज़्रो नियाज़ दिला कर लोगों की आवभगत की गई।करैली,रौशनबाग़,दरियाबाद,रानीमण्डी,बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,बरनतला,शाहगंज,हसन मंज़िल,शाहनूर अली गंज,सब्ज़ी मण्डी,चक ज़ीरो रोड सहित अनेक मोहल्लों मे बुधवार से शुरु हुआ नज़्रो नियाज़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ रिज़्क़ मे बरकत के लिए प्रत्येक वर्षो की तरहा इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं को हर घर में इमाम हसन के नाम पर दस्तरख्वान सजा कर नज्रो नियाज़ का एहतेमाम किया जाता है।शुक्रवार को भी घर की महिलाएँ पाकीज़गी के साथ सुबहा से ही तरहा तरहा के व्यन्जन की तय्यारी मे लगी रहीं।क़ोरमा,कबाब,बिरयानी,पूड़ी,पराठा,खीर,शाही टुकड़ा आदि के साथ मिठाई,मेवा,फल को साफ बरतनो मे सजा कर इमाम हसन की नज़्र दिलाई गई।देर रात तक लोगों की एक दूसरे के घरों मे आमदो रफ्त जारी रही।सभी ने दस्तरख्वान पर सजे तरहा तरहा के व्यंजन का लुत्फ लेने के साथ रिज़्क़ मे बरकत,सेहत,सलामती,कोरोना महामारी से निजात के साथ मुल्क ए हिन्दुस्तान मे अमनो अमान की दुआ की।दरियाबाद में यासिर सिब्तैन,शफक़त अब्बास पाशा,औन ज़ैदी,करैली मे हैदर अली,सै०इफ्तेखार हुसैन,कौसर अस्करी,हसनैन मज़हर,रिज़वान जव्वादी,बख्शी बाज़ार में रुफी,खुशनूद रिज़वी,मिर्ज़ा अज़ादार.हुसैन,ज़ुलकरनैन आब्दी,ज़ामिन हसन,दायरा शाह अजमल में अली नजफ,शबीह जाफरी,राग़िब हसन,सै०मो०अस्करी,सामिन अब्बास,रानी मण्डी में फैज़ रज़ा,अस्करी अब्बास,सूफी हसन,चक ज़ीरो रोड में अरशद नक़वी,घंटा घर में अलमास हसन आदि के आवास पर इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा जहाँ दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा।

13 साल की उम्र में इंदौर की तनिष्का करेगी 'बीए'

इंदौर। इंदौर की होनहार बेटी तनिष्का ने सिर्फ 13 साल की उम्र में डीएवीवी में बीए में एडमिशन लिया है। पहली बार डीएवीवी ने एक 13 साल की बच्ची को बीए में एडमिशन दिया है। वह अब सायकोलॉजी से बीए करेगी। अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए वह बीए एलएलबी करना चाहती थी। लेकिन सीट फुल होने के कारण उसे इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई। उसके पिता कुछ समय पहले कोरोना से गुजर चुके हैं। बता दें कि तनिष्का कम उम्र में ऊँचे कक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर कई अवार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। उसने 11 वर्ष की आयु में 10 वीं पास कर ‘इंडिया बुक ऑफ़ अवार्ड’ में और 12 वर्ष की आयु में 12 वीं पास कर ‘एशिया बुक ऑफ़ अवार्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया था। तनिष्का इतनी होनहार है कि वह आँखों में पट्टी बांध कर भी पढ़ लिख लेती हैं।

हापुड़ः कब्र से शव गायब, गहनता से जुटी पुलिस

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़। थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव डुहरी के कब्रिस्तान में करीब चार कब्र खुदी मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
बताया जा रहा है की कब्र से दो शवों के सिर भी गायब थे जिन्हे देखकर लोगो के होश उड़ गए और स्थानीय लोगो ने पुलिस को मामले की सुचना पुलिस को दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जाँच में जुट गयी। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। 
वही कब्रिस्तान में खुदी कब्रों और शवों से सिर गायब होने की बात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि तान्त्रित प्रक्रिया के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अब देखना ये होगा की पुलिस की जाँच में मामला क्या निकलकर सामने आता है ।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...