शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

टसन: यातायात के लिए जागरूकता अभियान चला

कौशाम्बी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जनपद के सैनी बस स्टॉप पर यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी यातायात टीम एवं एआरटीओ श्री शंकर सिंह एवं परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों जैसे सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फोग लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन किया गया तथा निर्देशित किया गया, कि वह तत्काल रिक्त कमियों की पूर्ति करें। परिवहन निगम की बसों के चालकों के साथ संगोष्ठी कर उन्हें यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों तथा ट्रैफिक-जाम आदि से बचने के उपाय तथा कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अनुपालन के संदर्भ में जागरूक भी किया गया। बस चालकों को यात्रियों एवम महिलाओं के साथ सभ्य एवं नम्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
सन्तलाल मौर्य

राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है पार्टी

 बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय कीट गंज में आयोजित बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहा, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पित रहा और उन्हीं के द्वारा मानव एकात्मवाद दर्शन एवं अंत्योदय सिद्धांत के दिखाए गए मार्गों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है। ऐसे महान राष्ट्रभक्त महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी महानगर के प्रत्येक बूथो पर मनाएगी। जिससे कि उनके विचार हम जन जन तक पहुंचा सके।बैठक में मुख्य रूप से गिरि बाबा कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राजू पाठक, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रमोद मोदी, बृजेश मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, शोभिता श्रीवास्तव, अनुपम मालवीय सितारा, देवी अंजलि गोस्वामी, राजेश सिंह, अमर सिंह, आलोक वैश्य शिव मोहन गुप्ताष मयंक यादव, बबलू विधायक, मधुसूदन निषाद मुकेश लारा, हिमालय सोनकर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया एवं आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि सभी इसके प्रति जागरूक हो एवं टीका अवश्य लगवाएं। इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ-साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अन्य 6 अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक (गोपनीय) श्री मोहनलाल, निरीक्षक (लिपिक) मो. हामिद खान, निरीक्षक (लिपिक) विमला दीपक, सहायक उ.नि (लिपिक) बृज किशोर रावत, छविनाथ राय(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), विजेंद्र यादव (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), द्वारा भी टीका लगवाया गया। आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जो फ्रंटलाइन वर्कर थे उसमें से एक पुलिस विभाग भी है।आज रेंज कार्यालय प्रयागराज से 7 लोगों का केंद्रीय चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद सभी का अनुभव रहा कि टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं है। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित एवं चिकित्सक की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है एवं 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इस टीके की दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक चिकित्सकों द्वारा निगरानी कमरे में रोका जाता है। आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि सफलतापूर्वक टीका लगवाने के बाद सभी लोगो मे उत्साह है। पुलिसकर्मियों द्वारा जिस प्रकार से पूरी तन्मयता के साथ कोरोना काल मे मेहनत की गयी वो सराहनीय है। टीका लगवाने के बाद भी अभी खुद को बचा कर रखना है और मास्क/सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना है। जिससे अपने साथ-साथ अपने सम्पर्क में आने वाले लोगो को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं तथा इस टीके के सम्बंध में जो भी अफवाह/भ्रांतियां प्रचारित की जा रही है वो सर्वथा गलत है। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, क्योंकि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीकाकरण शासन द्वारा निःशुल्क एवं चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। ताकि हम सभी अपने/अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

महामंडलेश्वर को प्रशिक्षण के लिये कांग्रेस ने बुलाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में त्रिवेणी मार्ग स्थित कांग्रेस सेवा दल के चार दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को कांग्रेस स्वमसेवको को बौद्धिक प्रशिक्षण देने के लिये बुलाया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सेवा दल के मजबूत होने से देश मजबूत होगा। शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के अलावा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े के संतों के साथ पहुँचकर अपना आशीष और समर्थन प्रदान किया। सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय का कहना था कि धर्म की नगरी से धर्माचरण का संदेश जाना चाहिये ना कि धर्मान्धता का। धर्म हमे जोड़ना सिखाता है ना कि वैमनस्यता। वहीं शिविर में वारणसी के प्रोफेसर भगवतीधर दुबे ने रामायण की विचारधारा पर कांग्रेस स्वमसेवको को कार्य करने के लिये कहा। प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी और स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा रही। 
इस दौरान प्रमोद पाण्डेय, अरुण तिवारी, हसीब अहमद, राजेश सिंह काली, राजदेव तिवारी, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, जितेंद्र मोहन, सगीर अहमद, विनीत कुशवाहा, मुकेश कौशिक, मनोज द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, विनोद सोनकर, प्रेमशंकर तिवारी, रेखा वर्मा समेत आदि लोग मौजूद थे।

विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री अमरजीत त्रिपाठी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड खुल्दाबाद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अल कौसर सोसाइटी के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सुश्री हिना कौसर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा बाल अधिनियम 1935, अधिनियम 1952, अधिनियम 1956 आदि के बारे में बताया गया साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी बालक शारीरिक मानसिक नैतिक आध्यात्मिक व सामाजिक विकास के हकदार है। श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा बाल अपचारीयो को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया।
सुश्री नाजिया नफीस ने न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला तथा बच्चों से जीवन में अनुशासित होकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की। नाजिया ने कुछ बच्चों जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे को आश्वस्त किया कि वह जिला विधिक से जल्द ही उन्हें अधिवक्ता दिलाएंगे कुछ बच्चों को उन्होंने आश्वासन दिया कि वह संस्था के माध्यम से उनकी हर संभव मदद करेंगी।कार्यक्रम  का संचालन आशीष पटेल प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह  किशोर प्रयागराज द्वारा की गई। इस दौरान संप्रेक्षण गृह में उपलब्ध कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र श्री निष्कर्ष श्रीवास्तव, श्रुति सिंह ,श्रुति सिंह ,महिमा सिंह, सात्विक सिंह रुचि राव प्रीतू शुक्ला ,कीर्ति केश आनंद, अनुप्रिया यादव ,वैशाली गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में लोक कलाओं के माध्यम से दी जा रही है। कोरोना और टीकाकरण की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले के सेक्टर दो में लगाये गये विभाग के शिविर में जनमानस को टीकाकरण और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न लोक कलाकारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हुए शिविर में लगातार प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शुक्रवार को ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान में प्रयागराज ब्यूरो बांदा, आजमगढ़, झांसी वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ मुख्यालय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना रथ लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को हैण्डबिल, पोस्टर, स्टीकर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारत में तैयार किये गये कोरोना से लड़ने वाला टीका पूरी तरह सुरक्षित और सफल है अतः इसके प्रति भ्रामक जानकारी देने वालों से वे सावधान रहें। अभियान के अंतर्गत विभाग के शिविर में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूक नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के हरी लाल दास एण्ड पार्टी प्रयागराज, रधुराज सिंह यादव लोकगीत बिरहा पार्टी प्रयागराज, संतरंजय कठपुतली दल प्रयागराज व उत्तम कुमार द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

यूपी: दुर्गाचरण के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष  दुर्गाचरण सिन्हा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक गण उपस्थित रहे और सभी पदाधिकारी गण प्रदेश जिला लवकुश यादव मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल से आए अजय श्रीवास्तव, जयकरन यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डा. भूदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मुसाफिर यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती क्रष्णा देवी, महिला उपाध्यक्ष सराफत अली, महासचिव नृपेंद्र श्रीवास्तव, सचिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सँयुक्तमंत्री,भगवान दीन साहू मंत्री श्रीवास्तव ओमप्रकाश यादव, समरसिंह, शिवकुमार, राजीव कुशवाहा,श्रीदुर्गाचरण सिन्हा, जी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से विभिन्न विन्दुओं पर बात हुवी प्रबन्धको को शिक्षक नियुक्ति के अधिकार पर सहमती मिली बी एड प्रशिक्षित शिक्षको को 6 माह का ब्रजीकोर्स कराए जाने पर सहमती बनी। ऐन आई वो एस द्वारा दो व्रसीय डी एल शिक्षको बिद्यमान करके अनुमोदन प्रांत बेतन भुकतान करने पर सहमती बनी अभी जो बिंद रह गए उनमें पुनः बैठक करके बहुत जल्द निस्तारण होगा।

अभिलाष दीक्षित

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...