गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021
प्रयागराज: 6 गोवंशों के साथ 2 पशु तस्कर गिरफ्तार
संघ: पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक हुए सेवानिवृत्त
संघ ने ग्यारह सूत्रिय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
हापुड़ः चौरी-चौरा कार्यक्रम का शुभारंभ किया
6 साल में वायुसेना को मिलेंगे सभी 83 एलसीए तेजस
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के सीएमडी आर माधवन ने कहा है, कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) मार्क एमके-1ए के लिए दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के देशों ने दिलचस्पी दिखाई है और जल्द ही एक अनुबंध होने की उम्मीद है। भारत से हुए अनुबंध के अनुसार हमें आज से 36 महीने बाद एलसीए तेजस की डिलीवरी शुरू करनी है। पहली डिलीवरी मार्च, 2024 में 2 विमानों से शुरू की जाएगी।जिन्हें 16 तक आगे बढ़ाया जाएगा। एचएएल सभी 83 तेजस 6 साल में भारतीय वायुसेना को सौंप देगा।एचएएल प्रमुख माधवन ने गुरुवार को एयरो इंडिया-2021 के दौरान प्रेस वार्ता में कहा कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) मार्क एमके-1ए के लिए दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व के देशों ने दिलचस्पी दिखाई है और जल्द ही एक अनुबंध होने की उम्मीद है। एचएएल प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि 114 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए वायुसेना की योजना एलसीए वेरिएंट से अलग है। दोनों में कोई टकराव नहीं है, इसलिए दोनों परियोजनाएं स्वतंत्र रूप से जारी रहेंगी।एचएएल प्रमुख ने तेजस लड़ाकू विमानों की निर्यात कीमत और लागत के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि 83 तेजस लड़ाकू विमानों की अनुबंध लागत लगभग 48 हजार करोड़ रुपये है, अगर सभी तरह के टैक्स और विदेशी मुद्रा में वृद्धि घटा दी जाए तो यह डील 36 हजार करोड़ रुपये के आसपास आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग तेजस एमके-1ए के एक विमान की कीमत 48 हजार करोड़ रुपये के आधार पर कर रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है। दरअसल 83 एलसीए के लिए कुल ऑर्डर की लागत लगभग 25,150 करोड़ रुपये है।
गाज़ियाबाद में पांचवें चरण का टीकाकरण सम्पन्न
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में पांचवे चरण के कोविड टीकाकरण का आयोजन आज 4 फरवरी 2021 को प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पी एन अरोड़ा व डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने भी आज टीका लगवाया। टीका लगने के बाद डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने कहा के अवसाद के 1 वर्ष काटने के बाद अब जबकि कोविड-19 का टीका उपलब्ध है और लगाया जा रहा है। यह बहुत ही सुखद अनुभव है। समाज के लोगों के लिए संदेश देते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि सब को टीका लगवाना चाहिए और टीके से डरना नहीं चाहिए यह सुरक्षित है और हमारे उज्जवल भविष्य और सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती का एक बड़ा कारण बनने वाला है।इस अवसर पर उपासना अरोड़ा ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की मैसेज आने पर टीका जरूर लगवाएं और टीका लगने के बाद भी यह ध्यान रखें कि मास्क लगाना जरूरी है और 2 गज की दूरी भी जरूरी है। आपको बता दें कि यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के लगभग 80% डॉक्टरों एवं स्टाफ को टीका लगाया जा चुका है। डॉक्टर अरोड़ा एवं उपासना अरोड़ा ने आज के दिन को विशेष बताया और समाज एवं मरीजों के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं प्रतिबद्धता को आज के दिन पुनर्स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अब काफी डॉक्टरों एवं स्टाफ के टीका लगने के बाद हम सब दोबारा पूरी शक्ति एवं ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा में जुटे रहेंगे।
लोहा विक्रेता मंडल के स्थापना दिवस का आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की डॉ.अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में एक सभा संपन्न हुई। जिसमें लोहामंडी क्षेत्र के विकास के लिए और व्यापारियों के हित से संबंधित काफी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। काफी संख्या में पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव देकर समस्याओं के निराकरण हेतु सहमति बनाने में अपने विचार रखें। बैठक में मुख्य रूप से लोहा मंडल में ट्रैफिक जाम, ट्रैक्टर ट्रॉली संचालन, लोहा मंडी स्थित गेट्स और सुरक्षा के विषय में भी चर्चा हुई। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के स्थापना दिवस और शपथ समारोह के आयोजन के विषय में भी सभी ने अपने विचार रखे। आगामी वर्ष के लिए विभिन्न गतिविधियों, आयोजनों पर भी चर्चा की गई लोहा मंडी क्षेत्र में जगह- जगह कूड़े के ढेर और गंदगी तथा प्रकाश व्यवस्था और मुर्गा मंडी के कारण भी गंदगी की ओर सदस्यों ने ध्यान आकर्षित किया। नए सदस्यों के आवेदन पर भी विचार विमर्श करके उनकी सदस्यता पर अनुमोदन किया गया। प्रारंभ में डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और सभी को अपने-अपने विचार एजेंडा के अनुसार रखने के लिए आमंत्रित किया। महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया। उपस्थित सदस्यों ने सीजीएसटी और जीएसटी के संबंध में आने वाली समस्याओं के विषय में भी प्रश्न किए कि यदि विक्रेता अपनी रिटर्न समय पर फाइल नहीं करता या उसके द्वारा किया गया क्रय ठीक नहीं है तो क्रेता के ऊपर कोई भी पेनल्टी नहीं लगनी चाहिए। इस पर अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से इस विषय में वार्ता शीघ्र की जाएगी। कार्यकारिणी की बैठक में भूपेंद्र बंसल, इंद्र मोहन कुमार, अमरीश जैन, अविनाश चंद्र, दीपक सिंघल, राधेश्याम सिंघल, सुशील जैन, सतीश बंसल, महेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन, अनिल कुमार, सुरेश चंद गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, प्रदीप बंसल, संजय मित्तल, राजीव गुप्ता, संजय गोयल, विजय कुमार गुप्ता, गौरव मिगलानी, गिरीश मेहंदीरत्ता, विकास जैन, वीरेश मित्तल, राजीव अग्रवाल, सतीश चंद बंसल, विनीत अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, सौरभ गोयल और संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...