मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार

बजट का असर। सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। आम बजट के एक दिन बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 750 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जबकि एनएसई निफ्टी 14,500 के स्तर को पार कर गया।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 751.66 अंक या 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,352.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 222.65 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 14,503.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचयूएल को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स सोमवार को बजट में घोषित विभिन्न उपायों के चलते 2,314.84 अंक या पांच प्रतिशत बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 पर पहुंच गया। सूचकांक में बजट के दिन यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,494.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है। कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है।

आंदोलन के विरुद्ध पुलिस ने सड़कों में कीलें गाड़ी

किसान आंदोलन, पुलिस ने सड़कों में गाड़ी कीलें
पालूराम
नई दिल्ली। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर से डाबर तिराहे की तरफ आने वाली सड़क पर कीलें ठोक दीं। इससे पैदल आवाजाही भी बंद हो गई। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट पर कई लेयर बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाए थे। इस पर राहुल ने कहा है। कि भारत सरकार को पुल बनाने चाहिए न कि दीवारें। राहुल गांधी ने मंगलवार को इस मामले में ट्वीट किया और राहुल गांधी ने सड़क पर कीलें, बाड़े की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर की तरफ बॉर्डर पर सख्त घेराबंदी कर दी है। इससे दिल्ली-गाजियाबाद के बीच पैदल आवाजाही भी बंद हो गई है। रास्ता बंद होने से वाहन चालक भटक रहे हैं। यूपी गेट बॉर्डर पर फिर से किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विभिन्न संगठनों के लोग आंदोलन को समर्थन देने पहुंच रहे हैं। किसानों की बढ़ती आवाजाही और 26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। दो दिन से मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली वाली सभी लेन बंद हैं। इन दो दिन में कई लेयर बैरिकैड लगाए। उन सभी पर कंटीले तार लगा दिए हैं।

रानीखेत: थल सेना की 15 फरवरी से भर्ती होगीं

रानीखेत: सेना की भर्ती 15 फरवरी से, पढ़िए किस तरह करेंगे प्रतिभाग

रानीखेत। भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी... 15 फरवरी से थल सेना की भर्ती रानीखेत में आयोजित की जाएगी। थल सेना भर्ती निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया 15 और 17 फरवरी को जनपद चम्पावत, 18 और 23 फरवरी को जनपद पिथौरागढ़ की सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। यह भर्ती चार श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसमे सोल्जर जीडी सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क एसकेटी और सोल्जर ट्रेडमैन की श्रेणियां रखी गई है। भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। भर्ती में सोल्जर जीडी के लिए 10 वीं कक्षा में 45 प्रतिशत कुल अंकों के साथ प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 10वीं में 33 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में होने अनिवार्य हैं। सोल्जर तकनीकी के लिए 12 वीं कक्षा में पीसीएम से प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत और औसत 50 होना अनिवार्य किया गया है। सोल्जर क्लर्क एसकेटी के लिए 12 वीं कक्षा में गणित, अंग्रेजी के साथ प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक और औसत 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है।

नींबू पानी के अनेक फायदे, देसी कोल्ड ड्रिंक

नींबू पानी पीने के ये अनोखे फायदे,जरूर जानिए

नींबू पानी को अगर देशी कोल्ड्र‍िंक कहा जाए, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर यह पेय सेहत और सौंदर्य से जुड़े इतने फायदे देता है। जितने आप सोच भी नहीं सकते। जानिए नींबू पानी के कुछ ऐसे ही फायदे जो आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायक हैं। नींबू विटामिन सी का बेहतर स्रेत है। साथ ही, इसमें विभिन्न विटामिन्स जैसे थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी- 6, फोलेट और विटामिन-ई की थोड़ी मात्रा मौजूद रहती है। यह खराब गले, कब्ज, किडनी और मसूड़ों की समस्याओं में राहत पहुंचाता है। साथ ही ब्लड प्रेशर और तनाव को कम करता है। त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ ही लिवर के लिए भी यह बेहतर होता है।
पाचन क्रिया, वजन संतुलित करने और कई तरह के कैंसर से बचाव करने में नींबू पानी मददगार होता है। नींबू पानी में कई तरह के मिनरल्स जैसे आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक पाए जाते हैं।
किडनी स्टोन । नींबू पानी का स्वास्थ्य पर पड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण फायदा है। इसका किडनी स्टोन से राहत पहुंचाना। मुख्यरूप से किडनी स्टोन शरीर से बिना किसी परेशानी के निकल जाता है। लेकिन कुछ मामलों में यह यूरीन के बहाव को ब्लॉक कर देते हैं। जो अत्यधिक पीड़ा का कारण बनता है। नींबू पानी पीने से शरीर को रिहाइड्रेट होने में मदद मिलती है। और यह यूरीन को पतला रखने में मदद करता है। साथ ही यह किडनी स्टोन बनने के किसी भी तरह के खतरे को कम करता है।
डायबि‍टीज। नींबू पानी, हाई शुगर वाले जूस व ड्रिंक का बेहतर विकल्प माना जाता है। खासतौर से उनके लिए जो डायबिटीज के मरीज हैं। या वजन कम करना चाहते हैं। यह शुगर को गंभीर स्तर तक पहुंचाए बिना शरीर को रिहाइड्रेट व एनर्जाइज करता है।
पाचनक्रिया में फायदेमंद। नींबू पानी में मौजूद नींबू का रस हाइड्रोक्लोरिक एसिड और पित्त सिक्रेशन के प्रोडक्शन में वृद्धि करता है। जो पाचन के लिए आवश्यक है। साथ ही यह एसिडिटी और गठिया के खतरे को भी कम करता है। जो लोग आमतौर पर पाचन-संबंधी समस्याओं जैसे एबडॉमिनल क्रैम्प्स, ब्लॉटिंग, जलन और गैस की समस्या आदि से परेशान होते हैं। उन्हें नियमित रूप से नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।

हरियाणा का मौसम बदलेगा करवट, अनुमान जारी

हरियाणा का मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ इस दिन हो सकती है ओलावृष्टी, जानें मौसम का पूर्वानुमान
राणा ओबरॉय  
चंडीगढ़। प्रदेश में सोमवार को रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। करनाल में यह 4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा। नारनौल में यह 27 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है। अधिकांश जिलों में रात का पारा बढ़कर 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद फिर ठंड लौटेगी व रात का पारा गिरेगा। बसंत पंचमी के बाद ठंड से राहत की उम्मीद है। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी में दिल्ली में शीतलहर के 7 दिन दर्ज हुए, जो 2008 के बाद सर्वाधिक हैं। तब ऐसा 12 दिनों तक हुआ था।

ताकतवर फल, सेवन से खत्म हो जाते हैं कई रोग

दुनिया का सबसे ताकतवर फल, सेवन करने से जड़ से खत्म हो जाते है। ये रोग जाने फायदे

आप लोगो ने अपने जीवन में हर तरह के फल खाये होंगे। फल को खाने से सेहत अच्छी रहती है। और फलो के सेवन से हमे शक्ति मिलती है। लेकिन आज हम जिस फल के बारे में बात करने जा रहे है। उस फल के बहुत सारे फायदे है। इसके सेवन से कई रोग जड़ से खत्म हो जाते है। इस फल का नाम आड़ू है। यह खाने में बहुत मीठा होता है। और लोग इसे बहुत चाव से खाते है। इसलिए आज हम आपको इस फल के फायदों के बारे में बताने के लिए जा रहे है !
खाने के फायदे
हड्डियों के लिए फायदेमंद
आड़ू के अन्दर भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है। जो हड्डियों को मजबूत करने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह हड्डियों के घनत्व को बड़ा देता है। जिससे जोड़ो का दर्द कम हो जाता है। 
दांतो के लिए फायदेमंद
आड़ू के अन्दर फास्फोरस की मात्रा भी पायी जाती है। जो दांतो को मजबूत करने के लिए बहुत ज्यादा कारदार होता है। इसके सेवन से दांत भी मजबूत होते है।
इम्युनिटी सिस्टम
आड़ू का फल इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में बहुत ही सहायक होता है। आंडू के फल का नियमित सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। जिससे शरीर में किसी भी प्रकार का रोग होने की संभावना कम हो जाती है।
इसके अन्दर भरपूर मात्रा में फाइबर तत्व भी पाया जाता है। जो वजन को कण्ट्रोल करने के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते हैं। तो कुछ ही दिनों में आपका वजन कम हो जाएगा। इसके अलावा यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मदद करता है।

यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन फिर चलेगी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, गंगानगर स्पेशल ट्रेन फिर चलेगी
राणा ओबरॉय  
 चंडीगढ़। रेल यात्रियों की लगातार चली आ रही मांग को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने हिसार से भिवानी व रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए गंगानगर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि यह रेल मार्च माह से बंद चल रही थी।
हिसार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केएल चौधरी व टिकट सुपरवाइजर पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि ट्रेन 5 फरवरी से प्रतिदिन सुबह 7:35 बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से 8:20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 9:50 बजे भिवानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां से 9:55 बजे रवाना होगी। 12.10 बजे ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह डाउन फेरे में रेवाड़ी से ट्रेन 12:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन 2:35 बजे भिवानी पहुंचेगी। हिसार शाम 4:05 बजे पहुंचेगी। यहां से 16:15 बजे रवाना होगी। स्टेशन अधीक्षक का कहना है। कि ट्रेन को चलाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...