सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

मिस्टर एंड मिस आगरा का सेमी फाइनल सम्पन्न

सुशील शर्मा  
आगरा। शहर को समय- समय पर संस्कृति कार्यक्रमों से जोड़ने वाली आरोही संस्था का मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन-9 का सेमि फाइनल रविवार को दिल्ली गेट स्थित डी-डिलाइट रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के समक्ष रेस्टोरेंट के स्वामी दिनेश गुप्ता ने किया व साथ ही माल्यार्पण आशीष कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस मौके पर आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि आज संस्था ने सेमीफाइनल राउंड में से ग्राण्ड फिनाले के लिए 10/10 प्रतिभागी को चुना है। चुने गए प्रतिभागियों की ग्रूमिंग 2 फरबरी से डी-डिलाइट रेस्टोरेंट में होगी। आज के सेमीफाइनल में जज मेंट की भूमिका में अनिल शर्मा (मिस्टर यु.पी,मिस्टर आगरा) व चित्रा आदि ने निभाई।

बारात में ट्रैक्टर चलाकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा

काशीपुर। भले ही आपने किसानों के अनेकों प्रदर्शन देखें होंगे लेकिन उधम सिंह नगर में किसान के प्रदर्शन का एक ऐसा रूप सामने आया जो कि चर्चा का विषय बन गया। प्रदर्शन भी ऐसा की किसानों के आंदोलन को समर्पित एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर ही लेने आ गया। देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के आपने कई रूप देखे होंगे लेकिन आज जो किसान आंदोलन का एक रूप हम दिखाने जा रहे हैं वह आपने शायद ही कहीं देखा हो। ट्रैक्टर पर बारात लाया दूल्हा मीडिया की सुर्खियां बन गया। फूलों से सजा ट्रैक्टर, स्टीयरिंग थामे हुये दूल्हा और बगल में बैठी सजी-धजी दुल्हन। पीछे किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चलते बाराती और शगुन गीतों के साथ किसानों की कामयाबी की दुआएं करतीं महिलाएं। ये नजारा किसानों के समर्थन में निकली किसी रैली का नहीं, बल्कि काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कोर की बारात का है। जहां नवदंपति ने अपने जीवन के अनमोल पल को किसान आंदोलन को समर्पित कर यादगार बना दिया। बता दे की बाजपुर के ग्राम केशवालाा निवासी तरसेम सिंह ने अपनी बेटी का संदीप कौर का विवाह काशीपुर के टांडा दभौरा निवासी सिवलजीत सिंह से तय की थी। बारात काशीपुर से बाजपुर पहुंची तो रास्ते में लोग अनोखी बारात को देख एक पल को चौंक गये।

विरोध: भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रवेश वर्जित किया

तहसील मोदीनगर के गांव खंजरपुर में लगे पोस्टर। बीजेपी कार्यकर्ताओं का गांव में आना सख्त मना है। अंकित गोस्वामी  

 गाजियाबाद। किसान आंदोलन का असर अब देहात में भी नजर आने लगा है जिसके चलते गाजियाबाद की तहसील मोदीनगर के गांव खंजरपुर में किसान अपने नेता राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं जिस दिन यूपी गेट बॉर्डर पर राकेश टिकैत की आंखों में किसानों ने आंसू देखे उस दिन से अब गांव के किसान भी पूरी तरह से भाजपा के विरोध में नजर आ रहे हैं ।खंजरपुर के किसानों ने गांव में बाकायदा पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता का गांव में आना सख्त मना है । यानी कि भाजपा कार्यकर्ताओं का इस गांव में आने पर पुरजोर विरोध किया जाएगा।

मोदीनगर तहसील के भोजपुर ब्लाक के गांव खंजरपुर में रहने वाले किसानों ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा किये हैं। इस पोस्टर पर सबसे ऊपर किसान एकता जिंदाबाद लिखा गया है। एक तरफ चौधरी चरण सिंह की फोटो तो दूसरी तरफ किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की फोटो लगी है ।पोस्टर के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी है और भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी लगा हुआ है। जिस पर लिखा हुआ है रिजेक्ट और सबसे नीचे लिखा हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का गांव में आना सख्त मना है।

यहां किसानों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अपने समर्थकों के साथ यूपी गेट बॉर्डर पर बैठे किसानों को भगाने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। यानी किसानों के आंदोलन को भाजपा को कुचलना  चाहती है। इसलिए खंजरपुर के सभी किसान भाजपा के कार्यकर्ताओं के गांव में आने पर उनका बहिष्कार कर रहे हैं ।यदि इसके बावजूद भी कोई बीजेपी कार्यकर्ता गांव के अंदर आता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार ही नहीं हाथापाई भी हो सकती है। यहां के किसानों का कहना है कि इसीलिए गांव में पोस्टर लगाए गए हैं।


लूट की योजना बनाते 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना पटियाली पुलिस द्वारा गढइयां वाले महाराज के पास पेड़ों की आड़ में यात्रियों के साथ लूट की योजना बनाते हुए 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 3 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस एवं 1 चार पहिया वाहन बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पटियाली पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

बंगाल: ओवैसी की पार्टी ने मौलवी से हाथ मिलाया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार कई मायने में अनुठा होगा। एक तरफ केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने कभी वामदलों का किला रहे सूबे में ममता बनर्जी की तीन पत्तियों को बिखेर केसरिया परचम फहराने के लिए सारा जोर लगा दिया है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में तमाम क्षेत्रीय दलों के समीकरण बिगाड़ने और सफलता अर्जित करने वाली एआईएमआईएम बंगाल में भी कदम रखने जा रही है। ओवैसी की पार्टी ने वहां एक मौलवी से हाथ मिलाया है, जिसका असर लगभग सौ सीटों पर पड़ता है।
तीखी हो रही सियासी बयानबाजी...
संभवतः यही वजह है कि भले ही पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई हो,लेकिन सियासी बयानबाजी हर गुजरते दिन के साथ तीखी होती जा रही है,इस कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका देने वाले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है।
ओवैसी का कांग्रेस पर बड़ा हमला...
औवैसी ने कहा कि जबसे हमने बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा करने है बैंड-बाजा पार्टी,जिसे कभी कांग्रेस के रूप में जाना जाता था,ने कहना शुरू कर दिया कि हम भाजपा की बी टीम हैं। ममता बनर्जी भी ऐसी बातें कहने लगीं।ओवेसी ने पूछा कि क्या मैं केवल एक ही हूं जिसके बारे में वे बात कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मैं किसी और का नहीं बल्कि जनता का हूं। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि मु्स्लिम मतों में विभाजन का सीधा-सीधा नुकसान तृणमूल कांग्रेस समेत बची-खुची कांग्रेस पार्टी को ही उठाना पड़ेगा। जाहिर है इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा।

लोनी विधायक का अपनी विधानसभा में बहिष्कार

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर का बंथला गांव में पंचायत के दौरान बहिष्कार तथा ग्राम वासियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोनी क्षेत्र के गांव बंथला के सम्मानित लोगों व गांव के मुखियाओं ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का गांव मे पंचायत कर बहिष्कार किया।
इस अवसर पर गांव के प्रमुख व बुजुर्ग ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुये कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजीपुर बार्डर पर चल रहे। शांतिपूर्ण किसान आंदोलन में अपने लोगों को ले जाकर जो किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है तथा वंहा पर लोगों को आतंकित करके अराजकता का जो माहौल उत्पन्न किया है। हम गांववासी एक सुर मे इसका विरोध करते हैं एवं लोनी विधायक की निन्दा करते हैं। जो किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना धरना समाप्त करने वाले थे। उसको लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने लोगों के दम पर डराने व धमकाने का जो कायरतापूर्ण काम किया है। सर्वसमाज मे बहुत गलत संदेश गया है। 
किसान कोई एक जाति नही होती । समाज की 36 बिरादरी का ताना-बाना होता है। किसान इस व्यक्ति ने सामाजिक ताने-बाने को बिगाडने का काम किया है। 
हम सभी गांववासी आज इस पंचायत मे ये निर्णय लेते हैं कि लोनी विधायक का बंथला गांव पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है।  गांव का जो भी व्यक्ति इसको गांव मे बुलायेगा या उस विधायक से किसी प्रकार का संबंध रखेगा। समाज उसका भी बहिष्कार करेगा तथा सभी गांववासियों ने एक सुर में गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे शांतिपुर धरने का समर्थन किया। बंथला गांव का प्रत्येक गांव वासी रोज गाजीपुर जाकर किसानों की हर तरह से मदद करके अपना समर्थन दिखाएगा तथा नन्दकिशोर गुर्जर का बहिष्कार करता है। बंथला ग्राम वासियों ने लोनी विधायक नंदकिशोर का मुर्दाबाद का नारा भी लगाया।
 (लोनी के गांव निस्तौली ने विधायक नन्द किशोर का विरोध किया। जाट-गुर्जर एकता के नारे लगाए। वंही,राकेश टिकैत के समर्थन में खड़ा हुआ पूरा गांव।
किसान आंदोलन के खिलाफ साज़िश रचने वाले लोनी विधायक नन्द किशोर के खिलाफ लगातार लोनी विधानसभा के लोग विरोध कर रहे है। 
इसी कड़ी में ग्राम निस्तौली के सेंकडो लोगो ने पंचायत घर मे इक्कट्ठा होकर नन्द किशोर के खिलाफ नारेबाजी की । 
ग्रामवासियो ने एक आवाज़ में नन्द किशोर का विरोध करते हुए भविष्य में नन्द किशोर को वोट ना देने की कसम खाई। 
इस मौके पर गांव के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे, साथ ही युवाओं ने भी कड़ा विरोध जताया।)
इस अवसर पर बंथला ग्राम महेश प्रधान पूर्व प्रधान मनवीर संजीव रेखा चौधरी ग्राम बंथला युवा पीढ़ी सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे।
 पंचायत की अध्यक्षता चौधरी चंद्रपाल ने  संचालन, मनवीर प्रधान ने किया चौधरी देवेंद्र चौधरी जसवीर चौधरी, जयपाल महेश प्रधान  हरिया जाटव खिमन्न जाटव  भीषम सिंह बीडीसी अजय पंडित बीडीसी अजय भारद्वाज सोमपाल पंडित, चौधरी प्रवीण चौधरी ज्ञानेंद्र, चौधरी दिनेश चौधरी नगेंद् चौधरी, ओमवीर चौधरी संजीव चौधरी मांगेराम सुरेश प्रजापति दर्शन प्रजापति भोलेराम सेन राजवीर सिंह डॉ विजय सेन डॉक्टर, रामवीर चौधरी राजपाल चौधरी वकील चंद प्रदीप राठी  पूर्व प्रधान रामें वाल्मीकि चौधरी राकेश, चौधरी नरेंद्र चौधरी  रामकेश, पांचाल सोनू प्रजापति रविंदर और समस्त गांव के युवा व सर्व समाज साथ में मौजूद रहे।

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रेकैट, छापेमारी की

रतन सिंह चौहान   
पलवल। हरियाणा के पलवल में एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी। इस दौरान स्पा सेंटर में चार युवक और चार युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिली।
पुलिस ने जब छापेमारी की तो हड़कंप मच गया सभी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस के आगे किसी एक की नहीं चली। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे पर स्पा सेंटर की आड़ में घर्रोट गांव रहने वाला सोनू सेक्स रैकेट चलाता है, वह बाहर से लड़कियां बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा करता है जिसके बाद वहां छापेमारी की गई है।
पुलिस ने पहले एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा गया। स्पा सेंटर में केबिन बना हुआ था, केबिन में तलाशी के दौरान चार युवती और युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सेक्स रैकेट के धंधे को लेकर कस्टमर से मोटी रकम ली जाती थी। आधा पैसा लड़कियों को दिया जाता था, सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना दिल्ली, यूपी और गोवा से लड़कियों को बुलाता था।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...