रविवार, 31 जनवरी 2021
भारत: 1 ऐसा आईलैंड जो गया वापस नहीं आया
राहत: सख्त गाइडलाइन के साथ खुलेंगे सिनेमाघर
आंदोलन: पीएम मोदी के बयान पर बोले नरेश टिकैत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। किसान नेता नरेश टिकैत ने रविवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमा का सम्मान करेंगे। वे अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। नरेश टिकैत का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री ने कहा कि कि सरकार से किसानों की बातचीत में महज ‘‘एक फोन कॉल की दूरी’’ है। ढटिकैत ने कहा कि सरकार को ‘‘हमारे लोगों को रिहा करना चाहिए और वार्ता के अनुकूल माहौल तैयार करना चाहिए।’’ उन्होंने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच गाजीपुर सीमा पर कहा, ‘‘एक सम्मानजनक स्थिति पर पहुंचा जाना चाहिए। हम दबाव में कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।’’
भारत में कोरोना रिकवरी दर 97 प्रतिशत के करीब
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से रिकवरी दर बढ़कर 97 प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है वहीं सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 13,052 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 46 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 13,965 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ चार लाख 23 हजार 125 हो गयी और रिकवरी दर 96.99 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 1040 कम होकर 1.68 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 127 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 274 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.57 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है।
मदन भैया ने किसानों को दिया समुदाय का समर्थन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने माने गुर्जर नेता मदन भैया ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) को अपने समुदाय का समर्थन दिया। मदन भैया ने किसी का नाम लिए बिना लोनी से भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘‘किसान विरोधी कार्यों’’ में संलिप्त हैं। किसानों ने नंद किशोर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 26 जनवरी को गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर हुई हिंसा का षड्यंत्र रचा। नंद किशोर ने इन आरोपों को खारिज किया है। मदन भैया ने कहा कि किसान अपनी मांग को लेकर ठंड के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका आंदोलन गैर राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण है।
उत्तराखंड: बगीचे में घुसा हाथी, पल भर में हुई मौत
पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में एक बगीचे में हुई हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि यह घटना रामनगर के ग्राम गोजानी क्षेत्र की है। हाथी की उम्र लगभग 40 साल के आसपास बताई जा रही है और शनिवार की रात को यह हाथी चोरपानी में बिजरानी क्षेत्र के जंगल से निकलकर आया वहां ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर वहां से भगा दिया था। जिसके बाद यह हाथी गुजानी इलाके में कैलाश तिवारी के बगीचे में जा घुसा। जैसे ही हाथी बगीचे में आया तो बगीचे में चौकीदार झोपड़ी बनाकर बाहर तार डालकर बल्ब जलाया हुआ था। साथ ही आम के इस बगीचे में गेहूं बोये हुए थे जिसमें पानी लगा हुआ था। हाथी बगीचे में घुसा तो उसने अपनी सूट से बल्ब लगे तार को जैसे ही तोड़ा तो नीचे तार टूट कर पानी में जा गिरा और पानी में करंट दौड़ पड़ा जिससे हाथी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान हाथी की चीख सुन ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
मुरादाबाद: गैस का टैंक फटने से 2 की दर्दनाक मौत
काशीपुर। मुरादाबाद रोड पर स्थित नैनी पेपर मिल में गैस का टैंक फटने से दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए धमाके से फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सूर्या चौकी पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि घटना रात्रि 3:15 बजे की है बताया जाता है कि राहुल 27 वर्ष पुत्र महाराज सिंह ग्राम फतनपुर जहांगीरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी।जबकि दूसरा व्यक्ति प्रताप सिंह पुत्र रिचपाल सिंह निवासी रोहतक रोड शिवराम पुरम मेरठ बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल नैनी पेपर मिल में 2 वर्ष पूर्व से कार्य कर रहा था। जबकि प्रताप सिंह 1 वर्ष पूर्व से कार्य करता था फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति गैस के टैंक पर कार्य कर रहे थे जिस समय गैस का टैंक फटा जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हुई। सूचना पर पहुंचे सूर्या चौकी प्रभारी विनय मित्तल ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...