शनिवार, 30 जनवरी 2021

किसान-जवान को सरकार ने किया आमने-सामने

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय मजदूर किसान मजलूम जनता विरोधी सरकार सिध्द हो रही है। लोकतंत्र खतरे में आ गया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसानों पर आंदोलन के तहत हो रहे लगातार हमले, किसान और जवान को केंद्र सरकार ने किया आमने-सामने, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसान मजलूम मजदूर यदि कोई हिमायत करता है तो सरकार उसको अन्य दंड में लिप्तकर जेल भेजने का काम कर रही है जो बहुत निंदनीय कार्य है और मोदी योगी सरकार जनता के पूर्णतया विरोधी दिखाई दे रही है जबकि कोई भी सरकार आम जनता के हित में ही कार्य करने के लिए बाध्य होती है। भारत देश गणतंत्र होने के बावजूद आज एकपक्षीय कार्यवाही को देखकर यही अनुमानित किया जा सकता है कि भारत देश में लोकतंत्र आज पूर्णतया खतरे में हैं? जैसे जनता अपनी हितों के लिए बात उठाती है। लेकिन केंद्र सरकार या बीजेपी की जहां भी सरकारें हैं जनता की विरोध में काम कर रही है। आम जनता गरीब से और गरीब हो रही है। भारतीय जीडीपी पूर्णतया धराशाई हो रही है। आज मोदी योगी सरकारों को देश की चिंता नहीं केवल राष्ट्रवाद का दिखावा कर लोगों को गुमराह कर रही है। आज भारतीय किसान यदि खतरे में है तो आने वाला कल बहुत दर्दनाक सिद्ध होगा जिससे आम जनता रोजी रोटी के लिए दर-दर भटकता फ्रेगा और पूंजीवादी अपने गोदामों को भर कर आम जनता को रोटी रोटी के लिए तरसा देगी। गरीब मजदूर मजलूम बेसहारा को और बेसहारा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसे देखकर लोकतंत्र भारतीय संविधान को बदलने की साजिशें जोरों पर है। आज 2021 में जाति आधारित गिनती ओबीसी पिछड़ा वर्ग समाज की होनी थी लेकिन सरकार नहीं चाहती की ओबीसी को माइनॉरिटी को एससी एसटी या किसी भी भारतीय मूल निवासियों को उनका हक मिले! बीजेपी की सरकार द्वारा रचे जा रहे आए दिन नए-नए षड्यंत्र भारतीय संविधान को बदलकर नए नए कानून लागू करने की प्रक्रिया से बहुत दुख होता है। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आने पर किसान मजदूर मजदूरों को उनका बराबर का हक समानुपात में मिलेगा जितनी जिसकी संख्या है उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी लेकिन क्षेत्रीय दलों ने भी लोगों को भड़काने का काम जोरों पर किया हुआ है। जिनका कोई सिद्धांत नहीं है। केवल मलाई मारने के लिए दल बदलू नेताओं ने समाज को दूषित किया हुआ है और समाज को बराबर गुमराही के रास्ते पर ले जा रहे हैं। यदि ऐसा ही होता रहा और भारतीय जनता संगठित संगठित ना हुई और अपने हितेषी या अपने समाज का दुश्मन की पहचान न कर पाए तो वह खुद अपनी दशा के जिम्मेवार होंगे बहुजन मुक्ति पार्टी समय-समय पर सब को आधा कर रही है और बामसेफ संगठन लगातार जनता के हित में सलाह मशवरा और आंदोलन चला रहा है तो इसमें जनता को समझना होगा तभी देश संभालेगा।

अवैध देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद के थाना कन्धई से उ.नि शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम इटवा से एक अभियुक्त रामधन उर्फ कादिर पुत्र स्व. दुबरी नि. इटवा थाना कन्धई  जनपद प्रतापगढ़ को 920 ग्राम अवैध गांजा व 33 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु.अ.सं 34/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु.अ.सं 35/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मंत्री ने 9 दिवसीय किसान मेले का किया शुभारम्भ

 बृजेश केसरवानी  
 प्रयागराज। कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को माघ मेला क्षेत्र के अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में 9 दिवसीय विराट किसान मेले का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है। इन स्टालों का अवलोकन मा0 कृषि मंत्री जी द्वारा किया गया। जनपद में दो किसान कल्याण केन्द्र मसिका, विकासखण्ड-करछना एवं छाता विकासखण्ड-बहरिया का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया।
मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विराट किसान मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी को किसान अवश्य देंखे और जो विधि अच्छी लगे उसको अपनायें इससे उनको लाभ होगा। भारत सरकार तथा राज्य सरकार का मुख्य एजेण्डा किसानों की आय दोगुना करना है। इसको दृष्टिगत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जनपद प्रयागराज में 532 सोलर पम्प लगाये जा चुकें है। मंत्री द्वारा बताया गया कि जनपद प्रयागराज में 56368 किसानों का रु0-266.74 करोड़ का ऋण माफ किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 7 किस्तों में 611319 किसानों को रु0 660.93 करोड़ रुपया दिया जा चुका है। 3 नये किसान कल्याण केन्द्र जनपद के लिये स्वीकृत किये गये हैं। जनपद में 32 एफ.पी.ओ का गठन किया गया है।जिसमें 02 एफ.पी.ओ को बीज विधायन संयत्र स्थापित करने हेतु अनुदान की किश्तें दी जा रही है। 1 एफ0पी0ओ0 को 60 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है। जनपद प्रयागराज में 26 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है, इसके अतिरिक्त 3 ग्राम पंचायतों में भी 3 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का कार्य किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में 3 वर्षों में 92243 किसानों से 592207.001 मीट्रिक टन धान खरीद कर 1012.21 करोड़ रुपया तथा  41280 किसानों से 203941.46 मीट्रिक टन गेहूॅं खरीद कर 393.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस वर्ष 36074 किसानों से 181162.14 मीट्रिक टन धान क्रय करके 338.41 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है। मंत्री द्वारा प्रगति ग्राम फ्रेश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम कोटवा विकासखण्ड बहादुरपुर एवं श्रीराम कृषि प्रसार किसान विद्यालय समिति ग्राम करेहा विकासखण्ड करछना को फार्म मशीनरी बैंक की चाभी प्रदान की गयी जिस पर 12 लाख रुपये का अनुदान एक फार्म मशीनरी बैंक पर दिया गया है। श्री धनंजय कुमार ग्राम महुआरी विकासखण्ड चाका, श्री श्यामा कान्त ग्राम बगबना विकासखण्ड, चाका, श्री विद्यापति ग्राम शाहमोहम्मदपुर विकासखण्ड बहादुरपर, श्री धर्मराज ग्राम चकियाहिनौता विकासखण्ड बहादुरपर, श्री जयेन्द्रदेव ग्राम सरायनृद्दीनपुर विकासखण्ड बहादुरपुर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाणपत्र दिया गया, श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय ग्राम आदमपुर विकासखण्ड कौड़िहार, ग्राम जबर सिंह, ग्राम घाटमपुर विकासखण्ड कौड़िहार, श्री राम कुमार पटेल, ग्राम शहाबपुर विकासखण्ड सोरांव, श्री राम नाथ ग्राम देवरी विकासखण्ड चाका को सोलर पम्प का प्रमाणपत्र दिया गया।
श्री विजय कुमार ग्राम बैजलाखास विकासखण्ड जसरा, श्री सूबेदार कुशवाहा ग्राम हर्दी विकासखण्ड जसरा, को पैडी थ्रेशर का प्रमाणपत्र तथा श्री हरिशचन्द्र ग्राम काशीपुर विकासखण्ड होलागढ़, श्रीमती मीरा देवी ग्राम पश्चिमनारा विकासखण्ड होलागढ़ को रोटावेटर का प्रमाणपत्र दिया गया। श्री धनंजय कुमार ग्राम माधोपुर विकासखण्ड सोरांव को 5.86 लाख रुपये एवं शिव बहादुर ग्राम पूरेगंगा विकासखण्ड शंकरगढ़ को 6.21 लाख रुपये का के.सी.सी पासबुक सौंपा गया।
श्री अशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा 9 दिवसीय विराट किसान मेले में किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं एवं कृषकों को कम लागत में आय दोगुना करने के बारे में बताया गया।
श्री सावित्री राय, अंकित संस्थान जनपद देवरिया द्वारा बताया गया कि एफ.पी.ओ समूह में देवरिया में 20000 से ज्यादा महिलाएं समूह से जुड़ी है। मशरुम की खेती करने में महिलाओं को कम लागत में अच्छी पैदावार करती हैं, जिससे महिला किसानों की मशरुम खेती से दोगुना आय प्राप्त होती है।
विराट किसान मेला में श्री आशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज, डाॅ रमेश कुमार मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्री उमा शंकर, उप निदेशक (कृ0र0) प्रयागराज मण्डल, श्री के.के राय, उप निदेशक ,(भू0सं0) प्रयागराज मण्डल, श्री विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज, डॉ. अश्वनी कुमार, जिला कृषि अधिकारी, एवं श्री इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रयागराज आदि अधिकारी उपस्थित थे। विराट किसान मेला में अतिथि के रूप में श्री अश्वनी कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष गंगापार, श्री गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज एवं श्री बजरंगी सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग प्रयागराज आदि उपस्थित रहे। किसानों को सरकार की उपलब्धियों एवं जैविक खेती के लिए संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। डाॅ. रमेश कुमार मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा विराट किसान मेला की रूप रेखा तथा मण्डल में कृषि विभाग की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विनोद कुमार उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गयी और कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को आॅन लाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विराट किसान मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य सभी सहयोगी विभागों के मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारी तथा हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रयागराज: निकाह की तस्वीरें मीडिया पर वायरल हुई

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस  बाहुबली नेता और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश का सिर्फ दावा ही करती रही। जबकि 25 हजार रुपये के इनामिया अब्‍बास ने जयपुर में बड़ी शान-ए-शौकत ने निकाह भी कर लिया। निकाह के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लखनऊ पुलिस सिर्फ हाथ मलती नजर आ रही है। अब्बास अंसारी के निकाह की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित अब्बास अंसारी, उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इससे पहले जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। हजरतगंज पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। इसके बाद अब्बास और उमर अंसारी पर सितंबर 2020 में इनाम घोषित किया गया था। 

साल में 2 बार होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। वर्ष 2023 से बोर्ड परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा। जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को एक समान रूप से साल में दो परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकेंगे, जबकि कोचिंग के प्रति उनका रुझान भी कम होगा। एक बार परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी और दूसरी बार विद्यार्थियों के परीक्षाफल में सुधार के लिए होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव किए जाएंगे। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। माध्यमिक स्कूलों में एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का खोला जाएगा।

प्रयागराज: पंडित केसरीनाथ पीजीआई से डिस्चार्ज

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व महामहिम राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद स्वस्थ होकर आज पीजीआई लखनऊ से डिस्चार्ज किए गए। त्रिपाठी लखनऊ स्थित अपने आवास पर डॉक्टरों की सलाह पर 2 सप्ताह के लिए आइसोलेट किए गए। उक्त जानकारी भाजपा नेता पूर्व पार्षद शिवेंद्र मिश्र ने दी। त्रिपाठी ने सभी शुभचिंतकों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनकी देखरेख में लगे सभी चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया है।

त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि की शुभकामनाएं दीं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। व्यापारिक त्रिलोचन सरदार, प्रिंस फुटवियर के मालिक के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, चौक उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल, के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रमेश केशरवानी, सुशांत केशरवानी, लालू मित्तल, अनूप वर्मा, मुसाब खान,  पंकज महिंद्रा,परमजीत सिंह विक्की सरदार, परमजीत सिंह मंगू सरदार, हरेंद्र सिंह लाली सरदार, उज्जवल टंडन, रतन केसरवानी रवि बंसल, कौशल सिंह, संजीव मेहरोत्रा, मोहम्मद आसिफ, फैसल सिद्धकी, रोहित अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अजय पाठक, संजय मल्होत्रा, नादिर खान, शक्ति गर्ग, दीपक केसरवानी, हाजी गुफरान, आदि पदाधिकारियों ने त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...