शनिवार, 30 जनवरी 2021

प्रयागराज: निकाह की तस्वीरें मीडिया पर वायरल हुई

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस  बाहुबली नेता और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश का सिर्फ दावा ही करती रही। जबकि 25 हजार रुपये के इनामिया अब्‍बास ने जयपुर में बड़ी शान-ए-शौकत ने निकाह भी कर लिया। निकाह के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लखनऊ पुलिस सिर्फ हाथ मलती नजर आ रही है। अब्बास अंसारी के निकाह की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित अब्बास अंसारी, उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इससे पहले जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। हजरतगंज पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। इसके बाद अब्बास और उमर अंसारी पर सितंबर 2020 में इनाम घोषित किया गया था। 

साल में 2 बार होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। वर्ष 2023 से बोर्ड परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा। जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को एक समान रूप से साल में दो परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकेंगे, जबकि कोचिंग के प्रति उनका रुझान भी कम होगा। एक बार परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी और दूसरी बार विद्यार्थियों के परीक्षाफल में सुधार के लिए होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव किए जाएंगे। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। माध्यमिक स्कूलों में एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का खोला जाएगा।

प्रयागराज: पंडित केसरीनाथ पीजीआई से डिस्चार्ज

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व महामहिम राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद स्वस्थ होकर आज पीजीआई लखनऊ से डिस्चार्ज किए गए। त्रिपाठी लखनऊ स्थित अपने आवास पर डॉक्टरों की सलाह पर 2 सप्ताह के लिए आइसोलेट किए गए। उक्त जानकारी भाजपा नेता पूर्व पार्षद शिवेंद्र मिश्र ने दी। त्रिपाठी ने सभी शुभचिंतकों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनकी देखरेख में लगे सभी चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया है।

त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि की शुभकामनाएं दीं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। व्यापारिक त्रिलोचन सरदार, प्रिंस फुटवियर के मालिक के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, चौक उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल, के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रमेश केशरवानी, सुशांत केशरवानी, लालू मित्तल, अनूप वर्मा, मुसाब खान,  पंकज महिंद्रा,परमजीत सिंह विक्की सरदार, परमजीत सिंह मंगू सरदार, हरेंद्र सिंह लाली सरदार, उज्जवल टंडन, रतन केसरवानी रवि बंसल, कौशल सिंह, संजीव मेहरोत्रा, मोहम्मद आसिफ, फैसल सिद्धकी, रोहित अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अजय पाठक, संजय मल्होत्रा, नादिर खान, शक्ति गर्ग, दीपक केसरवानी, हाजी गुफरान, आदि पदाधिकारियों ने त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

2.55 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो की दवा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी   
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ समेत पूरे सूबे में रविवार (31 जनवरी) से पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया जाएगा। पहले दिन आयोजित बूथ दिवस पर 800 बूथ पर ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 2.55 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बूथ दिवस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने शनिवार को दी। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है, कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। यदि एक भी बच्चा दवा पीने से छूट गया तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए प्रतिरक्षण अभियान की श्रंखला टूट जाएगी। इसलिए ऐसी लापरवाही कतई न करें। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान सप्ताह भर तक चलेगा। रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इस अभियान के दौरान जनपद के 2.55 लाख बच्चों को ‘दो बूंद जिदगी की’ पिलाई जाएंगी। 31 जनवरी को जनपद में 800 बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जनपद में 20 जनवरी, 2010 में पोलियो का आखिरी मामला धौलाना के गांव खिचड़ा में सामने आया था। इसके बाद जनपद को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। जनपद में धौलाना के कुछ गांव हाई रिस्क जोन में आते हैं। इन इलाकों में खास सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान के चलते चार और पाच फरवरी को पोलियो दवा नहीं पिलाई जाएगी। आठ फरवरी को अभियान के दौरान छूटे बच्चों को दवाई दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक भी करेंगी। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि सभी टीम को आगाह किया गया है कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा न छूटने पाए।

आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग, उठें सवाल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग... मामला हाईलाइट हुआ, तो सब मामला तैयार हो गया। मगर फिर मामला गया डस्टबिन में... आखिर हापुड़़ शिक्षा विभाग है। किसी बड़े हादसे के इंतजार में, जहां पर ले रहे हैं। शिक्षा देश के नौनिहाल खड़े हैं। वह विद्यालय दीमक लगी बिल्डिंग में इतना होने के बावजूद भी हापुड़ शिक्षा विभाग सो रहा है, चैन की नींद... गाजियाबाद-मुरादनगर जैसे हादसे के इंतजार में हापुड़ शिक्षा विभाग इस मामले में कोई दो राय नहीं। आखिर इतने समय से खड़े जर्जर हालात में विद्यालय फिर भी विभाग नहीं कर पाया कोई भी कार्यवाही, मामला पकड़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग को नहीं है। किसी की प्रभा, मामला हाईलाइट हुआ कमेटी बताई गई। मगर अब मामला फिर वही गया रामभरोसे आखिर क्यों नहीं मिलती ? विद्यालयों की बिल्डिंग से भी नजरें हालात खस्ता फिर भी शिक्षा विभाग कर रहा है, नजरअंदाज सवाल है। मगर जवाब किसी के पास नहीं। आखिर यूपी सरकार के आदेश के बाद भी देश के नौनिहालों के साथ इतनी बड़ी खिलवाड़, आखिर कहां मामला रुक जाता है। क्या माना जाए सिस्टम का मामला या अधिकारियों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना, मामला है गंभीर... मगर जवाब किसी के पास नहीं, आखिर क्यों।

जांच-निरीक्षण: पुलिस का सडकों पर पैदल गश्त

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में जनसुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना कोतवाली नगर के केशव नगर चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए जन सुरक्षा का जायजा लिया।
इस दौरान सड़कों व बाजारों में गश्त करते हुए सभी दुकानदारों को ठंड के मौसम में चोरी जैसी घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए दुकानदारों को कुछ सुझाव दिए। ठंड के समय में चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हापुड़ की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। सुरक्षा के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...