शनिवार, 30 जनवरी 2021

2.55 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो की दवा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी   
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ समेत पूरे सूबे में रविवार (31 जनवरी) से पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया जाएगा। पहले दिन आयोजित बूथ दिवस पर 800 बूथ पर ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 2.55 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बूथ दिवस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने शनिवार को दी। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है, कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। यदि एक भी बच्चा दवा पीने से छूट गया तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए प्रतिरक्षण अभियान की श्रंखला टूट जाएगी। इसलिए ऐसी लापरवाही कतई न करें। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान सप्ताह भर तक चलेगा। रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इस अभियान के दौरान जनपद के 2.55 लाख बच्चों को ‘दो बूंद जिदगी की’ पिलाई जाएंगी। 31 जनवरी को जनपद में 800 बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जनपद में 20 जनवरी, 2010 में पोलियो का आखिरी मामला धौलाना के गांव खिचड़ा में सामने आया था। इसके बाद जनपद को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। जनपद में धौलाना के कुछ गांव हाई रिस्क जोन में आते हैं। इन इलाकों में खास सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान के चलते चार और पाच फरवरी को पोलियो दवा नहीं पिलाई जाएगी। आठ फरवरी को अभियान के दौरान छूटे बच्चों को दवाई दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक भी करेंगी। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि सभी टीम को आगाह किया गया है कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा न छूटने पाए।

आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग, उठें सवाल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग... मामला हाईलाइट हुआ, तो सब मामला तैयार हो गया। मगर फिर मामला गया डस्टबिन में... आखिर हापुड़़ शिक्षा विभाग है। किसी बड़े हादसे के इंतजार में, जहां पर ले रहे हैं। शिक्षा देश के नौनिहाल खड़े हैं। वह विद्यालय दीमक लगी बिल्डिंग में इतना होने के बावजूद भी हापुड़ शिक्षा विभाग सो रहा है, चैन की नींद... गाजियाबाद-मुरादनगर जैसे हादसे के इंतजार में हापुड़ शिक्षा विभाग इस मामले में कोई दो राय नहीं। आखिर इतने समय से खड़े जर्जर हालात में विद्यालय फिर भी विभाग नहीं कर पाया कोई भी कार्यवाही, मामला पकड़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग को नहीं है। किसी की प्रभा, मामला हाईलाइट हुआ कमेटी बताई गई। मगर अब मामला फिर वही गया रामभरोसे आखिर क्यों नहीं मिलती ? विद्यालयों की बिल्डिंग से भी नजरें हालात खस्ता फिर भी शिक्षा विभाग कर रहा है, नजरअंदाज सवाल है। मगर जवाब किसी के पास नहीं। आखिर यूपी सरकार के आदेश के बाद भी देश के नौनिहालों के साथ इतनी बड़ी खिलवाड़, आखिर कहां मामला रुक जाता है। क्या माना जाए सिस्टम का मामला या अधिकारियों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना, मामला है गंभीर... मगर जवाब किसी के पास नहीं, आखिर क्यों।

जांच-निरीक्षण: पुलिस का सडकों पर पैदल गश्त

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में जनसुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना कोतवाली नगर के केशव नगर चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए जन सुरक्षा का जायजा लिया।
इस दौरान सड़कों व बाजारों में गश्त करते हुए सभी दुकानदारों को ठंड के मौसम में चोरी जैसी घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए दुकानदारों को कुछ सुझाव दिए। ठंड के समय में चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हापुड़ की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। सुरक्षा के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सुरक्षा माह के तहत ट्रक संचालकों को दिलाई शपथ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन  कार्यालय पर ट्रक चालकों व ट्रक यूनियन के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। उन्हें समझाया गया कि यदि सड़क के नियमों का पालन करते हैं। विक्रेताओं  के कार्यालय से आए कर्मचारियों व आम जनता को नए रूल रेगुलेशन से संबंधित जानकारी दी गई। शपथ ग्रहण कराई गई। एआरटीओ राजेश श्री वास्तव ने शपथ दिलायी। उन्होंने सभी को कहां, सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल, स्कूटी ना चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी वाहन का संचालन ना करें। चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें। खतरनाक तरीके से ड्राइवर ड्राइविंग ना करें, वयस्क होने के पश्चात ही गाड़ी चलाएं तथा पैदल चलने वाले व साइकिल पर यात्रा करने वाले यात्रियों का भी सम्मान करें। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें तथा वाहन तेज गति से ना चलाएं। यदि सड़क के नियमों का पालन करेंगे तो यह आपके व अपके परिवार की सबसे बड़ी मदद  होगी क्योंकि यदि हम सुरक्षित हैं, तो हमारा परिवार सुरक्षित है। दूसरों का भी परिवार सुरक्षित है। इसलिए सड़क पर चलते समय नियमों का पालन अवश्य करें इस अवसर पर आर ऐ तिवारी, राजिव त्यागी, दलजीत सिंह, रामकरन मौर्य, सतेन्द्र, दिपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह बजट सत्र को लेकर सरकार के विधायी एजेंडे को बैठक में रखेंगे। हर बार बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक होती है। लेकिन इस बार बजट सत्र शुरू होने के बाद यह बैठक हो रही है। आमतौर पर इस तरह की सर्वदलीय बैठक दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय सत्रों से पहले आयोजित की जाती है।कोरोना महामारी के चलते सर्वदलीय वैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। संभावना है कि विपक्षी दल कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर बहस कराने की मांग करें। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने इसी तरह की मांग की थी। सरकार ने सुझाव दिया था कि राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया जा सकता है। लोकसभा में दो, तीन और चार फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों के संबोधन के साथ ही बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। कांग्रेस समेत कुल 18 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए तीनों नए कृषि कानूनों का पुरजोर बचाव किया। उन्होंने नए कानूनों को कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए जरूरी करार दिया। साथ ही किसान संगठनों के एतराज को देखते हुए इन कानूनों पर अमल रोकने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का भरोसा भी दिया। राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस के दिन टैक्ट्रर रैली के दौरान लाल किले पर हुड़दंग व तिरंगे के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी आलोचना भी की।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें पांच-पांच घंटे की पारी में हो रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि सदस्यों के बीच शारीरिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। सत्र के दौरान राज्यसभा की बैठक सुबह में होती है। दोपहर बाद लोकसभा का सत्र शुरू होता है।

एसएसपी प्रीति ने सब इंस्पेक्टरों के किए तबादले

नैनीताल। जनपद की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार जिले के इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले किए हैं।एसएसपी ने 4 निरीक्षक और चार उपनिरीक्षक बदले हैं।जिनमें उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है और थानाध्यक्ष काठगोदाम के पद पर कार्यरत भगवान सिंह महर को चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी बनाया गया है।

पढ़िए पूरी सूची...

1-निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी...
2- निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल/विवेचना सैल हल्द्वानी...
3- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी/प्रभारी एएचटीसी
4- निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल...
5- उप निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम...
6- उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोहरा पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली...
7- उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल पुलिस लाइन से एसओजी...
8- उ0नि निरीक्षक श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष काठगोदाम से चौकी प्रभारी पीरूमदारा...

नाले में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला से गुजर रहे सेंचुरी पेपर मिल के नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखाने से हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त नाले में कई मगरमच्छ हैं। जिनसे लोगों को जान माल का खतरा बना हुआ है। आपको बता दे कि उक्त फोटो और विडियो युवा समाजसेवी गोविन्द दानू द्वारा लिए गए हैं जिन्होंने शासन प्रशासन से मगरमच्छो के पकड़ने की मांग की है।

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...