नई दिल्ली। 8 नवम्बर 2016 की नोटबंदी के बाद से भारत में डिजिटल ट्रांजैक्शन्स बहुत अधिक तेजी से बढ़ा है। यही कारण है, कि कंपनियां भी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स देने लगी है। अब तो गांव, देहात की गलियों में खोमचे-ठेले वाले भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स करने लगे हैं। मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया योजना में अपना योगदान देने के लिए मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भी बड़ा कदम उठाया है।दरअसल पेटीएम ने इस महीने के अंत (31 जनवरी) तक एलपीजी सिलेंडर ऑफर चलाया है। जिसके तहत भुगतान करने पर कैश बैक दिया जा रहा है। चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। गौरलतब है कि पेटीएम द्वारा गैस सिलेंडर बुक कराने पर ऑफर के तहत पूरा पैस वापस किया जा रहा है। हालांकि इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो पहली बार गैस सिलेंडर ऐप के माध्यम से बुक कर रहे हैं। इसके साथ ही सिर्फ उन्हीं कंपनियों पर यह ऑफर मिलेगा।जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन उसी नंबर से है, जिस नंबर से पेटीएम है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप पेटीएम ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, पेमेंट के ऑपश्न में गैस बुकिंग का विकल्प होगा। जहां जाकर आपको भुगतान करना है। भुगतान करते ही पेटीएम की तरफ से आपको स्क्रैच कूपन दिया जाएगा।यह स्क्रैच कूपन बुकिंग के 24 घंटों के अंदर-अंदर ही आपके पास आ जाएगा और आपको इसे 7 दिनों के अंदर ही उपयोग करना होगा। कूपन को स्क्रैच करते ही आपके अकाउंट में भुगतान की कीमत वापस कैशबैक के रूप में आ जाएगी।
शनिवार, 30 जनवरी 2021
कोहली सीरीज में तोड़ सकते हैं धोनी के रिकॉर्ड
नई दिल्ली/ लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब फिर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विराट कोहली के फैन्स को एक खास वजह से भी इस सीरीज का इंतजार होगा। क्योंकी इस सीरीज में विराट कोहली टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, होम ग्राउंड सीरीज पर किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में विराट और धोनी बराबर हैं। दोनों ने ही अपनी कप्तानी में भारत को अब तक 6-6 टेस्ट सीरीज में जीत दिलाया है। अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतती है, तो विराट किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले एकलौते कप्तान बन जाएंगे।
खाप पंचायतों का फैसला, आंदोलन का समर्थन
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। लगातार चल रहा किसान आंदोलन अब जान आंदोलन में तब्दील हो चुका है। एक तरफ सरकार तो दूसरी तरफ किसान दोनों ही अपनी जिद पर अड़े है। कहना गलत नहीं होगा कि किसान और सरकार दोनों में टकराव का माहौल बना हुआ है। बतादें कि दिल्ली में हुए हंगामे को लेकर सरकार सख्त रूख अपना रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी अब बड़े हुजूम के आठ बॉर्डरों पर पहुंचने लगे है। और इस आंदोलन को न्य रूप दे रहे है।बताना लाजमी है कि किसानों का धरने को आज 65 दिन हो गए है वही 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड की घटना के बाद सरकार सख्त एक्शन के मूड में किसी भी तरह से किसानों के धरने को उठाना चाहती है। वहीं कल गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे धरने पर पेरामिल्ट्री फोर्स के साथ यूपी पुलिस लुकआउट नोटिस जारी कर उनकी गिरफ्तारी करने को लेकर पहुंची तो किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान धरने की ज़बरदस्ती उठाने पर सुसाइड करने और सरकार की साजिश बताते हुए निकले आसुंओ ने रिएक्शन करना शुरू कर दिया। उनके सर्मथन में रात में हरियाणा में गांव गांव में मीटिंग में मीटिंग पंचायते हो रही है।
बतादें कि कल सभी खापें अपने स्तर पर मीटिंग कर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरणो पर कूच करेगी। 26 जनवरी को जो हुआ उसकी निंदा करता हूँ। लेकिन जो किसान आंदोलन का साजिश करने का काम सरकार ने किया वह सब के सामने आ चुका है। मैं खुद बीजेपी में 20 साल रहा हूँ इनका कोई सौदा नही है। जो किसानों के ऊपर हमले हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। तो वहीं दूसरी तरफ हरदीप अहलावत रोहतक 84 खाप प्रधान ने बताया कि आज की हरियाणा भर की सभी खापों के प्रधानों की बैठक हुई है इस बैठक में किसान आंदोलन धरने को लेकर हुई है हमारा समर्थन पहले भी रहा और आगे भी रहेगा। सर्व सहमति से फैसला लिया गया है कल सभी हरियाणा के गांवों से किसान अपने ट्रेक्टर ट्रॉलियों में उससे भी ज्यादा संख्या में धरने स्थलों पर जाएंगे। सरकार ने 26 जनवरी को घटना करवाई वह सरकार की साजिश थी। दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने बताया कि हमारी आज की मीटिंग हरियाणा के तमाम खाप प्रधानों के साथ थी। जो सरकार ने किसान को कमजोर,लोकतंत्र का बदनाम करने की साजिश की है। आज रोहतक के जाट भवन में सर्व खाप की बैठक हुई इस बैठक में हरियाणा की डेढ़ दर्जन भर खापों के प्रधानों ने हिस्सा लिया।
इस सर्व खाप बैठक में सरकार द्वारा किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश करार देते हुए कल हरियाणा के सभी गांवों से किसानों को भारी संख्या में अपने ट्रेक्टरों के साथ किसानों के धरणो पर जाने का आहवान किया है। साथ मे 26 जनवरी की ट्रेक्टर पैरेड के नाम पर जो लाल किले पर घटना हुई उसकी निंदा भी की। खापों की यह बैठक रोहतक84 खाप प्रधान हरदीप अहलावत की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में दादरी के निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सहित कई खापों के प्रधान मौजूद रहे। वह सबके सामने है। हमारी खापों का किसान आंदोलन को तन मन धन से समर्थन है। खाप प्रधानों ने फैसला लिया कि इससे ज्यादा संख्या में अब पहुंच कर अपना समर्थन करे। हमारी किसान नेता राकेश टिकैत व चढूनी से बात हुई है हमने आश्वासन दिया है कि खापें उनके साथ है।
टिकरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, हाई अलर्ट
बताना लाजमी है कि एक बार फिर से किसानों का हुजूम बॉर्डरों की तरफ बढ़ने लगा है। बता दें कि दिल्ली-हरियाणा को जोडऩे वाले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान व स्थानीय ग्रामीण आमने-सामने आ गए। बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने बहादुरगढ़ के साथ लगते टिकरी बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी किया है। अर्द्धसैनिक बलों की 15 टुकडय़िां यहां सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की गई। टिकरी बॉर्डर और झाड़ोदा बॉर्डर पर बैरीकैडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। 3 कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पर डटे किसानों का आज 67 वां दिन रहा। टिकरी बॉर्डर पर दिनभर सभा का आयोजन होता रहा। किसानों के 15 किलोमीटर पड़ाव में भी अलग-अलग जगह बैठकों का दौर चला।
उधर, झाड़ोदा बॉर्डर पर सुरक्षा की दृष्टि से मिट्टी से भरे ट्रकों को खड़ा किया गया। साथ में यहां सुरक्षा पहरा कड़ा किया गया। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बैरीकैडिंग इस तरीके से की है कि कोई अकेला व्यक्ति भी यहां से न निकल पाए। पुलिस ने सबसे पहले लोहे के बैरीकैड पर कटीली तारें भी लगाई हैं। इसके बाद 2-3-ट्रकों को मिट्टी से भरकर खड़ा किया गया है। इससे आगे 200 मीटर पर फिर लोहे के बैरीकैड और फिर दिल्ली में झाड़ोदा गांव के नजदीक से निकल रही ड्रेन पर भी बैरीकैडिंग की गई है। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों और अर्द्ध सैनिक बलों को लगाया गया है। कच्चे रास्तों पर भी बैरीकैडिंग कर दी गई है। फिलहाल टिकरी और झाड़ोदा बॉर्डर से लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है।
निगम की गाड़ी से बुजुर्गों को कूड़े के ढेर में छोड़ा
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नगर निगम कर्मियों द्वारा कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में निगम के कुछ कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और फिर बैठाते हुए दिख रहे हैं। गाड़ी में कुछ और बुजुर्ग व उनका सामान नजर आ रहा है। वीडियो शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है। लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस दिन का वाकया है। मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने यह वीडियो शूट करते हुए बताया कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने आए हैं और बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम का गाड़ी में भरकर लाया गया है।
जब गांव वाले वीडियो बनाने लगे और कर्मियों को फटकारा तो कर्मी उन्हें फिर गाड़ी में बैठाने लगे। ग्रामीणों ने कर्मियों से कहा कि कम से कम बुजुर्गों को इस तरह नहीं फेंकना चाहिए। नगर निगम के कर्मचारियों की संख्या तीन थी, जो यह अमानवीय काम कर रहे थे। जिस गाड़ी से बुजुर्गों को हाईवे पर बेसहारा कर छोड़ने लाया गया था, उसका नंबर एमपीएफ 7622 था और यह निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की गाड़ी है।अधिकारियों से पता करने पर यह कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इसी महीने स्वच्छता सर्वेक्षण होना है और इसके चलते लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने के लिए इंदौर नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
आंदोलनरत पंजाब के एक और किसान की मौत
मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जगशेर सिंह के रूप में हुई है। जगशेर पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला था। पिछले काफी समय से आंदोलन में शामिल था। बीच-बीच में गांव में चला जाता था। इस दफा 23 जनवरी को आया था। फिलहाल बालोर चौक के नजदीक ठहरा हुआ था। रात को खाना खाकर सोया था। सुबह बेसुध मिला। किसान उसे अस्पताल में ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हृदयाघात आशंका जताई जा रही है।
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक तेज तूफान आने की संभावना है। इसके कारण कई इलाकों में भारी बारिश होगी।...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...