शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

हापुड़ः दुकान में घुसकर बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट

अतुल त्यागी   
हापुड़। दो बदमाशों ने एक पिन्नी व वारदाना व्यापारी की दुकान में घुसकर तंमचें के बल पर लूटपाट की। घटना का विरोध करनें पर व्यापारी को बट मारकर घायल कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड़ पर गौशाला के सामनें स्थित पिन्नी, प्लास्टिक व वारदाना व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की दुकान पर दो बदमाश ग्राहक बनकर घुस आएं और माल देखनें के बहानें उन्हें दुकान की पहली मंजिल पर ले गए। जहां बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर कब्जें में लेकर लूटपाट की तथा व्यापारी के विरोध करनें पर बट मारकर घायल कर दिया और मौकें से फरार हो गए। घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना से व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।

हापुड़ः तिरंगे का अपमान करने वालों का पुतला फूंका

अतुल त्यागी
हापुड़। शुक्रवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई जनपद के तत्वावधान में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था। उसके विरोध में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों का पुतला फूंका और सरकार से मांग कर उम्मीद करते हुए कि ऐसे असामाजिक तत्वों को चिंहित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी निंदनीय घटना करने का प्रयास न कर सके महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था में उक्त घटना को लेकर काफी रोष है। जिला प्रवक्ता हाक्मीन अली मन्सूरी ने कहा कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए। जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीद की गारंटी सुनिश्चितता को कानूनी जामा पहनाने के पक्ष में है और कहा कि जिन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान किया था। उसमें तुरंत गोली मार देनी चाहिए थी। अगर कोई गोली मारने का विरोध करता तो उस पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था। चाहे वो कि संगठन का हो और कहा कि ऐसी ओछी हरकत कभी किसान नहीं कर सकता। इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय,  प्रशासनिक सदस्य संगीता चौधरी, मानवी सिंह, वरिष्ठजिलास्योंजक हरिराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, नगर संगठन मंत्री संजीव मोटे, जिला संयोजक कपिल त्यागी व मोनू यादव मौजूद रहे।

आंदोलन: टिकैत के आंसुओं से उमड़ा जनसैलाब

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद समाप्त होता नजर आ रहा किसान आंदोलन एक बार फिर से गरमा उठा है। राकेश टिकैत के आंसुओं से ऐसा सैलाब आया कि खत्म हो रहे आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंक दी और सरकार को बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया।दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद सरकार ने फ्रंट फुट पर आकर आंदोलन को कुचलने की कवायद शुरु कर दी थी। जिसके तहत दिल्ली बॉर्डर में पानी और बिजली काट दी गई। कुछ जगहों पर बल का भी प्रयोग किया गया। लेकिन दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर राकेश टिकैत जमे हुए थे।

गुरुवार दोपहर को दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को नोटिस थमाकर बॉर्डर खाली करने के लिए कहा। देर रात रात तक पुलिस प्रशासन द्वारा राकेश टिकैत को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए टिकैत फूट-फूटकर रोने लगे और कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। आत्महत्या की धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर तीनों कानून वापस नहीं लिया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। इसके साथ ही वे अनशन पर बैठ गए।राकेश टिकैत के इस कदम के बाद किसान फिर एकजुट हो गए। नरेश टिकैत ने भी आनन-फानन में मुजफ्फरपुर में किसानों की बैठक ली और ऐलान कर दिया। जिसके बाद यूपी हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर निकाल कर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए। किसानों के रुख को देखते हुए प्रशासन बैकफुट पर आ गया और काटी गई लाइट फिर से चालू कर दी गई।

बिहार: 6 गिरफ्तार, सेक्स रैकेट का खुलासा किया

अविनाश श्रीवास्तव  
 नवादा। जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जहां से पुलिस ने 4 लड़कियों और 2 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाने के अतौआ रोड का है जहां एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। बुधवार की देर रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों के साथ चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर से शराब की खुली बोतलें और पीकर बची हुई शराब भी बरामद की गई है। बरामद की गई चार लड़कियों में से तीन ने खुद को पीड़ित बताया है और सेक्स रैकेट की संचालक गीता देवी पर बहला-फुसलाकर धंधा कराने का आरोप लगाया है।

लिहाजा उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है जबकि रैकेट की संचालक गीता देवी तथा साथ में पकड़े गए केंदुआ निवासी सुबोध कुमार और सिंटू कुमार को जेल भेज दिया गया है। मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि अतउआ रोड स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की देर रात घर की नाकेबंदी कर छापेमारी की गई तो इसका खुलासा हो गया ।

कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त है आरोपी गीता, कई शहरों में चल रहा व्यापार
बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़ी सेक्स रैकेट संचालक गीता देवी कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त है और जिला सहित अन्य शहरों से लड़कियों को लाकर दे व्यापार कर आ रही थी। बताया जाता है कि गीता देशभर के मामले में ही पहले भी जेल जा चुकी है । और पुलिस ने उसे नवीनगर से गिरफ्तार किया था । वेल पर छूटने के बाद उसने फिर से गोरख धंधा शुरू कर दिया । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है । पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम उजागर होने की संभावना है ।

हिसुआ, रजौली और वारसलीगंज में भी आ चुके हैं देह व्यापार के मामले
बता दें कि जिले में देह व्यापार के मामले रह-रहकर सामने आते रहे हैं। कुछ साल पहले रजौली में जब सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था तो प्रशासनिक महकमे में भी खलबली मच गई थी । तब पंचायत सचिव और सरकारी कर्मचारी भी पकड़े गए थे । हिसुआ और वारिसलीगंज में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं । हाल ही में बारिसलीगंज थाना क्षेत्र से लड़कियों को राजगीर ले जा कर देह व्यापार कराने का मामला भी सामने आया है । अब एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है ।

बहला-फुसलाकर 3 लड़कियों से करा रही थी देह व्यापार
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान काफी देर तक घर का दरवाजा बंद रहा। करीब पौन घंटे बाद दरवाजा खुला तो 4 महिलाओं के साथ मुफस्सिल थाने के केंदुआ गांव के संटू कुमार व सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया गया । दोनों ही युवक नशे में धुत थे । इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाली गीता देवी के अलावा हिसुआ, रजौली और गया कि 3 लड़कियों को भी बरामद किया गया । बरामद तीन लड़कियों ने गीता देवी पर बहला-फुसलाकर धंधा करवाने का आरोप लगाया है । आवश्यक पूछताछ के बाद तीन लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा गया है ।

शहर से एकांत में बनाया था अय्याशी का ठिकाना
बता दे कि जहां छापेमारी की गई वह इलाका नवादा शहर से सटा लेकिन एकांत इलाका है और वहां काफी दिनों से शराब और शबाब का गंदा खेल चल रहा था । पकड़े गए दोनों युवक शराब के नशे में धुत मिले हैं । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शराब और शबाब का गंदा खेल रोज चल रहा था । जिस घर में इस काले धंधे का खुलासा हुआ है वह घर एक सैनिक का बताया जा रहा है । सेक्स रैकेट चला रही गीता ने घर के फ्लैट को किराए पर ले रखा था।

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एक नेपाली गिरफ्तार

सीतामढ़ी। इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया यह शख्स एक तस्कर है। लेकिन इस बार किसी नार्मल तस्कर को नहीं बल्कि इंसानी खोपड़ियों और हड्डियों के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा में तैनात एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप से एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के पास से एक बैग में 48 छोटे-छोटे मानव शरीर की हड्डियों के साथ 22 खोपड़ी बरामद किया है। बाद में उस नेपाली नागरिक व हड्डियों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गय। एसएसबी के कैम्प इंचार्ज एसआई श्रीराम ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुदामा वार्ड संख्या 9 निवासी राम स्वार्थ महतो है।
एसएसबी की पूछताछ पर नेपाली नागरिक ने बताया कि वह पटना गांधी सेतु के नीचे से पटना के ही एक व्यक्ति के सहयोग से नदी किनारे हड्डी एकत्रित कर नेपाल ले जा रहा था। जिसे वह नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी के हाथों बेचता। गिरफ्तार शख्स की माने तो इन हड्डियों का बांसुरी व बीन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि एसएसबी द्वारा सुपुर्द किए गए हड्डी, जो प्रथम दृश्या मानव का हड्डी लगते हैं। और तस्कर ने भी हड्डी को मानव का ही बताया है। हड्डियों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब, मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर ही विशेष कुछ कहा जा सकता है।

अधिकारियों को आदेश किसान धरना बंद करायें

बृजेश केसरवानी  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्मत्री योगी अदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिले के डीएम और एसपी को किसानों के आंदोलन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैंं।
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से दो टूक कहा है कि किसानों के धरना को तुरंत समाप्त कराए। सीएम योगी ने किसानों को घर वापस जाने के लिए धरना स्थल पर परिवहन विभाग की कई बसेंं भी लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं किसना नेता और पुलिस प्रशासन के बीच कई जगह बातचीत का दौर जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। उसके बावजूद भी अभी तक कई जगहों पर धरना स्थल नहीं खाली कराए जा सके हैं।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेेेत उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर किसान सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि धरना कानून वापसी तक जारी रहेगा। कई जगह आधी रात के बाद अचानक पुलिस और प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची और किसानों को तत्काल धरना खत्म करने के लिए कहा, जिस पर किसानों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों से कई जगहों पर तीखी नोंकझोंक भी हुई। सरकार का कहना है कि किसानों को हटाने के लिए किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया जा रहा है।

कोई भी उबटन त्वचा के लिए हानिकारक

त्वचा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्किन टाइप के अनुसार सभी ब्यूटी उत्पाद लोगों की त्वचा को सूट करे ये जरूरी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचारों का इस्तेमाल ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। अगर आप उबटन का उपयोग करते है। तो आपको काफी फायदा होगा। उबटन का उपयोग त्वचा के लिए कारगर साबित हो सकता है। 
पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा के लिए उबटन -
2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी इन सबकों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाएं इसके बाद चेहरे पर लगाने के बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें कुछ दिन बाद आपको खुद फर्क दिखने लगेगा। बता दें कि बहुत लोगों को नीम उनके स्किन को शूट नहीं करता है। तो इसने नहीं भी डाल सकती हैं।
उबटन से निखारे त्वचा
2 चम्मच दूध, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चाहे तो गुलाब जल भी कुछ बूंद ले सकती हैं। गुलाबजल से त्वचा को ठंडक मिलती है। और निखार भी अच्छा आता है। अब इन सबको एक बर्तन में अच्छे मिला लें। इस पैक को आप चेहरे के साथ ही बॉडी पर भी लगा सकती हैं। इस उबटने से आपके शरीर और त्वचा में निखार आएगा।ये हमारी त्वचा पर जमी हर गंदगी को निकाल देती हैं।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...