गुरुवार, 28 जनवरी 2021
हिंसा: माहौल में कुछ हफ्तों तक खतरा बना रहेगा
दावा: पाकिस्तान ने एलियन्स से भी मांगा उधार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखने का दावा किया है और इसे कैमरे में भी कैद किया है। रहीम यार खान कुछ निवासियों ने भी आसमान में कथित उड़न तस्तरी को देखा जो बेहद चमकीला था। असल में यह क्या था? पाकिस्तान में इस समय यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। इसको लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बन रहे हैं और लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि पाकिस्तान ने राफेल विमानों को देख लिया होगा और उसे UFO समझ बैठे हैं तो कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि असल में पाकिस्तान में एलियन आए थे और इमरान खान ने उनसे लोन मांग लिया तो भाग गए। इसी दौरान वे कैमरों में कैद हो गए। संदस रशीद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”मैं उम्मीद करता हूं, पाकिस्तान में UFO स्टोरी को वेरिफाई करके कोई मेरा दिल नहीं तोड़ेगा। यह सच होना चाहिए!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आखिरकार एलियन और UFO पाकिस्तान आ ही गए, हम इसका इंतजार कर रहे थे।” एक यूजर ने लिखा, ”और पाकिस्तान ने UFO देखा… क्या यह एक राफेल था?” नयन अगाशे नाम के यूजर ने पाकिस्तान की कंगाली से इसे जोड़ते हुए लिखा, ”UFO पाकिस्तान से दूर जाते हुए दिखे, क्योंकि पाकिस्तानी पीएम एलियन से लोन मांग रहे थे।”
एफ-35 फाइटर-हथियारों की बिक्री पर लगाई रोक
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के खास रहे सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को बड़ा झटका देते हुए अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह ट्रंप के हथियारों सौदों की व्यापक समीक्षा कर रहा है। वहीं अमेरिका के नए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह नए प्रशासन के लिए प्रतीकात्मक कदम है। इन समझौतों में यूएई के साथ अमेरिका के सबसे घातक F-35 फाइटर जेट की डील भी शामिल है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि लंबित हथियार समझौते समीक्षा के अधीन हैं और यह नए प्रशासन की शुरुआत के लिए प्रतीकात्मक हैं। उन्होंने कहा कि नया प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जो कुछ भी विचार किया जा रहा है।वह हमारे रणनीतिक लक्ष्यों और विदेश नीति को आगे बढ़ाए। ब्लिंकेन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने यह बयान किस देश को लक्ष्य करके दिया है। ट्रंप प्रशासन के अरबों डॉलर के हथियारों की डील करने के बाद अब बाइडेन के इनकी समीक्षा करने से अमेरिका की नीतियों में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाइडेन प्रशासन ने सऊदी अरब को अत्यंत घातक हथियार और यूएई को एफ-35 विमान देने पर अल्पकालिक बैन लगा दिया है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब बाइडेन एक सप्ताह पहले वादा किया था कि वह सऊदी अरब के साथ अमेरिका के संबंधों की समीक्षा करेंगे। बाइडेन ने सत्ता संभालने के बाद अब तक ट्रंप के कई फैसलों को या तो पलट दिया है या उनकी समीक्षा कर रहे हैं। ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए इजरायल, सऊदी अरब और यूएई के साथ अपने संबंधों को काफी प्रगाढ़ कर लिया था। अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात को 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हथियारों के डील को मंजूरी दी थी। इस डील के जरिए अमेरिका अपने स्टेट ऑफ ऑर्ट माने जाने वाले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-35 और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को यूएई को दिया जाना है। अमेरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि 23 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत वाली इस डील में कई उन्नत हथियार प्रणालियों को संयुक्त अरब अमीरात को दिया जाएगा। ट्रंप ने सऊदी अरब को भी घातक हथियार देने की बड़ी डील की थी।
एटा: अवैध कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद: ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अब आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना ज्यादा आसान हो जाएगा। देश में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद कोई भी आवेदक तत्काल सेवा के जरिए निर्धारित अवधि में डीएल बनवा सकेगा। यह सुविधा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में आरंभ होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न राज्यों ने तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को गाजियाबाद के डासना में आयोजित कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जीडीए सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज के वाहनों का फिटनेस की जांच समयानुसार अवश्य करा ली जाए। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया, कि अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की भांति तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। इस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द यह सेवा ऑनलाइन आरंभ हो जाएगी। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तत्काल सेवा शुरू होने से नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी।
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज इन्वेस्ट इंडिया अग्नि के अंतर्गत आपदाओं के दौरान काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का डेमोंसट्रेशन तथा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावड़े ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों का प्रेजेंटेशन दिया उसके उपरांत ग्राउंड में डेमोंसट्रेशन दिखाया। इस मौके पर एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने बताया कि डेमोंसट्रेशन हमारे कार्य का हिस्सा है। उसके अनुसार आपदाओं के दौरान कार्य करने के लिए हम अपनी योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है। हमें खुशी है कि यह सभी उपकरण भारत निर्मित है। यह सभी स्वनिर्भर टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण भारत का एक परिदृश्य है और उसका एक आयाम है आपदा प्रबंधन। इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से आपदाओं के दौरान कार्य करने में और भी तेजी आएगी। इस अवसर पर एमके यादव, के के सिंह, मोहसिन शहीदी डीआईजी, पीके तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कौशलेंद्र राय, कमांडेंट एनडीआरएफ, राहुल नायर, वाइस प्रेसिडेंट, इनवेस्ट इंडिया तथा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी सीआईएसफ, फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
गाजे-बाजे सहित भक्तों संग निकली माधव यात्रा
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली इकबाल अंसारी रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...