गुरुवार, 28 जनवरी 2021

हिंसा: माहौल में कुछ हफ्तों तक खतरा बना रहेगा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में खतरे के माहौल को देखते हुए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें राज्य भर में हिंसा के खतरे की चेतावनी दी है। वहीं विभाग का मानना है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के कुछ हफ्तों तक ये खतरा बना रहेगा। इस बार का अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दुनिया हमेशा याद रखेगी। पिछले साल तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को मिली जीत की पुष्टि के लिए संसद का सत्र चल रहा था। तभी, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने राजधानी वाशिंगटन में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए कई घंटों का लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस घटनाक्रम में पांच लोगों की मौत भी हो गई। जब कांग्रेस चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन की इलेक्टोरल कॉलेज जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया में थी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को अमेरिकी राजधानी की कैपिटल हिल में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि, यह वादा करने के बावजूद कि वह इन प्रदर्शनों में अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे, ट्रंप अपनी एसयूवी में सवार होकर व्हाइट हाउस चले गए और किस तरह ये प्रदर्शन हिंसात्मक हो गए इसका नजारा उन्होंने टीवी पर देखा। दोपहर एक बजे के कुछ देर के अंदर ही सैकड़ों ट्रंप समर्थक राजधानी के चारों ओर लगाए गए बैरियर्स को तोड़ते हुए अंदर घुसने लगे। यहां उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों को ‘गद्दार’ कह रहे थे।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यूएस कैपिटल पुलिस ने अपने कर्मचारियों को हाउस कैनन बिल्डिंग और जेम्स मैडिसन मेमोरियल बिल्डिंग को खाली कराने का आदेश दिया। कैपिटल पुलिस ने अपने स्टाफ को एक संदिग्ध पैकेज के बारे में अलर्ट भेजा। बाद में लॉ एन्फोर्समेंट ने बताया कि डीएनसी और आरएनसी के मुख्यालय में पाइप बम पाए गए थे।

दावा: पाकिस्तान ने एलियन्स से भी मांगा उधार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखने का दावा किया है और इसे कैमरे में भी कैद किया है। रहीम यार खान कुछ निवासियों ने भी आसमान में कथित उड़न तस्तरी को देखा जो बेहद चमकीला था। असल में यह क्या था? पाकिस्तान में इस समय यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। इसको लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बन रहे हैं और लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि पाकिस्तान ने राफेल विमानों को देख लिया होगा और उसे UFO समझ बैठे हैं तो कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि असल में पाकिस्तान में एलियन आए थे और इमरान खान ने उनसे लोन मांग लिया तो भाग गए। इसी दौरान वे कैमरों में कैद हो गए। संदस रशीद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”मैं उम्मीद करता हूं, पाकिस्तान में UFO स्टोरी को वेरिफाई करके कोई मेरा दिल नहीं तोड़ेगा। यह सच होना चाहिए!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आखिरकार एलियन और UFO पाकिस्तान आ ही गए, हम इसका इंतजार कर रहे थे।” एक यूजर ने लिखा, ”और पाकिस्तान ने UFO देखा… क्या यह एक राफेल था?” नयन अगाशे नाम के यूजर ने पाकिस्तान की कंगाली से इसे जोड़ते हुए लिखा, ”UFO पाकिस्तान से दूर जाते हुए दिखे, क्योंकि पाकिस्तानी पीएम एलियन से लोन मांग रहे थे।”

एफ-35 फाइटर-हथियारों की बिक्री पर लगाई रोक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्‍ड ट्रंप के खास रहे सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात को बड़ा झटका देते हुए अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह ट्रंप के हथियारों सौदों की व्‍यापक समीक्षा कर रहा है। वहीं अमेरिका के नए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह नए प्रशासन के लिए प्रतीकात्‍मक कदम है। इन समझौतों में यूएई के साथ अमेरिका के सबसे घातक F-35 फाइटर जेट की डील भी शामिल है। अमेरिकी  विदेश मंत्री ने कहा कि लंबित हथियार समझौते समीक्षा के अधीन हैं और यह नए प्रशासन की शुरुआत के लिए प्रतीकात्‍मक हैं। उन्‍होंने कहा कि नया प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जो कुछ भी विचार किया जा रहा है।वह हमारे रणनीतिक लक्ष्‍यों और विदेश नीति को आगे बढ़ाए। ब्लिंकेन ने यह नहीं बताया कि उन्‍होंने यह बयान किस देश को लक्ष्‍य करके दिया है। ट्रंप प्रशासन के अरबों डॉलर के हथियारों की डील करने के बाद अब बाइडेन के इनकी समीक्षा करने से अमेरिका की नीतियों में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाइडेन प्रशासन ने सऊदी अरब को अत्‍यंत घातक हथियार और यूएई को एफ-35 विमान देने पर अल्‍पकालिक बैन लगा दिया है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब बाइडेन एक सप्‍ताह पहले वादा किया था कि वह सऊदी अरब के साथ अमेरिका के संबंधों की समीक्षा करेंगे। बाइडेन ने सत्‍ता संभालने के बाद अब तक ट्रंप के कई फैसलों को या तो पलट दिया है या उनकी समीक्षा कर रहे हैं। ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए इजरायल, सऊदी अरब और यूएई के साथ अपने संबंधों को काफी प्रगाढ़ कर लिया था। अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात को 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हथियारों के डील को मंजूरी दी थी। इस डील के जरिए अमेरिका अपने स्टेट ऑफ ऑर्ट माने जाने वाले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-35 और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को यूएई को दिया जाना है। अमेरिका के तत्‍कालीन विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि 23 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत वाली इस डील में कई उन्नत हथियार प्रणालियों को संयुक्त अरब अमीरात को दिया जाएगा। ट्रंप ने सऊदी अरब को भी घातक हथियार देने की बड़ी डील की थी।

एटा: अवैध कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बारथर गांव के दो युवकों का दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तमंचे भी बरामद कर लिए है। बारथर गांव के धर्मेंद्र व जितेंद्र की फेसबुक और व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो वायरल हुईं। जिसमें में वे फिल्मी स्टाईल मे अपने दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस पोस्ट की भनक एटा पुलिस को भी लग गई। पुलिस ने साक्ष्य के लिए फोटो वीडियो को कब्जे में लेते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.01.2021 को दोनों युवकों को सेंट पॉल स्कूल (सीनियर बिंग) के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी इंद्रेश पाल सिंह ने उनसे पूछताछ के हवाले से बताया कि उन्होंने तमंचे वाली वीडियो खुद ही बनाई थी और खुद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अवैध असलहा कारतूस रखने की बावत थाना कोतवाली देहात पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गाजियाबाद: ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। अब आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना ज्यादा आसान हो जाएगा। देश में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद कोई भी आवेदक तत्काल सेवा के जरिए निर्धारित अवधि में डीएल बनवा सकेगा। यह सुविधा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में आरंभ होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न राज्यों ने तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को गाजियाबाद के डासना में आयोजित कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जीडीए सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज के वाहनों का फिटनेस की जांच समयानुसार अवश्य करा ली जाए। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया, कि अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की भांति तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। इस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द यह सेवा ऑनलाइन आरंभ हो जाएगी। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तत्काल सेवा शुरू होने से नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी।

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। जनपद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज इन्वेस्ट इंडिया अग्नि के अंतर्गत आपदाओं के दौरान काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का डेमोंसट्रेशन तथा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावड़े ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों का प्रेजेंटेशन दिया उसके उपरांत ग्राउंड में डेमोंसट्रेशन दिखाया। इस मौके पर एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने बताया कि डेमोंसट्रेशन हमारे कार्य का हिस्सा है। उसके अनुसार आपदाओं के दौरान कार्य करने के लिए हम अपनी योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है। हमें खुशी है कि यह सभी उपकरण भारत निर्मित है। यह सभी स्वनिर्भर टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण भारत का एक परिदृश्य है और उसका एक आयाम है आपदा प्रबंधन। इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से आपदाओं के दौरान कार्य करने में और भी तेजी आएगी। इस अवसर पर एमके यादव, के के सिंह, मोहसिन शहीदी डीआईजी,  पीके तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कौशलेंद्र राय, कमांडेंट एनडीआरएफ, राहुल नायर, वाइस प्रेसिडेंट, इनवेस्ट इंडिया तथा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी सीआईएसफ, फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

गाजे-बाजे सहित भक्तों संग निकली माधव यात्रा

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। माघ मास में पौष पूर्णिमा के दिन विगत कई वर्षों से दारागंज स्थित भगवान वेणी माधव मंदिर से वेणी माधव भगवान की यात्रा, गाजे-बाजे भक्तों के संग निकलती है। इसी कड़ी में आज दिन में 12:00 बजे भगवान वेणी माधव का पूजन अर्चन कर उनके विग्रह को रथ पर विराजमान कराया गया। क्षेत्रीय सांसद  केसरी देवी पटेल अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज वेणी माधव मंदिर की व्यवस्थापिका ,डॉ वैभव गिरी आदि ने भगवान के स्वरूप की आरती उतारी और यात्रा का आरंभ कराया। यात्रा में कलश लिए हुए महिला भक्त मंडल, ध्वजा पताका.. मध्य-प्रदेश सागर जिले से आए हुए करतब दिखाने वाले वा प्राचीन वाद्य यंत्र को बजाने वाले नृत्य करते हुए आगे आगे चल रहे थे। डीजे की मोहक भक्ति धुन बज रही थी। सबसे पीछे बैंड पार्टी वाले भक्ति गीत गा रहे थे। यात्रा वेणी माधव मंदिर से निराला चौराहा ,डॉ प्रभात शास्त्री मार्ग, नाग वासुकी मंदिर से वापस बख्शी त्रिमुहानी ,बड़ी कोठी से मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहे पर पहुंचा। जहां प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा भारद्वाज मंडल की अध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय संगम विश्व धरोहर महा अभियान के संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय विष्णु दयाल श्रीवास्तव केसी पांडे  पुष्पराज पाण्डेय प्रभु राज पाण्डेय आदि के द्वारा, केसर तिलक, लगाकर भक्त जनों का स्वागत किया। यात्रा में क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई किन्नर अखाड़ा की अध्यक्ष लक्ष्मी त्रिपाठी मंदिर के पुजारी मघवेंद्र त्रिपाठी सर्वदा  तिवारी मधु चकहा जितेंद्र गौड़ कुल्लू यादव ,पार्षद अल्पना निषाद  दुकान जी भरत जी निषाद सुभाष वैश्य बद्री कुशवाहा रामजी पच भैया आदि रहे। यात्रा मैं जगह-जगह  भक्तों ने खूब स्वागत सत्कार किया। वेणी माधव मंदिर पर पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई। सायंकाल 8:30 बजे भव्य महाआरती के पश्चात भक्तों को हलवा प्रसाद वितरित किया गया।

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...