गुरुवार, 28 जनवरी 2021

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का बड़ा कदम

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है।  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुक्रवार को बजट सत्र का आगाज होगा। विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार अहंकारी, अड़ियल और अलोकतांत्रिक बनी हुई है। सरकार की असंवेदनशीलता से स्तब्ध हम विपक्षी दलों ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग दोहराते हुए और किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह फैसला किया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया जाएगा।’’

चीन के साथ सीमा गतिरोध, जयशंकर की 2 टूक

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ सीमा गतिरोध पर बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है। जब वे आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, साझा हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों। जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संबंध दोराहे पर हैं और इस समय चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा।चीनी अध्ययन पर 13वें अखिल भारतीय सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘ वर्ष 2020 में हुई घटनाओं ने हमारे संबंधों पर वास्तव में अप्रत्याशित दबाव बढ़ा दिया है।’’ पूर्वी लद्दाख गतिरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

आरोपी नलिन की जमानत याचिकाएं खारिज की

इंदौर। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी और एक अन्य आरोपी नलिन यादव की जमानत याचिकाएं बृहस्पतिवार को खारिज कर दीं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर एक जनवरी को गिरफ्तारी के बाद फारुकी और यादव यहां न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय जेल में बंद हैं।उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति रोहित आर्य ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। एकल पीठ ने बृहस्पतिवार को जारी फैसले में फारुकी और यादव की जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा, “अदालत मुकदमे के गुण-दोषों को लेकर संबंधित पक्षों की दलीलों पर टिप्पणी करने से बच रही है। लेकिन मामले में जब्त सामग्री, गवाहों के बयानों और (पुलिस की) जांच जारी होने के चलते फिलहाल जमानत याचिकाओं को मंजूर नहीं कर सकते ।”

कंटेनर से टकराई कार, 4 लोगों की मौत 7 घायल

राजगढ़। सुबह के समय आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एक टवेरा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक टवेरा गुना की ओर से इंदौर रोड पर महाराष्ट्र के नासिक शहर के लिए जा रही थी। तब ही पचोर व उदनखेड़ी के बीच में हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सारंगपुर अस्पताल के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यही जानकारी निकलकर सामने आई है कि यह सभी लोग गुना की ओर से आ रहे थे व महाराष्ट्र जा रहे थे। घायल फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कानून वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गाजीपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। धरना-प्रदशर्न करते हुए जीएसटी कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित 20 सूत्री मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी अधिनियम की धारा-109 के अंतर्गत माननीय अधिकरण का गठन किया जाए। अधिकरण पीठों के गठन होने तक वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत सभी माननीय वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अफील सुनने का अधिकार प्रदान किया जाए। इसके साथ अन्य 20 मांगों को पूरा करने की मांग भी की। कहां कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में शांति कुमार शुक्ला, राघवेंद्र दत्त तिवारी, सीताराम गुप्ता, तरलोक सिंह, सुनील राय, आशीष कुमार बरनवाल, सुभाषचंद्र बरनवाल, सतीश जायसवाल, राजेश कुमार केशरी, जयशंकर राय, मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार, बसंत शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, इसराफिल, बाबा, गोपाल वर्मा, आदित्य पाठक आदि अधिवक्ता शामिल थे।

सीबीएसई: 2 को होगें 10वीं और 12वीं के एग्जाम

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल 2 फरवरी को आएगा। वर्ष 2021 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का घोषणा 2 फरवरी को की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अब से कुछ ही देर पहले दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने आज, 28 जनवरी 2021 को बताया, "कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जल्द ही..।

दीपक की पहल, गोलू ने रक्तदान कर बचाई जान

गाजीपुर। जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की नेक पहल जारी है। इसी क्रम में पूर्व छात्रनेता की पहल पर एक युवा ने रक्तदान कर एक व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य किया। मालूम हो कि नोनहरा निवासी अमन बिन्द (40 वर्ष) गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका उपचार होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी में चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा खून की अत्यधिक कमी की बात बताई गई। इससे परिवार के लोग इस बात से परेशान हो गए है कि खून की व्यवस्था कैसे करें। काफी भाग-दौड़ के बाद भी जब खून की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्होंने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क कर अपनी व्यथा सुनाई। इसको संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने तत्काल अपने मित्र फुल्लनपुर निवासी गोलू दुबे से इस परिवार की परेशानी को बताया। इस पर गोलू तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हो गया। वाराणसी जाकर रक्तदान कर अमन की जान बचाने का नेेेक कार्य किया। परिवार के लोगों ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय और गोलू के प्रति आभार प्रकट किया। अन्य लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना की।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...