गुरुवार, 28 जनवरी 2021

बेटे ने बाप की तस्वीरें शेयर करने पर धमकी दी

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से आप क्या-क्या करने की उम्मीद कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक 11 वर्षीय बच्चे ने ऐसा अपराध किया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी और इसके बाद अपने ही पिता ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था। वह पीड़ित पिता के घर से ही था। एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के एक शख्स को धमकी भरा ईमेल आया। इसमें लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे। तुम्हें मार देंगे और तुम्हारे परिवार को भी. ईमेल में दावा किया गया था कि ये ईमेल एक हैकर्स ग्रुप ने भेजा है। पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी में रहता है। धमकी में साफ-साफ लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और घर के सदस्यों के निजी डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे।

निकाय चुनाव: 2 घंटे में 18 प्रतिशत हुआ मतदान

अजमेर। जिले के चार निकायों में पहले दो घंटे में औसतन 18 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अजमेर में 13.17, किशनगढ़ 20.02, सरवाड़ 26.03 और विजयनगर में 15.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
इससे पहले सुबह अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में मतदान सर्दी के चलते धीमी गति से शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सेनेटाइजिंग की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा घेरा कड़ा रखा गया। कुछ वार्डों के मतदान केंद्रों पर कतार भी दिखाई दी, लेकिन अधिकांश में मतदान धीमी गति से हुआ।
अजमेर के वार्ड 48 में मतदान शुरू होने के साथ ही भाजपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कुछ महिला मतदाताओं को अपने अतिथि गृह में प्रलोभन के साथ रखा हुआ है। इसकी भनक लगने पर मौके पर भाजपाई पहुंच गये जिससे उनके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुत्था गुत्थी हो गई। मौके पर पहुंची अलवरगेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर ने स्थिति को संभाला और कार्यकर्ताओं को अलग थलग कराया। बाद में सुनीता गुर्जर ने आरोपित अतिथि गृह का निरीक्षण किया तो प्रारंभिक जांच में आरोप निराधार पाया गया। पुलिस ने तत्काल समझाइश कर शांति व्यवस्था कायम करा दी।
उधर, अजमेर के दोनों विधायकों वासुदेव देवनानी तथा अनिता भदेल ने अपने अपने मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा कांग्रेस एवं भाजपा के स्थानीय नेता भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बहरहाल पहले दो घंटे में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जहां भीड़ कम है वहीं प्रत्याशियों की टेबलों पर समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ से माहौल चुनावमय बना हुआ है। मतदान सायं पांच बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी और परिणाम 31 जनवरी को सामने आएंगे।

भारत ने 150 देशों को भेजी 'कोरोना' वैक्सीन

महिला अपने बच्चों को खिलाती थीं कुत्ते का मीट

वाशिंगटन डीसी। मां अपने बच्चों के खाने के लिए तरह तरह के चीजों को बनाती है। ताकि बच्चें भूखें न रहे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे आपकी रूंह कांप उठेगी। दरअसल, युक्रेन में एक महिला अपने बच्चों के भूख मिटाने के लिए गली-मौहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाती थी। इतनी ही नहीं उसका घर इतना ज्यादा गंदा था कि दीवारों से काॅकरोच गिरते थे। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलीया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है। खबर के अनुसार ये महिला अपने घर में पिछले कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखी थी। कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी।

सीएम बघेल का धान से तौलकर स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर है। छेरछेरा पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों ने आज श्री बघेल को धान से तौलकर उनका स्वागत किया।
श्री बघेल आज कांकेर प्रवास के दौरान शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करते हुए लोगों ने श्री बघेल को धान से तौला भी गया। श्री आज यहां गोविंदपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के लोगों को कई सौगातें भी देंगे। श्री बघेल दोपहर करीब 2 बजे कांकेर से हेलीकाप्टर द्वार दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे। यहां सतनाम भवन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अवैध शराब: 9 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्ष्ेात्र में कार्रवाई कर करीब 9 पेटी अंग्रेजी व देशी मंदिरा जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बीती रात 1.35 बजे शुभमनगर तेलीबंाधा के पास सामने से आ रही मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 04 बी 1927 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 196 अवैध शराब मिला। कार चालक से शराब के बारे में वैध कागजात की मांग करने पर पता चला की शराब अवैध रुप से कार में लोडकर बेचने के लिये लाया जा रहा था आरोपी नाम नाम पुछने पर उसने अपना नाम नागेश्वर शर्मा 32 वर्ष पिता अशोक शर्मा बताया है। पुलिस ने कार एवं अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डेरापारा खमतराई में 27 जनवरी को रात 10.10 बजे अवैध शराब के साथ दुर्गेश उईके 19 वर्ष पिता गोपाल उईके को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पौवा देशी शराब जब्त की है। तथा अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचपा पर 27 जनवरी को शाम 5.15 बजे अवैध शराब लेकर आ रहे बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमआर 6984 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर ग्राम खोरपा अभपुर के पास गिरफ्तार कर उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 160 पौवा देशी मशाला शराब अनुमानित कीमत 14 हजार 400 रुपये जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी ,नरेन्द्र साहु पिता चिन्ताराम साहु ग्राम खोरपा अभनपुर,टिकेन्द्र बंजारे पिता सुरेन्द्र बंजारे निवासी ग्राम छछानपैरी मुजगहन रायपुर बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की अवैध शराब व बाईक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खरोरा थाना पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में 27 जनवरी को अवैध शराब लेकर जा रहे हरीश धीवर 24 वर्ष पिता हीरालाल धीवर के पास से 21 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। एवं धरसींवा थाना पुलिस ने ग्राम टाडा धरसींवा में संतराम वर्मा 35 वर्ष पिता जगदीश वर्मा के पास से 22 पौवा देशी शराब जब्त की है। सभी आरोपियेां के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने व बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।

मध्यप्रदेश: प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर दफनाया

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जहां प्रेमी सन्तोष ने अपनी विवाहित प्रेमिका छाया बाई को मार कर अपने नये घर में गड्ढा कर गाड़ दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। यह घटना अजय देवगन की फ‍िल्‍म 'दृश्यम' के उस सीन की तरह लग रही है। जब नए बन रहेे थाने मेंं हीरो एक लाश को दबा देेेता है। छाया बाई कुछ दिनों से अपने पिता भायराम के यहां मोहनखेड़ी गांव में रह रही थी लेकिन 30 दिसम्बर को अचानक से वो पिता के घर से लापता हो गई। 3 जनवरी 2021 को परिजनों ने भीकनगांव थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...