लंदन। इंग्लैंड में महिला और पुरूष क्रिकेटरों के लिये नस्लवाद निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जायेगा। जबकि एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि एक तिहाई से अधिक अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक देशज खिलाड़ियों को खेल में पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है। ‘द टेलिग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में ड्रेसिंग रूम कल्चर, अलग अलग संस्कृतियों से आये लोगों के साथ बर्ताव और अस्वीकार्य चीजों पर विरोध को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जायेगा। पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा कराये गए सर्वे में 600 प्रतिभागियों में से 45 प्रतिशत ने कहा कि साथी खिलाड़ियों ने नस्लवादी टिप्पणी की, दस प्रतिशत ने कोच को और 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों को दोषी ठहराया। सर्वे में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत का मानना है कि नस्लवाद के उन्मूलन को लेकर जागरूक किये जाने से ही हालात सुधरेंगे।
गुरुवार, 28 जनवरी 2021
टाइगर को नेशनल पार्क भेजें जाने की तैयारियां
नई दिल्ली। टाइगर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी नेशनल पार्क भेजे जाने की कवायद अब कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है। उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो प्रोटोकॉल निर्धारित है।उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है। पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना है। शुरुआत में दो बाघों की परमिशन दी गई है। बीते दिनों पहली बार एक बाघ और बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किया गया था। अभी तीन बाघिन और दो बाघों को राजाजी में शिफ्ट किया जाना है। इसमें से अभी तक एक बाघिन और एक बाघ को राजाजी में शिफ्ट किया जा चुका है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है। उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जो प्रोटोकॉल निर्धारित है। उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है।
हरियाणा: रेल मंत्रालय ने निवासियों को दी राहत
राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेल मंत्रालय की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है।सिरसा से चलकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी होते हुए रेवाड़ी से दिल्ली तिलकब्रिज के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है। दरअसल, ये मांग लंबे समय से की जा रही थी जो अब करीब 25साल बाद पूरी की गई है। इस संबंध में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जानकारी दी और कहा कि हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है और इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी दे दी गई। इस खुशी के अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव ने रेल मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का धन्यवाद किया।
हरियाणा में भाजपा को लगा झटका, दिया इस्तीफा
राणा ओबराय
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामपाल माजरा ने भाजपा को अलविदा कह दिया। रामपाल माजरा ने अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।
हरियाणा के बेटे ने की देश के लिए शहादत, शहीद
राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली के गांव जुड्डी के बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में 37 वर्षीय दीपक कुमार शहीद हो गए।
पुलिस का जबरन रिटायरमेंट, सरकार को चेतावनी
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। राज्य में 50 साल की उम्र सीमा पार कर चुके अक्षम सरकारी सेवकों को जबरन रिटायरमेंट दिए जाने को लेकर सरकार ने जो कवायद शुरू की है, उसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का ना केवल विरोध किया है। बल्कि, यह चेतावनी भी दे डाली है कि अगर ऐसा फैसला किया जाता है तो सरकार आंदोलन झेलने को तैयार है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने कहा है कि पुलिस विभाग में सरकार के इस फैसले को लागू नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस मेंस एसोसिएशन का कहना है कि सरकार इस तरह के फैसले से सामूहिक जनसंघार जैसा कदम उठा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकारी सेवकों के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और रिटायरमेंट की उम्र सीमा से पहले अगर उन्हें जबरन सेवानिवृत्ति दी जाती है तो इसे मृत्युदंड जैसा ही माना जाएगा। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने को भी तैयार है।
बता दें कि नीतीश सरकार ने इस काम के लिए एक कमिटी का गठन किया है। 3 सदस्यों और 4 सदस्यों की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव और सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस समिति की अनुशंसा पर जून से जबरन रिटायरमेंट का ड्राइव शुरू हो जाएगा। गृह विभाग से शुरुआत के बाद अब अन्य विभागों में भी अगले महीने समिति बनने लगेगी।
बहू ने सास की हत्या की, फिर निकाल लीं आंख
लखनऊ। कभी-कभी इंसान गुस्से में वो कदम उठा लेता है जो उसके लिए तो परेशानी बनता ही और कई लोगों की भी मुसीबत बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला पटना के परसा बाजार गांव से भी सामने आया। जहां एक बहू ने अपनी 55 साल की सास की पहले तो चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर घबराई बहू ने आग लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त करनी चाही। इस बेरहम बहू ने ना केवल अपनी सास को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके मरने के बाद शरीर में से आंख भी निकाल ली। हत्यारिन बहू का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है औऱ उसने हत्या की इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला का पति और बेटा घर मौजदू नहीं था। क्रोध में आकर इसने वो कदम उठाया जिसके बाद अब इसके पास पछताने के अलावा कुछ ओर नहीं है।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...