गुरुवार, 28 जनवरी 2021
एटा: अवैध कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद: ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अब आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना ज्यादा आसान हो जाएगा। देश में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद कोई भी आवेदक तत्काल सेवा के जरिए निर्धारित अवधि में डीएल बनवा सकेगा। यह सुविधा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में आरंभ होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न राज्यों ने तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को गाजियाबाद के डासना में आयोजित कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जीडीए सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज के वाहनों का फिटनेस की जांच समयानुसार अवश्य करा ली जाए। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया, कि अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की भांति तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। इस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द यह सेवा ऑनलाइन आरंभ हो जाएगी। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तत्काल सेवा शुरू होने से नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी।
अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज इन्वेस्ट इंडिया अग्नि के अंतर्गत आपदाओं के दौरान काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का डेमोंसट्रेशन तथा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावड़े ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों का प्रेजेंटेशन दिया उसके उपरांत ग्राउंड में डेमोंसट्रेशन दिखाया। इस मौके पर एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने बताया कि डेमोंसट्रेशन हमारे कार्य का हिस्सा है। उसके अनुसार आपदाओं के दौरान कार्य करने के लिए हम अपनी योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है। हमें खुशी है कि यह सभी उपकरण भारत निर्मित है। यह सभी स्वनिर्भर टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण भारत का एक परिदृश्य है और उसका एक आयाम है आपदा प्रबंधन। इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से आपदाओं के दौरान कार्य करने में और भी तेजी आएगी। इस अवसर पर एमके यादव, के के सिंह, मोहसिन शहीदी डीआईजी, पीके तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कौशलेंद्र राय, कमांडेंट एनडीआरएफ, राहुल नायर, वाइस प्रेसिडेंट, इनवेस्ट इंडिया तथा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी सीआईएसफ, फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
गाजे-बाजे सहित भक्तों संग निकली माधव यात्रा
अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्रदान करने वाला पुण्य
यूपी: अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया
प्रदेश कार्यकारिणी में राजेश को मनोनित किया
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...