गुरुवार, 28 जनवरी 2021
हरियाणा में भाजपा को लगा झटका, दिया इस्तीफा
राणा ओबराय
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामपाल माजरा ने भाजपा को अलविदा कह दिया। रामपाल माजरा ने अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।
हरियाणा के बेटे ने की देश के लिए शहादत, शहीद
राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली के गांव जुड्डी के बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में 37 वर्षीय दीपक कुमार शहीद हो गए।
पुलिस का जबरन रिटायरमेंट, सरकार को चेतावनी
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। राज्य में 50 साल की उम्र सीमा पार कर चुके अक्षम सरकारी सेवकों को जबरन रिटायरमेंट दिए जाने को लेकर सरकार ने जो कवायद शुरू की है, उसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का ना केवल विरोध किया है। बल्कि, यह चेतावनी भी दे डाली है कि अगर ऐसा फैसला किया जाता है तो सरकार आंदोलन झेलने को तैयार है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने कहा है कि पुलिस विभाग में सरकार के इस फैसले को लागू नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस मेंस एसोसिएशन का कहना है कि सरकार इस तरह के फैसले से सामूहिक जनसंघार जैसा कदम उठा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकारी सेवकों के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और रिटायरमेंट की उम्र सीमा से पहले अगर उन्हें जबरन सेवानिवृत्ति दी जाती है तो इसे मृत्युदंड जैसा ही माना जाएगा। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने को भी तैयार है।
बता दें कि नीतीश सरकार ने इस काम के लिए एक कमिटी का गठन किया है। 3 सदस्यों और 4 सदस्यों की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव और सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस समिति की अनुशंसा पर जून से जबरन रिटायरमेंट का ड्राइव शुरू हो जाएगा। गृह विभाग से शुरुआत के बाद अब अन्य विभागों में भी अगले महीने समिति बनने लगेगी।
बहू ने सास की हत्या की, फिर निकाल लीं आंख
लखनऊ। कभी-कभी इंसान गुस्से में वो कदम उठा लेता है जो उसके लिए तो परेशानी बनता ही और कई लोगों की भी मुसीबत बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला पटना के परसा बाजार गांव से भी सामने आया। जहां एक बहू ने अपनी 55 साल की सास की पहले तो चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर घबराई बहू ने आग लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त करनी चाही। इस बेरहम बहू ने ना केवल अपनी सास को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके मरने के बाद शरीर में से आंख भी निकाल ली। हत्यारिन बहू का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है औऱ उसने हत्या की इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला का पति और बेटा घर मौजदू नहीं था। क्रोध में आकर इसने वो कदम उठाया जिसके बाद अब इसके पास पछताने के अलावा कुछ ओर नहीं है।
बाइक से आए लुटेरे, बैंक से 40 लाख रूपये लूटे
अविनाश श्रीवास्तव
हाजीपुर। इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है। यहां पर अपराधियों ने एक्सिस बैंक में करीब 40 लाख रुपए लूट लिया है। यह घटना विदुपुर के कंचनपुर की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार बाइक सवार अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर गए और इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी में जुट गई है। फिलहाल पुलिस लूट की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी नकाबपोश थे। सभी के पास हथियार था। दो बाइक से आए थे और चारों अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए। एक साइड में ग्राहकों को हथियार दिखाकर साइड कर दिया और बाकी अपराधी बैंक के कर्मियों पर पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में कर लिए। इस दौरान करीब 40 लाख रुपए बैग में भरे और अपराधी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
जनवरी 29, 2021, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-165 (साल-02)
2. शुक्रवार, जनवरी 29, 2021
3. शक-1983, माह, कृष्ण-पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, विक्रमी संवत 2077।
4. प्रातः 07:09, सूर्यास्त 05:44
5. न्यूनतम तापमान -05 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै.। शीत लहर के साथ, घना कोहरा पड़ने की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :- +91935030275 (सर्वाधिकार सुरक्षित)
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...