बुधवार, 27 जनवरी 2021

कोहली-रोहित पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार

आबुधाबी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम दो वनडे में 89 और 63 रन बनाये थे, उनके 870 अंक हैं। रोहित चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो पाये थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (837) से पांच अंक ऊपर दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं।

देश को कमजोर और तबाह कर रहे मोदी: राहुल

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को कमजोर और तबाह कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की वस्तुत: शुरुआत की और प्रदेश में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि इस सरकार की नीतियों के कारण केरल को बहुत नुकसान हुआ है। केरल में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यूडीएफ के सम्मेलनों में भाग लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसस नफरत फैला रहा है और देश की अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए जिम्मेदार है।

बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुंबई। विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी का सिलसिला बढ़ने के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा बिकवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। बीएसई 30, सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है। दिन में इसमें 1,117.65 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अब तक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत घट चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे।

परेड हिंसा को लेकर एक्शन में आईं दिल्ली पुलिस

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई हिंसा के सिलसिले में और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है और पूछताछ की जा सकती है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे, वे पुलिस से भिड़ गए थे। गाड़ियों को पलट दिया था और लाल किले पर धार्मिक झंडा लगा दिया था।

पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में आयोजन

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस मित्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन माघ मेले के पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में किया गया। इस शिविर को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के पूजा-अर्चना कर शिविर का आरंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम माघ मेले में नियुक्ति पेशकार एसआई श्री आनंद साहू द्वारा एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में कार्यरत महिला आरक्षी शालिनी शुक्ला द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। ततपश्चात कुल 152 रक्तदानियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिनमे 20 के करीब महिलाओ ने भी रक्तदान किया। इसके साथ ही एंटी क्राइम के सदस्यों द्वारा इस मुहिम में हिस्सा लेते हुए बढ़चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इसके पश्चात आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह एवं उनके पुत्र श्री सृजन प्रताप सिंह एवं श्री श्रेष्ठ सिंह द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। अगवत कराना है कि आप इस शुभ अवसर पर पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 5 जनपदो, माघ मेला प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं जनपद कुशीनगर में भी आयोजित किया गया, जहाँ क्रमशः माघ मेले में सर्वाधिक 152 लोगो ने रक्तदान किया, जनपद फतेहपुर में 26, जनपद प्रतापगढ़ में 7, जनपद कौशाम्बी में 19 एवं जनपद कुशीनगर मे  15 यूनिट रक्तदान हुआ। कुल मिलकर आज पुलिस मित्र द्वारा 5 जनपदो में कुल 219 यूनिट रक्तदान हुआ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय में ध्वजारोहण

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा संविधान में उल्लेखित संकल्प को पढ़ा गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। ततपश्चात आईजी रेंज द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त SI.MT श्री त्रिवेणी प्रसाद पाठक एवं मुख्य आरक्षी श्री सुरेंद्र चन्द्र राजपूत को "राष्ट्रपति के पुलिस पदक" से सम्मानित किया गया। ततपश्चात 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्र प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए "प्रेसिडेंट पुलिस मेडल" एवं ऑपरेशनल कार्यो हेतु डीजी प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम) से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज के द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत आरक्षी आशीष कुमार मिश्र को उनके ऑपरेशनल कार्यो हेतु डीजी प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) से सम्मानित किया गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...