बुधवार, 27 जनवरी 2021

मेरठ: आरडी ने बच्चों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस

मेरठ। फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकैडमी डॉ. जाकिर हुसैन कॉलोनी नलवाला रास्ते पर बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने बच्चों के बीच गणतंत्रता दिवस मनाया और शिक्षा के लिए जागरूक किया। मोहम्मद मुस्तुफा सैफी मुख्य अतिथि के रूप में फ्लोरेंस इंटरनेशनल अकादमी में अपने वक्तव्य में बच्चों को दीन और दुनिया भी दोनों तालीम उसे आगे बढ़ने के लिए कहा कि शिक्षा ही समाज और देश को नई तरक्की दे सकती है। गुलशन मुक्ति पार्टी के आईडी गादरे ने कहा कि आज देश की हालत बहुत खतरनाक में चल रही है। किसान को जनता की कोई परवाह नहीं है और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। किसान आंदोलन में आने वाले वक्त में गरीब मजदूर मजदूरों को रोटी रोटी से मोहताज कर देना चाहती है। इससे हर वर्ग प्रभावित होगा लेकिन आज यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और पूंजी वादियों को बढ़ावा दे रही है। लेकिन आने वाले वक्त में यह सरकार बहुजन मूल निवासियों को दोबारा से गुलामी की ओर ले जा रही है। बड़े बुजुर्गों ने हर वर्ग के लोगों ने बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी हैं। लेकिन आज कुछ आतंकवादी संगठन कुछ आतंकवादी लोग इस प्रवृत्ति से बाज नहीं आ रहे हैं और देश को गरीबी में धकेल रहे हैं देश की कोई चिंता नहीं है। अपनी खुदगर्ज लोग मनुवाद को दोबारा से लोगों पर थोपना चाहते हैं। लेकिन शिक्षा एक ऐसी चीज है। जिससे समाज और देश हमेशा आगे बढ़ता है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नन्हे मुन्ने आलिया के जन्मदिन के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं और दुआओं से नवाजा गया कार्यक्रम में गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।

मेरठ: गरीब-मजदूरों को लगातार सता रहे अधिकारी

मेरठ। नगर निगम अधिकारी हो पार्षदों या कोई भी अन्य गरीब मजदूर मजदूरों को लगातार सता रही है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा पालिधिन थैलियों पर गरीब मजदूर मजलूमो के ऊपर पॉलिथीन के नाम पर दंड दिया जा रहा है। जुर्माने किए जा रहे हैं लेकिन जो बड़ी कंपनियों के द्वारा पैकिंग में सामान आ रहा है, उन कंपनियों का कोई जिक्र नहीं है। कोई भी चीज ले ले नमक से लेकर दाल चावल आटा सब्जी हर चीज पैकिंग में मजबूत से मजबूत आ रही है। जो गलत है, लेकिन उन कंपनियों के ऊपर केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार हो या अन्य कोई नगर निगम या नगर पालिका कोई एक्शन नहीं लेती है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे और इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिला संयोजक डा इरशाद अन्सारी केयर हॉस्पिटल के पास हापुर रोड पर निकल रहे थे।लेकिन नगर निगम द्वारा गरीब मजदूरों को सताने का शोषण देखते हुए नगर निगम अधिकारियों से भिड़ंत हो गई और गरीब मजलूम मजदूरों को सताते हुए देखकर रुके और बातचीत की लेकिन नगर निगम अधिकारी पर कोई जवाब नहीं बना और वहां से भागते हुए निकल गए बहुजन मुक्ति पार्टी गरीब मजदूर मजलूम किसानों के हमेशा साथ है और साथ रहेगी यह पार्टी हमारी गरीब मजदूर मजलूम किसानों की पार्टी है। आम जनता के लिए है और जनता के द्वारा है। आने वाले वक्त में यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर निगम द्वारा सड़के टूटी हुई हैं और सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिधर देखो उधर सफाई कर्मचारी पहुंचते नहीं है। नगर निगम के पार्षद हो या उपाध्यक्ष हो या मेल हो सब बे परवाह है। किसी को किसी की कोई परवाह नहीं है। केवल अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं और जनता को बुद्धू बना रहे हैं. लेकिन यह नहीं जानते कि वह लोग जनता के द्वारा ही चुने जाते हैं और जो कर्मचारी हैं वह भी जनता के टैक्सों से अपनी तनखा लेते हैं। वह भी जनता के लिए ही होते हैं आने वाले वक्त में इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

समिति अध्यक्ष भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम आयोजित

रोशन कुमार   
गाजियाबाद। प्राचीन श्री लाल हनुमान मंदिर पर 26 जनवरी 'गणतंत्र दिवस' के सुनहरे अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरुण भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ध्वजारोहण के साथ राष्ट्र गान कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' हिंदी, दैनिक समाचार-पत्र के संपादक श्री राधेश्याम उपाध्याय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास समिति के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अंकित गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें लोनी के प्राचीन श्री लालमन मंदिर एवं वार्ड नंबर 54 कंचन पार्क (बाग राणप) के सभी सम्मानित सदस्य गण शामिल रहे। 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के उत्सव पर प्राचीन श्री लालमन मंदिर से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वरुण भट्टाचार्य, घनश्याम मुखर्जी, सुनील मुखर्जी, सुब्रत मुखर्जी, राजेश बनर्जी, आशीष मुखर्जी, राजपाल यादव, नंद लाल यादव ,पलुराम ,रोशन कुमार, मोमिन मालिक, आनंद भट्टाचार्य, आदित्य भट्टाचार्य, शिवम भट्टाचार्य, सोनू मुखर्जी, जीतू मुखर्जी, राहुल भट्टाचार्य, अनिकेत गोस्वामी, कयूम खान, सलमान खान, आबिद अंसारी, मेहताब खान, शाहिद चौधरी, आसिफ खान, दीपक, करण, अर्जुन अग्रवाल, सौरव गांगुली कन्हैया गांगुली ,रघुनंदन शर्मा, तपन भट्टाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे।

लखनऊ-दिल्ली रूट की बसों का संचालन शुरू

हरिओम उपाध्याय    

लखनऊ। किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ रूट पर बंद रोडवेज बसों का संचालन बुधवार सुबह से शुरू हो गया। लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से अपने समय सारणी से बसें चलने लगीं। ऑनलाइन बुकिंग वाली बसें अपने तय समय से बुधवार को आलमबाग बस अड्डे से रवाना हुईं। वहीं दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल और कौशांबी बस अड्डे से भी लखनऊ के लिए बसें चलने लगीं। ये बसें आगरा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे दोनों रास्ते से आवागमन करेंगी। बता दें कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भड़के किसान आंदोलन की वजह से लखनऊ-दिल्ली के बीच बसों का संचालन रोक दिया गया था। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि चौबीस घंटे पर आंदोलन की आग ठंडी पड़ने के बाद बसों का संचालन पुन: कर दिया गया।

कोहली-रोहित पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार

आबुधाबी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम दो वनडे में 89 और 63 रन बनाये थे, उनके 870 अंक हैं। रोहित चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलियाई दौरे पर सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा नहीं हो पाये थे। उन्होंने कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (837) से पांच अंक ऊपर दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं।

देश को कमजोर और तबाह कर रहे मोदी: राहुल

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को कमजोर और तबाह कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। केरल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की वस्तुत: शुरुआत की और प्रदेश में माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि इस सरकार की नीतियों के कारण केरल को बहुत नुकसान हुआ है। केरल में आगामी अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यूडीएफ के सम्मेलनों में भाग लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसस नफरत फैला रहा है और देश की अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने के लिए जिम्मेदार है।

बिकवाली के दबाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट

मुंबई। विदेशी निवेशकों की ओर से पूंजी निकासी का सिलसिला बढ़ने के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा बिकवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। बीएसई 30, सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है। दिन में इसमें 1,117.65 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अब तक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत घट चुका है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...