अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कॉम्बैट मिशन के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली महिला फाइटर पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत ने फिर इतिहास रच दिया है। भावना कांत गणतंत्र दिवस के फ्लाईपास्ट में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट के साथ-साथ वायुसेना की टुकड़ी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। 26 जनवरी को वायुसेना की झांकी ‘भारतीय वायुसेना: शान से छुएं आकाश’ में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर और सु-30 एमके-l एयरक्राफ्ट को शामिल किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले ही, कांत ने इंडिया टुडे से कहा था, “मैं बचपन से टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देख रही हूं और मेरे लिए ये गर्व की बात है कि इस बार मैं इसका हिस्सा बनूंगी। मैं राफेल और सुखोई समेत दूसरे फाइटर विमान भी उड़ाना चाहती हूं।”