सोमवार, 25 जनवरी 2021

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में श्रीलंका को मात दी

 लंदन। ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने चार-चार विकेटों तथा डोमिनिक सिब्ले (नाबाद 56) और जोस बटलर (नाबाद 46) की टर्न लेती पिच पर शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को छह विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इंग्लैंड को इस सीरीज जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल हुए। इंग्लैंड ने श्रीलंका को आज दूसरी पारी में मात्र 126 रन पर ढेर कर दिया जिससे उसे जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 89 रन पर गंवा दिए थे लेकिन सिब्ले और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को चौथे दिन ही जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर सीरीज अपने नाम की।

हापुड़: क्षेत्र में बड़े स्तर पर चल रहा है मिट्टी खनन

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र की चौकी सपनावत क्षेत्र में लगातार मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रहा है। मोटे रुपयों में बड़े प्लॉट और फैक्ट्रियों में किया जाता है। भराव दिन रात चलते हैं। अवैध मिट्टी के डंपर।वही मोटे स्तर पर चल रहे मिट्टी खनन के कार्य को लेकर खनन अधिकारी शैलेंद्र मौर्य का कहना है। अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही है। अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कार्रवाई अवश्य होगी उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए डंपर सीज करने की बात कही है।अब देखना यह है। मोटे रुपयों में भराव करने वाले मिट्टी खनन माफियाओं पर कब तक कार्यवाही होती है और क्या कार्रवाई होती है। अधिकारियों को चकमा देकर बड़े स्तर पर अबैध मिट्टी खनन का काम कर रहे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। अब से पहले भी अवैध मिट्टी खनन माफियाओं की आपकी रही हैं। खबरें लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उपाध्याय ने किया कामदगिरि अस्पताल का उद्घाटन

कौशांबी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और कौशांबी जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सोमवार को जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड पर संचालित कामदगिरि अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया है। अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि कामदगिरि अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज करने में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है और कुशल चिकित्सकों की टीम इस अस्पताल में मरीजों का इलाज करेंगी। इस मौके पर सांसद विनोद सोनकर, विधायक संजय गुप्ता, विधायक लाल बहादुर, विधायक शीतला प्रसाद पटेल सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

किसानों को सरकार की पेशकश सर्वश्रेष्ठ: तोमर

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने का सरकार का प्रस्ताव एक ”सर्वश्रेष्ठ पेशकश” है और उन्हें उम्मीद है कि प्रदर्शनकरी किसान संगठन इस पर पुनर्विचार करेंगे तथा अपने फैसले से अवगत कराएंगे। सरकार और 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी। दसवें दौर की वार्ता में सरकार ने नए कृषि कानूनों को एक से डेढ़ साल तक निलंबित रखने की पेशकश की थी, लेकिन किसान यूनियनों ने इसे खारिज कर दिया था।

वैक्सीन के खिलाफ अफवाह फैलाईं तो खैर नहीं

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता पर अफवाहों का सामना कर रहे केंद्र ने राज्यों को इस तरह की भ्रामक सूचना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कहा है। केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में इसपर भी जोर दिया कि देश के राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण ने पाया है कि दोनों टीके- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘कोवैक्सीन’ सुरक्षित हैं और रोग प्रतिरोधी क्षमता का निर्माण करते हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ मिलकर 16 जनवरी से देश भर में दो टीकों की सहायता से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

मंडी का निर्माण केबिनेट मंत्री की प्राथमिकता में है

गदरपुर। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा है कि गदरपुर में प्रस्तावित नवीन अनाज मंडी का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। मंडी सरकार बनाकर देगी इस संदर्भ में मुख्यमंत्राी व कृषि मंत्राी से उनकी वार्ता हो गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारियों से कोई ध्न नही लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्राी अरविंद पांडेय ने गल्ला मंडी के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार भुसरी के कार्यालय में व्यापारियों को संबोध्ति करते हुए कहा कि किसानों की सुविध के लिए अनाज मंडी का निर्माण हो रहा है क्योंकि वर्तमान मंडी में आये दिन जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि मंडी की दुकान के निर्माण के नाम पर अग्रिम ध्नराशि का प्रस्ताव मंडी समिति से आया है,जबकि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नही आया है। वह शासन स्तर पर वार्ता कर रहे है क्या इस तरह का कोई निर्णय हुआ है,मुख्यमंत्राी व कृषि मंत्राी को भी अवगत कराया गया है। श्री पाण्डे ने कहा कि उनका प्रयास है कि नवीन मण्डी में दुकानों के निर्माण के नाम पर व्यापारियों से कोई पैसा न लिया जाये।

पीएम ने पुरस्कार विजेताओं से किया सीधा संवाद

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ हाथ धोने को लेकर जागरूकता अभियान में देश के बच्चों के योगदान की सराहना की और कहा कि कोई कार्यक्रम तभी सफल होता है जब बच्चे उसका हिस्सा बन जाते हैं। ‘प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ विजेताओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने पुरस्कार जीतने वाले बच्चों की तारीफ की और कहा कि उन्हें मेहनत जारी रखनी है और हमेशा विनम्र बने रहना है। उन्होंने बच्चों से देश के लिए काम करने को कहा और उनसे आग्रह किया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर वे क्या कर सकते हैं, इस बारे में सोचें।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...