रविवार, 24 जनवरी 2021

सिंचाई के लिए सबमेरसिबल पंप का उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। नगर निगम के वार्ड संख्या संख्या 74 आशा भाटी ने रविवार को वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट में सिंचाई व्यवस्था के लिए सबमेरसिबल पंप का उद्घाटन किया। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम और सोसाइटी के लोगों ने पंप लगाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों और पार्षद को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पार्षद आशा भाटी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों ने कुछ समय पहले उनसे मांग की थी, कि वे लोग नियमित रूप से इस जगह की सफाई कर पेड़ पौधे लगाने का कार्य कर रहें है और उन्हें सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था चाहिए। जिस पर उन्होंने इस कार्य के लिए शीघ्र आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा की आगे भी उनका पर्यावरण संरक्षण में हर तरह से सहयोग रहेगा। बताते चलें की वैशाली 6 सेक्टर के लोगों की संस्था स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम के सदस्य नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास कर रहे हैं और इसकी दशा सुधार रहे हैं। सोसायटी के सदस्य नियमित रूप से दो घंटे श्रमदान करते हैं। इस ग्रीन बेल्ट के हिस्से में अब तक 500 के आसपास पेड़ पौधे लगाए गए हैं तथा इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया है। टीम के सदस्य नगर निगम गाज़ियाबाद के साथ मिलकर भी आसपास के इलाके में साफ सफाई के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैँ तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टीम द्वारा अक्टूबर माह में साप्ताहिक सोम बाज़ार में सब्ज़ी विक्रेताओं में सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया गयाा। उसके बाद साप्ताहिक बाज़ार ठेकेदार के माध्यम से उन्हें सफाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही निगम अधिकारियो के माध्यम से सफाई की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैँ। निगम पार्षद नें टीम के कार्य की सराहना की तथा हर मदद का आश्वासन दिया। टीम का लक्ष्य इस वर्ष 2000 पौधे लगाने का है तथा के आर मंगलम स्कूल के सामने टावर से आगे वैशाली सेक्टर 6 पुलिया तक इलाके की सफाई तथा पौधे लगाने का है। इस कार्य के लिए नगर निगम गाज़ियाबाद तथा उद्यान विभाग का सहयोग भी लिया जायेगा।  इस अवसर पर वार्ड संख्या 74 पार्षद आशा भाटी, वार्ड सचिव 74 लव कुमार, रीना शर्मा, कुशमा नेगी, श्रेया, पुष्कर, कौशल, मिथिलेश, सुब्रत कपिल, संजीव सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव, विवेक, रविंद्र नेगी, मयंक, प्रणव, दीप, नंद नेगी और निगम टीम तथा सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।

यूपी दिवस पर कलेक्टेट परिसर में कार्यक्रम किया

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर कलेक्टेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को हम सभी लोग त्यौहार के रूप में मना रहे है। उन्होंने इस अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार, दुग्ध विकास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला शशक्तीकरण, युवा कल्याण, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग, मत्स्य पालन, पशु पालन एवं स्वयं सहायता समूह सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा सम्बन्धित विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

गलत साइड गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्ती

राणा ओबराय     

गुरुग्राम। ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना गाड़ी गलत साइड में चलाने लगते हैं, तो आगे से आप हो जाइए अलर्ट। अगर दौबारा आप गलत साइड से गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका लाइसेंस हमेशा के लिए टर्मिनेट कर दिया जाएगा। ज्यादातर भारत में देखा गया है कि लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए रॉन्ग साइड ड्राइविंग (उलटी दिशा में गाड़ी चलाना) गाड़ी चलाते है। ये समस्या केवल हाईवे पर ही नही देखी जाती है। जहां लोग यू-टर्न खोजने के लिए कुछ किलोमीटर का सफर करने से बचने के लिए रॉन्ग साइड लेते हैं। बल्कि शहरों में भी रॉन्ग साइड ड्राइविंग बहुत आम है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी जो रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाना पसंद करते हैं और हर वाहन चालक की जिंदगी को खतरे में डालते हैं। यह सख्त प्रावधान गुरुग्राम पुलिस ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी प्रीत पाल सिंह ने बुधवार को कहा कि पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगी। गुरुग्राम पुलिस सड़क पर रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर देगी। ट्रैफिक कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे लगत दिशा में गाड़ी चलाने वालों का चालान करें और लाइसेंस को सस्पेंड करें। साथ ही कहा गया है कि अगर गलती दोहराई जाती है। तब चालक का लाइसेंस स्थायी तौर पर टर्मिनेट कर दिया जाएगा। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस लाइसेंस को दोबार उस व्यक्ति को जारी नहीं किया जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर ने गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनाओं का डेटा देते हुए कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के आधार पर हमने साल 2019 में 49,671 लोगों को गलत साइड पर ड्राइविंग के लिए चालान किया। जबकि वर्ष 2020 में यह संख्या 39,765 थी।

पुलिस विभाग ने यह भी तय किया है कि अगर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस धारा के तहत कम से कम 10 साल की जेल की सजा का प्रावधान है। पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी इस्तेमाल करेगी। उन्होंने बताया कि सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है। साथ में उन्होने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया। नहीं तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। ये फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए है कि लोग अपने और दूसरों को खतरे में न डालें। कई लोग लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। ज्यादातर देखा गया है कि जो दुर्घटनाएं होती हैं। उनका कारण रॉन्ग साइड ड्राइविंग होता है। ऐसे कई लोग हैं जो कुछ मिनट या कुछ सेकंड बचाने के लिए रॉन्ग साइड ले लेते हैं। रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से सड़क पर बहुत भीड़ भी हो जाती है क्योंकि इससे ट्रैफिक की आवाजाही बाधित होती है। अतीत में, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं और वे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई हैं। गुरुग्राम में प्रशासन ने ट्रैफिक की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए कुछ सड़कों को स्थायी रूप से वन-वे कर दिया है। इस वजह है इन सड़कों के आसपास समस्या और भी आम हो गई है। कानून तोड़ने वालों को नियंत्रण में रखने के लिए लाइसेंस रद्द करना एक अच्छा तरीका होगा। भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं... भारत में बीमा नियामक विभाग ने सुझाव दिया है कि किसी वाहन की बीमा पॉलिसी को व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ा जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अधिक उल्लंघन करता है, तो उसके अनुसार बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा। यह एक ऐसा मॉडल है जिसे कई विकसित देशों ने सफलतापूर्वक अपनाया और लागू किया है। यदि यातायात नियम के उल्लंघन के कारण बीमा नवीनीकरण राशि पर्याप्त मात्रा में बढ़ जाती है, तो ज्यादातर लोग नियमों के बारे में सतर्क रहेंगे और अधिक सावधानी से ड्राइव करेंगे। दुनियाभर में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। अधिकारियों द्वारा नए कदम भविष्य में इन घटनाओं की संख्या को नीचे लाएंगे।

5 आईएएस को पदोन्नत कर स्पेशल सेक्रेट्री बनाया

राणा ओबराय     

चंडीगढ़। केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए विभिन्न मंत्रालयों में 13 नए सचिवों को नियुक्ति किया है। शनिवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

 केंद्र सरकार ने 13 नए सचिवों की नियुक्ति के साथ ही 5 आईएएस अफसरों को पदोन्नत कर स्पेशल सेक्रेट्री लेवल का बनाया गया है। जानकारी के अनुसार पदोन्नति को लेकर केंद्र सरकार काफी समय से विचार कर रही थी और इसी क्रम में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भी तैयार की जा रही थी। इस सूची पर अंतिम निर्णय शुक्रवार को ले लिया गया था और शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। जो नए सचिव हुए नियुक्त: दीपक खांडेकर, मध्य प्रदेश कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके पहले वे जनजाति कल्याण विभाग के सचिव पद पर काम कर रहे थे। उपेंद्र प्रसाद सिंह, उड़ीसा कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हें वस्‍त्र मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। इसके पहले वे जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदि विकास और गंगा संरक्षण विभाग में सचिव थे। राजेश कुमार चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हें उर्वरक विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में सचिव थे। योगेंद्र त्रिपाठी, कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी को रसाय एवं पेट्रो रसायन विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है, इससे पहले वे पर्यटन मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त थे। आलोक टंडन, उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हें खनन मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। जी वी वेणुगोपाला सर्मा, उड़ीसा कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हें नेशनल अथॉरिटी, कैमिकल वैपन्स कंवेंशन में चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पंकज कुमार, नागलैंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हे जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग का सचिव बनाया गया है। ओटम दाई, तमिलनाडु के कैडर से 1987 बैच के आईएस अधिकारी, इन्हें सचिव श्रेणी में प्रदोन्नत किया गया है। ये केंद्रीय सतर्कता आयोग में सचिव के पद पर काम करेंगे। आलोक कुमार I, यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएस अधिकारी, इन्हें ऊर्जा मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। बिद्युत बिहारी स्वैन, गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएस अधिकारी, सूक्ष्म, लघु मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी, कैबिनेट सचिवालय सचिव (समन्वय), बनाया गया है।अरविंद सिंह, महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी, इन्हें पर्यटन मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। अलका तिवारी, झारखंड कैडर की 1988 बैच की अधिकारी, इन्हें राष्ट्रीय अनुसुचित जनजाति आयोग में सचिव बनाई गई हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में रुकावट बनें चमचे

राणा ओबराय         
चंडीगढ। जो मैने बार-बार अपनी खबर में लिखा था, कि अधिकारी विधायकों एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को महत्व नही देते। मेरी सत्य खबर पर संज्ञान लेने की बजाय, मुझे कांग्रेसी कहकर सरकार में बैठे कुछ चमचों ने मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही होने दी। जिसका परिणाम यह निकला कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 75 सीटो पर जीतने के स्थान पर 40 विधायको के आंकड़े पर आकर रुक गयी। खट्टर सरकार 2 को मजबूर होकर जेजेपी पार्टी की बैसाखी के सहारे चलना पड़ा। मैं हरियाणा भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े की सुझभुज की दाद देता हूं, कि उन्होंने विधायको और जिला अध्यक्षो की दुखती नब्ज को पहचाना। तावड़े द्वारा विधायको ओर संगठन के लोगो से अलग अलग मिलकर उनका दर्द जाना। यह दर्द कोई औऱ नही सिर्फ यही है कि सरकार में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी विधायको औऱ संगठन के लोगो को मान सम्मान नही देते हैं। क्योंकि भाजपा सरकार पर अधिकारियों ने पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ है। प्रभारी तावड़े ने संगठन के लोगो का दर्द हाईकमान तक पहुचा दिया है, हो सकता है। हाईकमान के आदेश पर सरकार में बैठे अधिकारी विधायको एवं प्रदेश एवं जिले के भाजपा नेताओं को मान सम्मान देने लग जाये?

यूपी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय विधायक विजयपाल आढ़ती हापुड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर व कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना कर किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया। जिससे खुश होकर विधायक जी ने बालिकाओं को 500- 500 रुपये का पुरस्कार बालिकाओं को दिया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राएं द्वारा सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसान मेला व पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, जिला महिला स्वतः रोजगार विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये व योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक विजय पाल आढती, नगर पालिका परिषद हापुड़ चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के द्वारा विभिन्न विभागों की स्टालों का निरीक्षण किया गया व विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी और संबन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में   विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक हापुड़ व नगर पालिका परिषद हापुड चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, व दुग्ध विकास के 2 लाभार्थियों को नंद बाबा पुरस्कार व गोकुल पुरस्कार प्रदान किये गए। स्वयं सहायता समूह में दो समूहों को प्रमाण पत्र दिए गए। श्रम विभाग द्वारा 03 श्रमिकों को चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन मिशन के अंतर्गत एक लाभार्थी अनुज को ₹87000 का चेक मोबाइल रिपेयर की शॉप हेतु प्रदान किया गया। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वार कुम्हार कला हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। एक जनपद एक उत्पाद योजना में जिला उद्योग द्वारा लाभार्थियों को टूल किट वितरण किए गए। इसी क्रम में मान्य विधायक गढ़मुक्तेश्वर कमल मलिक के द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा सहायक विकास अधिकारी धौलाना ज्ञानेंद्र त्यागी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की दीदी कीर्ति के द्वारा  घर घर जाकर लोगों से विद्युत बिल जमा कराने में उत्कर्ष कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, विधायक गढ़ कमल मलिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत सीडीओ उदय सिंह, एडीएम जयनाथ यादव, डी डी ओ संजय कुमार, उप निदेशक कृषि विपिन द्विवेदी जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी व अन्य स्वयं सहायता समूह की दीदियां व कॉलेजों के छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीआम जनमानस मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कैडेट्स-कलाकारों को संबोधित किया

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स और कलाकारों को रविवार को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना ने सच में काफी कुछ बदल कर रख दिया है। अब मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना और कोरोना टेस्ट अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गये हैं। इस सबके बावजूद आप लोगों में उत्साह और उमंग में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कैडेट्स को कहा कि जब आप लोग राजपथ पर जोश के साथ कदम ताल करते हैं तो देशवासियों में उत्साह भर जाता है। 
पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीवंत करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है। मैं आपको 26 जनवरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन हमें देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पित करने का मौका जरूर दिया है। हम देश के लिए जो भी अच्छा कर सकते हैं, भारत को मजबूत करने के लिए कर सकते हैं, करते रहना चाहिए। 
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि कोविड-19 टीकाकरण में देश की मदद के लिए आगे आएं। आपको गरीब और आम जनता को सही जानकारी प्रदान करनी होगी। हमें गलत सूचना और अफवाहें फैलाने वाली हर व्यवस्था को हराना होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। भारत सरकार नवाचार, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा, विद्वानों और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेगी।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...