रविवार, 24 जनवरी 2021

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतर सकेंगे लड़ाकू विमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही इस एयर स्ट्रिप को लड़ाकू विमानों की लैडिंग और टेक आफ कराये जाने की कसौटी पर परखा जायेगा। सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के चेयर मे अवनाीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि लखनऊ से लेकर गाजीपुर के बीच तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर जिले के कूरेभार के पास एयर स्ट्रिप बनकर तैयार हो गई है। उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां एक्सप्रेसवे पर दो हवाई पट्टियां बन कर तैयार हैं। इससे पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप बन चुकी है और वहां लड़ाकू विमान उतर भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि “ हम वायुसेना से जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतारकर इसे टेस्ट करने का आग्रह करेंगे। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है।”

हिंदू युवा वाहिनी ने यूपी दिवस की शुभकामनां दी

भानू प्रताप उपाध्याय
 शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के पदाधिकारीयो ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सबको शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए
शामली राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बिट्टू कुमार जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली ने कहां   राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक व्यक्ति को मनाना चाहिए कन्या लक्ष्मी देवी का रूप होती है। जिस घर में कन्या जन्म होता है। उसके भाग्य उज्जवल होता है। क्योंकि वेद शास्त्र के अनुसार विवाह के समय कन्या का दान सबसे बड़ा दान बताया गया है। इसलिए परिवार में कन्या का जन्म लेने पर हर्ष व्यक्त करना चाहिए। चौधरी रविंदर सिंह  कॉल खंडे  जिला संयोजक ने कहा परिवार में कन्या के जन्म लेने पर उदास नहीं होना चाहिए कन्या का जन्म  बड़े भाग्यशाली व्यक्ति के  घर में होता है। जिस घर में  कन्या जन्म लेती है। उस घर पर  लक्ष्मी जी का  हमेशा आशीर्वाद रहता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या का जन्म लेने पर अनेक योजनाएं दे रही हैं।इसलिए कन्या के पिता को उनका लाभ लेना चाहिए  अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए  कहा कुछ व्यक्ति लड़का पाने की चाहत में गर्भवती महिला का  डॉक्टर के यहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कराते हैं और लड़की की आशंका होने पर भ्रूण हत्या करवाते हैं। जबकि भ्रूण हत्या गौ हत्या ,ब्रह्महत्या से भी बड़ा पाप है इसलिए व्यक्तियों को भ्रूण हत्या नहीं करनी चाहिए कन्या भूण हत्या का पाप कई पीढ़ियों तक  दहता है। इसलिए परिवार में कन्या के जन्म लेने पर खुशी मनाने चाहिए क्योंकि परिवार में कन्या के पैदा होने पर डिलीवरी के समय उत्तर प्रदेश सरकार पैसा देती है इससे अलग भी अनेक योजनाएं लड़की होने पर दे रही है। उसका लाभ लड़की के पिता को लेना चाहिए।बालिका दिवस के अवसर पर सुधीर राणा प्रदीप निर्वाल अनुज गोयल अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष अनुराग गोयल जिला महामंत्री आशीष निरवाल जिला आई टी    संयोजक पंकज गुप्ता नगर प्रभारी उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता अमरीश शर्मा डॉ राजेंद्र बालियान नगर उपाध्यक्ष महेश गोयल नगर महामंत्री गौरव ठाकुर भानु प्रताप उपाध्याय आदि ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए भ्रूण हत्या आदि पर विचार व्यक्त किए।

लद्दाख:कमांडर स्तर की वार्ता, गतिरोध होगा खत्म

नई दिल्ली। करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की। इसका उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की ओर स्थित मोल्दो सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वाह्न दस बजे शुरु हुई थी। इससे पहले छह नवंबर को हुई आठवें दौर की वार्ता में दोनों पक्षों ने टकराव वाले खास स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर व्यापक चर्चा की थी। पूर्वी लद्दाख में विभिन्न पवर्तीय क्षेत्रों में भारतीय थल सेना के कम से कम 50,000 जवान युद्ध की तैयारियों के साथ अभी तैनात हैं। दरअसल गतिरोध के हल के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता में कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा है। अधिकारियों के अनुसार चीन ने भी इतनी ही संख्या में अपने सैनिकों को तैनात किया है। पिछले महीने भारत और चीन ने भारत-चीन सीमा मामलों पर ‘परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र’ (डब्ल्यूएमसीसी) ढांचा के तहत एक और दौर की राजनयिक वार्ता की थी, लेकिन इस वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था। छठें दौर की सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अग्रिम मोर्चों पर और सैनिक नहीं भेजने, जमीनी स्थिति में बदलाव करने के एकतरफा प्रयास नहीं करने तथा विषयों को और अधिक जटिल बनाने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने सहित कई फैसलों की घोषणा की थी।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बना रही नए रिकॉर्ड

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बना रहीं नए रिकॉर्ड, गंगानगर में 97.47 रुपए प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल का दाम
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 23 जनवरी को राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के भाव प्रति लीटर 97.47 रुपए पहुंच गए यानी 100 रुपए प्रति लीटर के भाव के बिल्कुल करीब, डीजल भी 89.19 रुपए प्रति लीटर के भाव पर है। यह देश में सबसे ज्यादा है। भारत में तेल के भाव में तेजी का सबसे बड़ा कारण भारी-भरकम टैक्स है। क्योंकि ब्रेंट क्रूड ऑयल के रेट करीब 50 के करीब चल रहे हैं और पड़ोसी देशों में भारत से सस्ता तेल बिक रहा है। पेट्रोल का जितना दाम हम चुकाते हैं। उसमें से 62 फीसदी हिस्सा टैक्स का होता है। अभी जल्द तेल सस्ता होने की उम्मीद कम है। क्योंकि कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब धीरे-धीरे हर चीजें पटरी पर आ रही हैं। तो तेल की खपत बढ़ेगी और नतीजतन इसकी मांग बढ़ेगी।

ट्रैक्टर रैली: पुलिस को अपना रूट प्लान बताया

ट्रैक्टर रैली के लिए किसानों ने दिया अपना रूट प्लान, दिल्ली पुलिस की हां का इंतजार
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसान नेताओं ने 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली का अपना रूट मैप दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। सूत्रों ने बताया कि किसानों और पुलिस के बीच रूट मैप पर सहमति बन गई है। ट्रैक्टर मार्च चार रूट पर निकाला जाएगा लेकिन रूट को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। दिल्ली पुलिस शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, तभी साफ हो पाएगा कि पुलिस को किस-किस रूट पर आपत्ति है।
बता दें, कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 60वें दिन भी जारी है। सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। वहीं, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए पुलिस ने किसानों से लिखित में रैली का रूट मांगा था। वहीं, एक प्रदर्शनकारी किसान का कहना है।कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से काफी ट्रैक्टर आ रहे हैं। टिकरी बॉर्डर पर करीब ढाई लाख ट्रैक्टर होंगे और हम 26 जनवरी को शांतिपूर्ण मार्च निकालेंगे।

मुजफ्फरनगर: आधा दर्जन डकैत गिरफ्तार, कामयाबी

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस एक बार फिर से बदमाशों पर भारी पडी है। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करते हुए मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस एक बार फिर से बदमाशों पर भारी पडी है। पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करते हुए शहर के नई मंडी क्षेत्र में विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ के घर पडी डकैती का पर्दाफाश कर दिया है। डकैती की इस बडी वारदात को भोपा थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट के शत-प्रतिशत माल के साथ बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बडी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश के स्थापना दिवस पर विभाग का इकबाल बुलंद किया है। रविवार को पुलिस लाईन के सभागार में हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पाॅश इलाके पटेलनगर में 5 जनवरी को विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ वीके अग्रवाल के घर बदमाशों ने दम्पत्ति को गन पाॅइंट पर लेकर डकैती की बडी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस बदमाशों की इस कारगुजारी को चुनौती के रूप के लेते हुए उसी दिन से इसके खुलासे के प्रयास शुरू कर दिये थे। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह व सहायक पुलिस उपाधीक्षक, सदर के पर्यवेक्षण में थाना नई मण्डी क्षेत्र में हुई डकैती के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा थाना कोतवाली नगर एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार कपरवान थाना नई मण्डी तथा जनपद के काईम ब्रान्च प्रभारी संजीव यादव के कुशल नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया। बिते दिन 23 जनवरी को रात के समय थाना कोतवाली नगर पुलिस वहलना चौक पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान अजय कुमार मय क्राइम ब्रान्च की टीम के वहलना चौक पर पहुंचे। कुछ देर बाद मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि 5 जनवरी को थाना नई मण्डी क्षेत्र में विद्युत विभाग के रिटाॅयर्ड एसडीओ के यहां डकैती करने वाले बदमाश डकैती से प्राप्त माल को बेचने के लिए बुढ़ाना मोड बाईपास की तरफ से ऑल्टो कार नं 0 यूपी 15 एडी 0083 से मुजफ्फरनगर आ रहे है, जिनके पास अवैध असलहे भी है। इस सूचना पर समस्त पुलिस टीम मय मुखबिर के काली नदी पुल के पास बुढाना मोड बाईपास की तरफ से आने वाली सडक पर सरकारी गाडियां खडी कर चैकिंग करने लगी। बुढाना बाईपास की तरफ से एक ऑल्टो कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को मोडकर भागने का प्रयास किया गया। परन्तु डिवाईडर होने के कारण गाडी मुड ना सकी। जिसके चलते पुलिस टीम को अपने पास आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।पुलिस टीम ने बदमाशों को दोबारा फायर करने का मौका न देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर घेर - घोटकर उन्हें मौके से पकड लिया। पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम पंकज पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, मोनिश पुत्र सईद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, साहिब पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अहमद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, समीर उर्फ बीबी पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा तथा अजीम पुत्र शफीक निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताये। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 3 खोखा व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज, 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद चैन पीली धातु, 02 जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातु, 02 जोडी ईयररिंग पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, सफेद नग लगे हुए, 01 चैन कॉपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है।03 कंगन पीली धातु जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है। 01 गले की चैन पीली व सफेद धातु जिसमें पीली धातु का पैंडल लगा है। 01 अदद मोबाईल फोन आई - फोन, 01 अदद अल्टो कार रंग सिल्वर बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढा पंकज भोपा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ दर्जनभर से भी अधिक मुकदमें दर्ज है।

बोडो समझौते उग्रवाद के अंत का प्रारंभ: गृहमंत्री

असम में बोले अमित शाह- बोडो समझौते उग्रवाद के अंत की शुरुआत
कोकराझार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि एक साल पहले किये गए बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) समझौते ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद को समाप्त करने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अतीत में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए लेकिन वह किये गए वादों को निभाने में विफल रही।
शाह ने कहा मैं यहां यह बताने के लिए आया हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बीटीआर समझौते के सभी प्रावधानों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो क्षेत्र में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह क्षेत्र में उग्रवाद के अंत की शुरुआत का प्रतीक है।उन्होंने बीटीआर समझौता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में असम के सभी समुदायों के राजनीतिक अधिकार, संस्कृति और भाषा सुरक्षित है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री शनिवार को असम में थे। और उन्होंने एक लाख से अधिक स्थानीय मूल के लोगों को भूमि पट्टे वितरित किए। राज्य सरकार ने पहले ही बोडो को असम की सहायक भाषा बना दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा राज्य के सभी समुदायों की समृद्ध संस्कृति, भाषा और विरासत की रक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए कई उपाय किए गए हैं।
शाह ने कहा कि केवल भाजपा ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम को भ्रष्टाचार, उग्रवाद और प्रदूषण मुक्त बना सकती है। बोडोलैंड प्रांतीय क्षेत्र जिले (बीटीएडी) में शांति के लिए तैयार किये गए बीटीआर समझौते पर पिछले साल 27 जनवरी को केंद्र सरकार, असम सरकार, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड के सभी चार गुटों और तत्कालीन बोडोलैंड प्रांतीय परिषद प्रमुख हगराम मोहिलरी द्वारा हस्ताक्षर किये गए थे।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...