शनिवार, 23 जनवरी 2021
थाना दिवस पर डीएम-एसएसपी ने शिकायतें सुनी
मेला प्राधिकरण की दसवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई
डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों से बात कर फीडबैक लिया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शुक्रवार को किए गए कोरोना टीकाकरण का फीडबैक लेने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय शनिवार सुबह नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। स्विस्थयकर्मियों ने जिलाधिकारी को बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगाए जाने से वे बहुत खुश हैं। टीका लगवाने के एक दिन बाद ही जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए आना, सभी को अच्छा लगा। अस्पताल की नर्स, स्टाफ ने जिलाधिकारी द्वारा दिखाए गए अपनत्व की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व अस्पताल पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. रजत अरोड़ा, अस्पताल की उपाध्यक्ष डा. शशि अरोड़ा ने स्वागत किया। जिलाधिकारी के साथ सीएमओ डा. एनके गुप्ता भी थे, उन्होंने भी वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोरा ने जिलाधिकारी की इस पहल की काफी सराहना की जिनके पहल से यह टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स डॉ. विपिन त्यागी, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. मोहन बंधु गुप्ता, डॉ. विकास चोपड़ा, डॉ. अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
गाजियाबाद: स्वास्थ्य अधिकारी टीका लगवाने से बचें
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के सभी प्रमुख नेता और चिकित्सक कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बता रहे हैं। लेकिन गाज़ियाबाद में खुद स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर टीका लगवाने से बच रहे हैं। शुक्रवार को पहले चरण के दूसरे दिन हुए टीकाकरण में जिले के स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से अधिक अफसरों के साथ ही चिकित्सकों ने टीका नहीं लगवाया। डॉक्टर समेत चार हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के लिए एसएमएस और फोन किया गया था। लेकिन 749 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने नहीं आए।जागरण में प्रकाशित की मदन पंंचाल खबर के अनुसार जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव को सबसे पहले टीका लगवाया जाना प्रस्तावित था। उनका कहना है कि बुखार आने की वजह से टीका नहीं लगवाया है। साथ ही वह पूरे दिन अस्पताल में ही ड्यूटी करते रहे। डॉ. प्रज्ञा सिंह सुबह को अस्पताल आई लेकिन टीके की बारी आई तो वह आधे दिन का अवकाश लेकर चली गई। सीएमएस का कहना है कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। कोरोना काल में लगातार ओपीडी में मरीजों को देखते-देखते संक्रमित होने वाले डॉ. आर पी सिंह के पास कोरोना वैक्सीन का संदेश आया लेकिन वह टीका लगवाने की बजाय कोर्ट में तारीख पर चले गए। खुद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने भी टीका नहीं लगवाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार भी बूथ की तरफ नहीं गए। ठीक इसके विपरीत एसीएमओ संजय अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने टीका लगवाया। सीएमएस अनुराग भार्गव के कार्यालय सहायक लोकेश एवं वरिष्ठ सहायक कुसुम लता ने टीका लगवाया। वहीं टीकाकरण के तहत एक निजी अस्पताल में एक स्वास्थ्यकर्मी को घबराहट होने लगी। टीका लगते वह बेहोश हो गया। निगरानी टीम ने उसकी जांच की और काउंसलिग की तब वह ठीक हो पाया। एक अन्य अस्पताल में भी एक स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत खराब हुई है। एक अन्य केंद्र पर भी टीका लगने के बाद चक्कर आने की शिकायत मिली है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि तीनों को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल तीनों स्वस्थ हैं।
निगम ने 'अतिक्रमण हटाओ, अभियान चलाया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर शुक्रवार को नगर निगम के सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, प्रवर्तन दस्ते की टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि पुराना बस अड्डा स्थित पुरानी सब्जी मंडी में सड़क के बीच में ठेली-पटरी लगाकर अतिक्रमण किया गया था। सड़क पर बैठने वालों को अतिक्रमण करने पर पूर्व में चेतावनी दी गई। पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा बीच सड़क पर मुनादी कराने के बाद भी अतिक्रमण किया गया था। सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए मौके से 8 तख्त को जब्त किया। वहीं,सब्जी को कब्जे में लेने के बाद नंदी पार्क गौशाला में भेजा गया। मौके पर दुकानदारों से 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। सिटी जोनल प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माने के साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। शहर की खूबसूरती बिगाड़ने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
नगर पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम किया
मंदिर निर्माण निधि मे उप मुख्यमंत्री का सहयोग
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...