शनिवार, 23 जनवरी 2021

घरेलू टिप्स से पाएं पैरों की दुर्गंध से छुटकारा

 अक्सर हम सुंदरता में अपनी अपर बॉडी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन हम अपने पैरों की अनदेखी करते हैं। इसकी वजह से हमें पैरों से आने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। हालांकि इसे दूर करने के लिए लोग कई तरह के डियो और परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये कोई कारगर उपाय नहीं हैं। अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों के बूते आप अपने पैरों से आने वाली दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। चाय से करें दुर्गंध को दूर: चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो संक्रमण से बचाव करते हैं। इनका इस्तेमाल पैरों से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में दो-तीन टी बैग डाल लें। फिर इस पानी को कुछ देर उबालें। जब ये ठंडा हो जाए तो इस पानी को टब में डालें और इसमें थोड़ा सादा पानी मिलाकर इस पानी में अपने पैरों को कुछ देर के लिए डुबा दें। आपके पैरों की दुर्गंध दूर हो जाएगी। मोजे-जूतों में न रहे नमी: कई बार आपके जूते-मोजे गीले हो जाते हैं या फिर मौसम खराब होने की वजह से जूते में नमी आ जाती है और इसकी वजह से इनमें बदबू आने लगती है। ऐसे में आप अपने जूतों को हेयर ड्रायर से सुखा कर ही पहनें। ताकि इनमें नमी न रहे और इनसे बदबू भी न आए। रोज मोजे धोकर ही पहनें: अक्सर लोग ये गलती करते हैं कि समय न मिलने के चक्कर में एक ही मोजा बिना धोए पहनते रहते हैं। इसकी वजह से इनमें दुर्गंध आ जाती है और हमेशा के लिए बनी रहती है। इसके अलावा उसमें बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप रोज धोकर ही इनका इस्तेमाल करें या फिर अपने मोजों को रोज बदलें। नमक के पानी में भिगोएं पैर: एक बर्तन में पानी गुनगुना कर लें और इसमें थोड़ा सा नमक मिला लें। फिर इस पानी में कुछ देर अपने पैरों को भिगो कर रखें। आपके पैरों से दुर्गंध चली जाएगी और आपके पैरों की नमी भी बनी रहेगी।

गर्दन और कोहनी के कालेपन से हैं परेशान, उपाय

रायपुर/ नई दिल्ली। गर्दन और कोहनियों में कालापन आ जाए तो आसानी से साफ नहीं होता है। गोरे चेहरे के साथ काली गर्दन देखने में काफी भद्दी लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो जानिए ऐसे घरेलू उपाय जो चंद मिनटों में इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार रहेंगे। 1. आधे नींबू को काटकर उसमें नमक डालें और कोहनी और गर्दन में अच्छे से रगड़ें। दस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर गीले कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में एक चम्मच खाने वाला सोडा और सफेद टूथपेस्ट मिलाएं और इसे लगा लें। सूखने के बाद धो लें। काफी फर्क नजर आएगा। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।2. कालेपन की समस्या को दूर करने में कच्चा आलू काफी मददगार है। एक बॉउल में कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें, फिर उसमें दही मिलाकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। 3. टैनिंग हटाने में टमाटर बहुत उपयोगी है। टमाटर को अच्छे से मिक्सर में पीसकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा कम से कम सप्ताह में तीन बार करने से काफी कालापन कम हो जाएगा। 4. एलोवेरा जेल स्किन की कई समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर होता है। कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद इसे गर्दन, कोहनी, घुटनों या जहां भी कालापन नजर आए, वहां कॉटन की मदद से लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी यूपी में चला

प्रयागराज और पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी उ० प्र० में भी चला
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद व कई अन्य बड़े अपराधियों, उनके गुर्गों द्वारा कब्जा कर बगैर नक्शे के बनाई गईं। आलीशान इमारतें जमींदोज किए जाने के बाद आज मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दों की हवेलीनुमा कोठी को भी जमींदोज कर दिया गया। यहां बताते चलें कि अभी तक ज्यादातर कार्रवाई प्रयागराज एवं पूर्वांचल के जिलों में हुई है, आज पश्चिमी उ० प्र० में भी मुख्यमंत्री की सख्ती का असर देखने को मिला।
कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 8 घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें दो जेसीबी और सैकड़ों मजदूर लगे रहे। मौके पर एसएसपी अजय साहनी, एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण, एएसपी कृष्ण विश्नोई वह सूरज राम एवं एमडीए के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के साथ तीन थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ के जवान भी मौजूद रहे। कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पंजाबीपुरा को छावनी में तबदील कर दिया गया था। एमडीए (मेरठ विकास प्राधिकरण) के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के अनुसार बद्दो की यह कोठी अवैध थी, एक महीने पहले इस पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी।
बताते चलें कि टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाने के मुकुट महल स्थित होटल से 28 मार्च 2019 को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बद्दो के सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बद्दो का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। बदन सिंह और उसके साथी डिपीन सूरी, पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत 14ए में पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। उसके बाद बदन सिंह की अवैध कमाई से बनाई गई पंजाबीपुरा मकान नंबर आठ और नौ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बदन सिंह बद्दो की कोठी को तोड़ने के लिए पुलिस जेसीबी और लेबर लेकर पहुंची थी। सबसे पहले जेसीबी कोठी तक ले जाने के लिए मुख्य गेट का कुछ हिस्सा तोड़ा गया। इसके बाद कोठी को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई देखने के लिए पंजाबीपुरा में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। बद्दो को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के अलावा एसटीएफ लगाई गई लेकिन अभी तक बद्दो का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले आरोपितों को जेल भेज दिया था, लेकिन बद्दो की महिला दोस्त पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने पिछले साल 7 नवंबर को बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित अलीशान कोठी की संपत्ति को कुर्क किया था। 

यूपी: बायोपिक 'मैं मुलायम' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ फ़िल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

लखनऊ। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज़ में होटल एको ग्रैंड लखनऊ में लॉन्च हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर व डॉन सिनेमा के संचालक महमूद अली, फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अमित सेठी, निर्मात्री मीना सेठी मंडल, अभिनेत्री सना अमीन शेख, राइटर राशिद इकबाल की विशेष उपस्थिति रही।
एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक सुवेन्दु राज घोष और स्क्रिप्ट राइटर राशिद इकबाल हैं।

अदालत ने सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया

आप विधायक दोषी करार, 4 बरी
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया। अदालत ने 2016 के इस मामले में आज फैसला दिया। सोमनाथ भारती के ऊपर एम्स के सुरक्षाकर्मी से मारपीट का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने इसी मामले के चार अन्य आरोपियों को दोषमुक्त बताया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई, जिसमें कोर्ट ने शनिवार को फैसला देने की बात कही थी।

इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट

एक और नोटबंदी, इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट!
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेज बी महेश की ओर से दी गई है। दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है। कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है।

हर फ्रंट पर असफल हो रही है सरकार: भगवंत

किसान आंदोलन। भगवंत मान का बड़ा बयान आया सामने
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। किसानों और केंद्र सरकार में 11वें दौर की बैठक असफल रहने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मसले हल करने की बजाय हर फ्रंट पर असफल हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार मसला हल करने की बजाय भड़काने का काम कर रही है। बैठक में सरकार ने मसला हल करने की बजाय किसान नेताओं की बेइज्जती करना और दिल्ली पुलिस की ओर से किसान नेता रुलदू सिंह मानसा की गाड़ी पर हमला करवाना ङ्क्षनदनीय है। देशवासियों को उम्मीद थी। कि सरकार किसानों की मांग को मानते हुए तुरंत काले कानून रद्द करने की मांग स्वीकार करेगी, परंतु दुखद है। कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने उल्टा गुंडों की तरह किसान नेताओं को ही डराना धमकाना शुरू कर दिया है।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...