शनिवार, 23 जनवरी 2021

पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी यूपी में चला

प्रयागराज और पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी उ० प्र० में भी चला
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद व कई अन्य बड़े अपराधियों, उनके गुर्गों द्वारा कब्जा कर बगैर नक्शे के बनाई गईं। आलीशान इमारतें जमींदोज किए जाने के बाद आज मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दों की हवेलीनुमा कोठी को भी जमींदोज कर दिया गया। यहां बताते चलें कि अभी तक ज्यादातर कार्रवाई प्रयागराज एवं पूर्वांचल के जिलों में हुई है, आज पश्चिमी उ० प्र० में भी मुख्यमंत्री की सख्ती का असर देखने को मिला।
कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 8 घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें दो जेसीबी और सैकड़ों मजदूर लगे रहे। मौके पर एसएसपी अजय साहनी, एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण, एएसपी कृष्ण विश्नोई वह सूरज राम एवं एमडीए के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के साथ तीन थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ के जवान भी मौजूद रहे। कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पंजाबीपुरा को छावनी में तबदील कर दिया गया था। एमडीए (मेरठ विकास प्राधिकरण) के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के अनुसार बद्दो की यह कोठी अवैध थी, एक महीने पहले इस पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी।
बताते चलें कि टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाने के मुकुट महल स्थित होटल से 28 मार्च 2019 को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बद्दो के सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बद्दो का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। बदन सिंह और उसके साथी डिपीन सूरी, पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत 14ए में पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। उसके बाद बदन सिंह की अवैध कमाई से बनाई गई पंजाबीपुरा मकान नंबर आठ और नौ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बदन सिंह बद्दो की कोठी को तोड़ने के लिए पुलिस जेसीबी और लेबर लेकर पहुंची थी। सबसे पहले जेसीबी कोठी तक ले जाने के लिए मुख्य गेट का कुछ हिस्सा तोड़ा गया। इसके बाद कोठी को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई देखने के लिए पंजाबीपुरा में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। बद्दो को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के अलावा एसटीएफ लगाई गई लेकिन अभी तक बद्दो का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले आरोपितों को जेल भेज दिया था, लेकिन बद्दो की महिला दोस्त पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने पिछले साल 7 नवंबर को बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित अलीशान कोठी की संपत्ति को कुर्क किया था। 

यूपी: बायोपिक 'मैं मुलायम' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ फ़िल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

लखनऊ। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज़ में होटल एको ग्रैंड लखनऊ में लॉन्च हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर व डॉन सिनेमा के संचालक महमूद अली, फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अमित सेठी, निर्मात्री मीना सेठी मंडल, अभिनेत्री सना अमीन शेख, राइटर राशिद इकबाल की विशेष उपस्थिति रही।
एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक सुवेन्दु राज घोष और स्क्रिप्ट राइटर राशिद इकबाल हैं।

अदालत ने सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया

आप विधायक दोषी करार, 4 बरी
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया। अदालत ने 2016 के इस मामले में आज फैसला दिया। सोमनाथ भारती के ऊपर एम्स के सुरक्षाकर्मी से मारपीट का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने इसी मामले के चार अन्य आरोपियों को दोषमुक्त बताया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई, जिसमें कोर्ट ने शनिवार को फैसला देने की बात कही थी।

इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट

एक और नोटबंदी, इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट!
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेज बी महेश की ओर से दी गई है। दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है। कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है।

हर फ्रंट पर असफल हो रही है सरकार: भगवंत

किसान आंदोलन। भगवंत मान का बड़ा बयान आया सामने
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। किसानों और केंद्र सरकार में 11वें दौर की बैठक असफल रहने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मसले हल करने की बजाय हर फ्रंट पर असफल हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार मसला हल करने की बजाय भड़काने का काम कर रही है। बैठक में सरकार ने मसला हल करने की बजाय किसान नेताओं की बेइज्जती करना और दिल्ली पुलिस की ओर से किसान नेता रुलदू सिंह मानसा की गाड़ी पर हमला करवाना ङ्क्षनदनीय है। देशवासियों को उम्मीद थी। कि सरकार किसानों की मांग को मानते हुए तुरंत काले कानून रद्द करने की मांग स्वीकार करेगी, परंतु दुखद है। कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने उल्टा गुंडों की तरह किसान नेताओं को ही डराना धमकाना शुरू कर दिया है।

4 किसान नेताओं को मारने की साजिश, अरेस्ट

सिंधु बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, 4 किसान नेताओं को मारने की थी साजिश!

नई दिल्ली। शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने एक संदिग्ध पकड़ा जिसने बताया कि वह कथित तौर पर चार किसान नेताओं को गोली मारने के इरादे से वहां पहुंचा था। और उसका मकसद 26 जनवरी को प्रस्तावित किसानों के ट्रैक्टर मार्च में अड़चन पैदा करना भी था। इस संदिग्ध की 10 लोगों की टीम थी। जिसमें से 2 महिलाएं हैं। हालांकि, बाद में संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया। किसान नेता कुलवंत सिंह ने सिंधु बॉर्डर पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसानों के आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मास्क पहने इस शख्स और उसके सहयोगियों को धमकाया गया है। कि अगर उन्होंने कुछ भी जानकारी उगली तो उनके परिवारवालों को मार दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए इस संदिग्ध आदमी ने कहा, ‘हमने 26 जनवरी को किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए आगे बढ़ने से रोकने की योजना बनाई थी और अगर वे नहीं रुकते तो हम पहले हवा में फायरिंग करते और हमारे दूसरे सहयोगी पीछे से गोली चलाते ताकि वहां मौजूद पुलिस वालों को यह लगता कि उन पर किसान गोली चला रहे हैं। हम 10 लोगों की टीम थे। जिनमें से 2 महिलाएं हैं। इसके बाद संदिग्ध ने कहा हमारी टीम को यहां दो जगहों पर हथियार दिए गए थे। 26 जनवरी के लिए हमने योजना बनाई थी। कि टीम के आधे सदस्य पुलिस की वर्दी पहने रहेंगे ताकि किसानों के समूहों को तितर-बितर कर सकें। हमें उन चार लोगों की तस्वीरें भी दी गई थीं, जिन्हें गोली मारनी थी। हमें निर्देश देने वाला शख्स एक पुलिसवाला है। उसने आगे कहा, ‘हम पैसों के लिए काम कर रहे थे। अभी कुछ और लोग हैं। जो इस योजना में शामिल थे। और जिन्हें पकड़ना बाकी है। मैं यह निवेदन करूंगा कि हमारे परिवारवालों को इसकी खबर न हो। हमें माहौल खराब करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए थे। संदिग्ध ने इस बात पर जोर दिया कि 26 जनवरी को यहां माहौल बिगड़ने की 100 प्रतिशत आशंका है। उसने कहा, ‘मैंने यहां माहौल खराब करने आए बाकी लोगों की पहचान भी बता दी है। उन्होंने बूट, पगड़ी और जीन्स पहनी होगी। जो लोग 26 जनवरी को यहां बर्बादी मचाने आएंगे उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी होगी।’ बाद में इस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज के रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली।  लगातार दूसरे दिन भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बढ़ोत्तरी से ईंधन के दाम आसमान छूने लगे हैं। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को पेट्रोल 85.70 रुपये पर और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बता दें कि डीजल की कीमतें देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं और 5 महीने में दूसरी बार ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़े में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये और डीजल 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.11 रुपये और डीजल 79.48 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.29 रुपये और डीजल 81.14 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 88.59 रुपये और डीजल 80.47 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 85.21 रुपये और डीजल 76.33 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 83.85 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...