अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले में आज कोविड 19 वेक्सीनेशन का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ। टीका लगवाने के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने जहां टीकाकरण को सुरक्षित बताया वहीं आमजन से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी भ्रम में न पड़ें। टीकाकरण के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी। टीकाकरण के लिए जिले भर में नौ सरकारी व 17 निजी अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे। जहां सुबह दस बजे से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई। लाभार्थियों को इसके लिए एक दिन पूर्व ही कोविड एप के जरिए मैसेज भेजे गए थे। इसके बाद सेंटर्स पर आए मैसेज से मिलान कर वेरीफिकेशन के बाद लाभर्थियों को टीके लगाए गए। टीकाकारण सेंटर की सीडीओ अस्मिता लाल, सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिले में 22 जनवरी के बाद 28 और 29 जनवरी को दूसरे फेज़ का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान कुल 40 सत्र होंगे। आज के टीकाकरण के लिए 40 टीमें बनाई गई हैं जो 31 अस्पतालों में तैनात हैं, आज चार हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। टीके लगाए जाने के बाद लाभार्थियों की भी मॉनीटिरिंग की जा रही है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए यशोदा अस्पताल की निदेशक डॉ. शशि अरोड़ा ने बताया कि कोरोना का टीका सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है और ना ही लोग इससे संबंधित अफवाहों पर ध्यान दें। वहीं अस्पताल के निदेशक डॉ. रजत अरोड़ा व डॉ.गौरी ने कहा कि टीका लगवाने को लेकर लोग डरें नहीं। टीका लगवाने के बाद कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सकेगी। टीके को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं। लेकिन लोग सरकारी गाइडलाइन को पढ़ें और उनका पालन करें। संयुक्त अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सीएमएस डॉ.संजय तेवतिया और डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि पूरा विश्व जब कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन लगवाने से एक मजबूती मिलेगी। इस टीके के बेहद मामूली साइड इफेक्ट सामने आए हैं लेकिन बड़े स्तर पर कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में यह टीका सुरक्षित है, इसके लगने से कोई दिक्कत नहीं हुई। जिले में शुक्रवार को एमएमजी अस्पताल, कंबाइंड अस्पताल, सीएचसी डासना, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, पीएचसी भोजपुर, ईएसआई अस्पताल राजेंद्र नगर, यशोदा अस्पताल कौशांबी, नेहरूनगर, मैक्स अस्पताल वैशाली,अटलांटा अस्पताल वसुंधरा, ली-क्रस्ट अस्पताल वैशाली, गणेश अस्पताल नेहरू नगर, सर्वोदय अस्पताल कविनगर, कोलंबिया एशिया अस्पताल, गायत्री अस्पताल लोहिया नगर, नरेंद्र मोहन अस्पताल, शांति गोपाल अस्पताल इंदिरापुरम, आरोग्य अस्पताल वैशाली, संतोष अस्पताल पुराना बस अड्डा प्रताप विहार, अपोलो क्रेडिल अस्पताल इंदिरापुरम, आईटीएस मोदीनगर, आईटीएस मुरादनगर व सेंट जोसेफ अस्पताल नंदग्राम में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। हर सेंटर पर सौ-सौ लाभार्थियों को लिस्टेड किया गया था। अधिकारी लगातार सेंटर्स का भ्रमण करते रहे।