गुरुवार, 21 जनवरी 2021

बर्ड फ्लू: मीट-अंडे खाने में संक्रमण का खतरा नहीं

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं संरक्षा प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने देश में बर्ड फ्लू के मद्देनजर आज दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिसमें कहा गया है कि यदि कुछ सावधानियां बरती जायें तो पॉल्ट्री मीट और अंडे खाने में संक्रमण का खतरा नहीं है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जिन इलाकों में बर्ड फ्लू फैला हुआ है वहां से पॉल्ट्री उत्पाद लाकर नहीं बेचा जाना चाहिए। साथ ही ग्राहकों को भी चाहिए कि ऐसे पॉल्ट्री उत्पाद न खरीदें। इसके अलावा जिंदा पॉल्ट्री और कच्चे मांस को हैंडल करने वाले लोगों को भी हाथों में दस्ताने और चेहरे पर मास्क पहनने चाहिये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

आखरी भाषण विशेष, और भी रोचक बनाया

वाशिंगटन डीसी। जो बाइडन के शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक आखिरी बार जॉइंट बेस ऐंड्रूज से देश को संबोधित किया था। यूं तो आखिरी होने की वजह से यह भाषण वैसे ही खास होता, ट्रंप ने इसे और भी रोचक बना दिया था। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने स्टाफ के लिखे भाषण का इस्तेमाल नहीं किया। यह इसलिए खास है। क्योंकि उन्होंने जाते-जाते चीन पर भी तंज कसा और आने वाले प्रशासन को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम लिए बिना शुभकामनाएं दीं जिससे उनकी टीस साफ झलकती दिखी। यही नहीं, उन्होंने अपने भाषण के आखिर में अपने समर्थकों से यह भी कहा-’ यानी हम वापस आएंगे किसी रूप में। वाइट हाउस से निकलते वक्त ट्रंप ने कहा था कि देश का 45वां राष्ट्रपति बनना उनके लिए सम्मान की बात थी और वह बस अलविदा कहना चाहते हैं। इसके बाद अपने आखिरी भाषण में ‘वी लव यू’ के नारों के बीच ट्रंप ने कहा, ‘ये चार साल अविश्वनीय रहे, हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया।’ ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में दूसरे देशों को पीछे बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें महामारी की बड़ी मार पड़ी, हमने जो किया उसे ‘मेडिकल चमत्कार’ कहते हैं- एक वैक्सीन 9 महीने में तैयार कर ली, न कि 5-10 साल में।’ यही नहीं, अपने कार्यकाल के दौरान चीन पर आक्रामक रहे ट्रंप जाते-जाते भी एक बार फिर निशाना साध गए और कोरोना वायरस को ‘चाइना वायरस’ बताया। इसके बाद आने वाले जो बाइडेन प्रशासन को ट्रंप ने शुभकामनाएं दीं और कहा- ‘कुछ बेहतरीन करने के लिए उनके पास मजबूत नींव है।’ हालांकि, लोगों को यह खटका कि चुनाव हारने के बाद लंबे वक्त तक हार न मानने वाले ट्रंप ने जो बाइडेन का नाम नहीं लिया। इससे पहले शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के उनके फैसले से भी लोगों ने खटास का अंदाजा लगा लिया था। ट्रंप के भाषण के बारे में शायद खास बात यह रही कि उन्होंने न टेलिप्रॉम्पटर का इस्तेमाल किया और न ही लिखी हुई स्पीच का। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप को स्पीच लिखकर दी गई थी जिसमें ज्यादा नम्र भाषा इस्तेमाल की गई थी और शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का वादा भी था लेकिन ट्रंप ने उसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ट्रंप बाइडेन के लिए एक नोट छोड़कर गए हैं। जिस पर क्या लिखा है, किसी को नहीं पता।

उत्साह: भारतीय शेयर बाजारों ने रचा इतिहास

कविता गर्ग 
मुंबई। जो बाइडन के अमेरिकी राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से उत्साहित भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 200 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 50 हजार के पार पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 49,792 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 14,666 पर था। उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स ने 31 साल में 1 से 50 हजार तक का सफर तय किया है। पिछले 6 माह में इसमें 23 हजार अंकों की तेजी आई है।

पीएम एवं सभी मुख्यमंत्रियों को लगेगा टीका

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगेगा।दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा। जो भी 50 साल के ऊपर होंगे। ऐसे में सभी सांसद और विधायक, जो 50 के ऊपर है। उनको दूसरे चरण में कोरोना का वैक्सीनदिया जाएगा। आपको बता दें कि देश में अभी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला फेज चल रहा है। जिसके तहत 7 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का पहले डोज दिया जा चुका है। स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद दूसरे फेज शुरू होगा। दूसरे फेज में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा।हालांकि, अभी क्लियर नहीं है कि दूसरा फेज कब से शुरू होगा। लेकिन दूसरे फेज की गाइडलाइन तय है। इस फेज में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों समेत कई वीवीआईपी को टीका लगेगा, क्योंकि सबकी उम्र 50 से अधिक है।केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि किस सेशन में कौन-सी वैक्सीन दी जानी है। ये पूरी तरह से राज्य सरकार पर निर्भर है। अभी तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य हैं। जहां लक्ष्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली, पंजाब समेत कई ऐसे राज्य हैं। जहां स्वास्थ्यकर्मी अभी टीका लगाने से बच रहे हैं। ऐसे कर्मियों की अब काउंसलिंग की जाएगी।

मुंबई एचसी ने सोनू की याचिका को खारिज किया

मुंबई। मुंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता सोनू सूद की उस अपील और अंतरिम याचिका को खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने जुहू स्थित अपनी आवासीय इमारत में कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नोटिस को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अदालत अपील और याचिका को खारिज कर रही है। सूद के वकील अमोघ सिंह ने बीएमसी द्वारा जारी नोटिस का पालन करने के लिए 10 सप्ताह का समय मांगा था और अदालत से अनुरोध किया था कि वह नगर निकाय को इमारत ढहाने का कदम नहीं उठाने का निर्देश दे। अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभिनेता के पास ऐसा करने का पहले पर्याप्त समय था।

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के सौदे को सेबी की मंजूरी

वाशिंगटन डीसी। अमेजॉन को झटका देते हुए सेबी यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस को अपनी परिसंपत्ति बेचने की योजना को मंजूर दी है। इस 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर सेबी की मुहर से रिलायंस-फ्यूचर को बड़ी राहत मिलने के साथ बांबे स्टॉक एक्सचेंज में इसके शेयरों में 2 फीसद का उछाल देखने को मिला है। हालांकि इसमें जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से शेयर बाजारों में आई समग्र उछाल का असर भी शामिल है। अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन लगातार रिलायंस-फ्यूचर सौदे का विरोध कर रही है। सौदे के विरोध में अमेजॉन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य रेगुलेटरी एजेंसियों को कई पत्र लिखे थे। इनमें अमेजॉन ने सौदे को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया था। अमेजॉन के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए सेबी ने कुछ शर्तों के साथ इस सौदे को सशर्त मंजूरी दे दी है।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सीनियर टीम को हराया

सैंटियागो। भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके यहां प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हराया। फर्नांडा विल्लाग्रान ने 21वें मिनट में चिली को बढ़त दिलायी जिसके बाद दीपिका (39वें मिनट), संगीता कुमारी (45वें मिनट) और लालरिंडिकी (47वें मिनट) ने भारत की तरफ से गोल दागे। चिली की सिमोन अवेली ने 56वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पायी।भारत की इस दौरे में यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने चिली की जूनियर टीम को दो मैचों में हराया था।  भारत ने आक्रामक शुरुआत की और दो बार चिली के सर्किल में पहुंचा लेकिन गोल नहीं कर पाया। चिली को 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीयों ने इसका अच्छा बचाव किया। चिली की टीम ने दूसरे क्वार्टर में दबदबा बनाया और इससे उसने 21वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये जिसमें से दूसरे पर विल्लाग्रान ने गोल किया। भारत ने तीसरे क्वार्टर में अच्छी वापसी की और नौ मिनट के अंदर पांच पेनल्टी कार्नर हासिल किये। इसका फायदा उठाकर दीपिका ने 39वें मिनट में टीम को बराबरी दिलायी।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...