बुधवार, 20 जनवरी 2021

दसवें गुरु गोविंद सिंह की 354वीं जयंती मनाई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का पावन प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिलासपुर स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में विशेष दीवान सजाया गया है। इस शुभ अवसर पर हजूरी रागी जत्था भाई सुरेंद्र सिंह ,भाई नछत्तर सिंह, दरबार साहिब अमृतसर से बिलासपुर पहुंचे हैं। जिनका साथ भाई गुरनाम सिंह हजूरी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद भाई मान सिंह हेड ग्रंथि दे रहे हैं। जिनके द्वारा यहां विशेष शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी गई । प्रातः 8:30 से 11:30 तक कथा कीर्तन का आयोजन किया गया। अभी भी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्याप्त दूरी और मास्क पहनकर साध संगत इस आयोजन में शामिल हुए। गुरु तेग बहादुर की मृत्यु के बाद 11 नवंबर सन 1675 को गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु बने थे। वह एक महान योद्धा, कवि ,भक्तएवं आध्यात्मिक नेता थे। 1699 में बैसाखी के दिन ही उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की थी। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 5 जनवरी 1666 को पटना सिटी में उनका जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम गोविंद राय था। गुरु गोविंद सिंह ने ही पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया था और श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सिक्खों के गुरु के रूप में सुशोभित भी किया। अपने जीवन काल में उन्होंने मुगलों और मुस्लिम शासकों से 14 से अधिक युद्ध किए। धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने पूरे परिवार का बलिदान भी दे दिया। श्री गुरू गोविंद सिंह जी को कलगीधर दशमेश बाजा वाले आदि कई नामों से भी पुकारा जाता है। लोग उन्हें संत सिपाही भी कहते हैं। ऐसे महान गुरु के पावन प्रकाश पर्व पर बिलासपुर दयालबंद गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाकर प्रकाश किया गया। तत्पश्चात हजूरी रागी जत्थे ने शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल किया। बड़ी संख्या में गुरुद्वारे पहुंचे संगत ने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की, तो वही अरदास कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर यहां कड़ा प्रसाद वितरण किया गया। कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर यहां सार्वजनिक लंगर के स्थान पर 2500 फूड पैकेट का वितरण साध संगत के बीच किया गया, तो वहीं शाम को भी कीर्तन दरबार सजाया जा रहा है।

कोरोना: 6 देशों को वैक्सीन की सप्लाई करेगा भारत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को घोषणा की कि वह सहायता अनुदान के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा। मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत इस संबंध में श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारिशसन से टीका की आपूर्ति के लिये जरूरी नियामक मंजूरी की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत को महत्वपूर्ण सहयोगी देशों और पड़ोसियों से भारत निर्मित टीके की आपूर्ति के लिये कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘इन अनुरोधों की प्रतिक्रिया और कोविड महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में सभी की मदद और भारत के टीका के उत्पादन एवं आपूर्ति की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, सेशेल्स को आपूर्ति शुरू की जायेगी।’ बयान के अनुसार, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का इंतजार है। गौरतलब है कि भारत ने देशभर में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ कर्मियों को दो टीका कोविशिल्ड और कोवैक्सीन लगाने के लिये व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका कोविशिल्ड टीका सीरम इंस्टीट्यूट उत्पादन कर रहा है जबकि कोवैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक कर रहा है।

1 लाख की रिश्वत के साथ तहसीलदार गिरफ्तार

अजयगढ़। जमीन हस्तांरण के लिए रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है। तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक जमीन हस्तांतरण के लिए सागर जिलान्तर्गत अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी ने रिश्वत मांगी थी। तहसीलदार की मांग के अनुरूप एक लाख रुपए पहुंचाया गया, लेकिन जिससे रिश्वत की मांग हुई थी, उन्होंने लोकायुक्त से इस मामले की शिकायत कर दी थी। शिकायत पर गंभीर सागर लोकायुक्त की टीम ने अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर तहसीलदार उमेश तिवारी को अजयगढ सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त, रिश्वतखोर तहसीलदार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है।

बंगाल: भीषण हादसे में 13 की मौत, 18 घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मंगलवार की हुए भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बोल्डर से लदी एक ट्रक कई गाड़ियों से टकराने से हुई है। जानकारी के मुताबिक बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी इलाके का है। ट्रक मायानाली से गुजर रहा था। ट्रक मयनागुड़ी की ओर जा रहा था।  दूसरी तरफ से एक टाटा मैजिक, मारूति वैन गलत दिशा में आ रहा थी। कोहरा इतना ज्यादा था कि विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी और इस कारण पहले आमने सामने से ट्रक और टाटा मैजिक की भिड़ंत हो गयी और फिर ट्रक और मारूति वैन भिड़ गए। जिसकी वजह से ट्रक पर लड़े कई बोल्डर अन्य गाड़ियों पर गिर गए। जिसमे दबकर 13 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें पहले धुपगुड़ी अस्पताल भेजा गया। फिर उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।जलपाईगुड़ी के एएसपी डॉ. सुमंत रॉय ने हादसे की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि बोल्डर से लदा ट्रक, एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही गाड़ियों से उसकी टक्कर हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

शर्लिन ने साजिद पर यौंन शोषण का आरोप लगाया

कविता गर्ग  

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा ने फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया कि साजिद खान ने उनसे मुलाकात के दौरान किस तरह की हरकत की थी। शर्लिन ने बताया कि 6 साल पहले जब वह साजिद खान से मिली थी तो उन्होंने उनके साथ बहुत गंदा व्यवहार किया था। शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ”जब पिता की मौत के कुछ दिनों बाद मैं उनसे मिली अप्रैल, 2015 में मिली तो उन्होंने अपने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर कहा कि इसे फील करो। मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं जानती हूं कि प्राइवेट पार्ट कैसा होता है और मेरा उनसे मिलना का उद्देश्य ऐसा करना बिल्कुल भी नहीं है।’ साजिद खान पर इस बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की बहन करिश्मा ने लगाया है। करिश्मा के मुताबिक साजिद ने जिया को काफी परेशान किया था। गौरतलब है कि बीबीसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान पर बेस्ड एक टीवी प्रोग्राम जारी किया था जिसे सिर्फ युनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज के एक एपिसोड में जिया खान की बहन करिश्मा ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करिश्मा अपने साथ हुए एक वाकये के बारे में भी बताती हैं। वह कहती हैं कि, “मुझे याद है जब साजिद खान के घर अपनी बड़ी बहन जिया के साथ गई थी। मुझे याद है उस समय मैं सिर्फ 16 साल की थी। मैंने सिर्फ स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ था। साजिद ने मुझे घूरा और कहा कि, ‘ओह इसे सेक्स चाहिए’। उसी समय मेरी बहन जिया खान मेरे बचाव में आ गई थी। उसने कहा, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है, तुम ये किस बारे में बात कर रहे हो। इस पर साजिद ने कहा कि, देखो तो वो कैसे बैठी है। इस पर मेरी बहन ने कहा कि नहीं वो मासूम है, वो यंग है उसे अभी ये पता भी नहीं है कि उसे क्या करना चाहिए। इसके बाद थोड़ी ही देर में हम वहां से चले गए थे।एक्ट्रेस जिया खान ने साजिद खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम किया था। करिश्मा ने बताया है, ‘फिल्म का रिहर्सल चल रहा था और साजिद ने जिया से कहा कि वो टॉप और ब्रा उतारें। जिया को समझ नहीं आया कि वो क्या करे। उसने मुझे यह बताते हुए कहा था कि फिल्म अभी तक शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है।’

मुंबई में हुई यूपी पुलिस के अफसरों की एंट्री

मुंबई। सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन बात बढ़ती जा रही है और अब 6 शहरों में एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है। लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं। इन सभी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। अब जिन धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है, ऐसे में गिरफ्तारी भी संभव बताई जा रही है. पुलिस की टीम बुधवार को ही तमाम आरोपियों से सवाल-जवाब करने वाली है। मालूम हो कि तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है. सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा है. मेकर्स की तरफ से मांगी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा। वैसे इस विवाद के बाद से मेकर्स की तरफ से कई मौकों पर माफी मांगी गई है। खुद डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा था- हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचाया है। मैं बता दूं वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्‍पनिक है और हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम माफी मांगते हैं। वहीं एक दूसरे ट्वीट में अली ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि वे सूचना प्रसारण मंत्रालय से मामले पर बातचीत कर रही है और तमाम विवादों को खत्म किया जाएगा। अब इस समय सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर है। इसी पूछताछ पर निर्भर रहेगा कि तांडव के मेकर्स की मुसीबत बढ़ती है या फिर काम होती है। वैसे मामले तो और जगर भी चल रहे हैं, ऐसे में एक्शन अभी बढ़ता दिख सकता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...