मंगलवार, 19 जनवरी 2021

आज: जर्जर सड़क-क्षतिग्रस्त नालियों का पुनर्निर्माण

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के प्रह्लाद गढ़ी की माता मंदिर वाली गली में बरसों से जर्जर सड़क और क्षतिग्रस्त हुई पड़ी नालियों का पुनर्निर्माण आखिरकार शुरू हो ही गया। इस कार्य के लिए वार्ड 36 के निगम पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने अपनी पार्षद निधि से 17 लाख रुपए इस योजना के पास कराया। इस प्रोजेक्ट में इंटरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सड़कों का निर्माण होगा। साथ ही गलियों की नालियों का भी निर्माण होगा, ताकि बरसात में जलभराव की स्तिथि उत्पन न हो। इस कार्य का शिलान्यास निगम पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने स्थानीय निवासियों संग किया। निगम पार्षद ने कहा कि इस दशकों से जर्जर अवस्था में पड़े सड़क और नाली का निर्माण आखिर शुरू हो गया। इससे गाँव प्रह्लाद गढ़ी में रहने वाले सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा और इससे जलभराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी। वही इस शिलान्यास समारोह में समाजसेवी डॉक्टर प्रवीण कुमार, प्रेमपाल, सुपरवाइजर अजीत, नीरज जाटव, सचिन राघव, तिलोकचंद, प्रिंस जाटव, रविंदर व फैजल आदि उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री के पिता को 'श्रद्धांजलि' अर्पित की

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य डी एन इंटर कॉलेज मेरठ, अशोक सिंह पूर्व प्रधान दखोड़ी, बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह  कॉलखंडे जिला संयोजक ,अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार राणा जिला उपाध्यक्ष, मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, आदि पदाधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेश राणा के आवास पर थाना भवन पहुंचे और उनके स्वर्गीय पिता को शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुख की घड़ी में नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर मंत्री हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश ने कहा हिंदू युवा वाहिनी परिवार माननीय सुरेश राणा के पूजनीय पिताजी के स्वर्गवास होने पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है। दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्री चरणों में स्थान दें। क्योंकि माननीय सुरेश राणा कैबिनेट मंत्री के पूजनीय पिता श्री मृदुभाषी, मिलनसार, व धार्मिक विचारों वाले व्यक्ति थे। उनके स्वर्गवास होने से शोकाकुल परिवार को जो क्षति पहुंची है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता और दुख की इस घड़ी में आशीष निरवाल, प्रदीप निरवाल, अमित गर्ग, अनुराग गोयल, पंकज गुप्ता, उपेंद्र  द्विवेदी, राजेश गुप्ता, महेश गोयल, अमरीश शर्मा, भानु प्रताप उपाध्याय, डॉ राजेंद्र बालियान, मांगेराम नामदेव ,गौरव  ठाकुर, आदि ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पूजनीय पिताश्री के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस पदाधिकारियों-सदस्यों को किया सम्मानित

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोविड़ -19 की महामारी के दौरान जन सेवा, पुलिस प्रशासन का सहयोग एवं जन भ्रांतियों के स्वयं सेवकों द्वारा क्यूआरटी टीमों के माध्यम से किए गये सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के प्रथम चरण में नगर के समस्त थानों के पदाधिकारियों व सदस्यों को माघ मेला रिजर्व पोलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक (अपराध) आशुतोष मिश्रा एवं भूतपूर्व कमिश्नर आरव एसव वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन संगठन सचिव सतीष चन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद देते हुए माघ मेला 2021 को सफल बनाने का आहवाहन किया। समारोह में लक्ष्मी कांत मिश्रा, भावना त्रिपाठी, कुलदीप धर, अशोक सिंह, पीपी सिंह, रामराज सिंह, राजेश कुमार, अनंत अग्रवाल, विशाल श्रीवास्तव, संदीप सोनी, प्रशान्त सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया।

पुलिस ने डकैती के मुकदमे में अपराधी को दबोचा

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना करैली की पुलिस ने डकैती के मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को दबोचा। पुलिस के अनुशार आरोपी लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था।जो मुखबीर की खास सुचना पर आज अब्दुल बारी मस्जिद के पास ऐ हिरासत में लिया गया। आज दिनांक 19-01-2021को डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी नगर दिनेश कुमार सिंह व सीओ प्रथम के निर्देशन में अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मामूर थानाध्यक्ष करैली बृजेश सिंह उ.नि कौशेलन्द्र बहादुर सिंह उ.नि शेर सिंह यादव कास्टेबल योगेश कुमार कास्टेबल धर्मेन्द्र कुमार द्वारा संदिग्ध ब्यक्तियों की चेकिंग कर रह रहे थे।

114 प्रत्याशियों की हार-जीत मतपेटियों में बंद

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में कड़ाके की ठंड के बावजूद वकीलों ने जमकर मतदान किया। संघ की 18 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 4048 सदस्यों में 2930 मतदाताओं ने किया। मतदान का आंकड़ा करीब 72 प्रतिशत रहा। चुनाव मैदान में कुल 114 प्रत्याशी हैं।जिनके भाग्य मतपेटियों में बंद हो गए हैं। मतगणना मंगलवार सुबह नौ बजे से कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में होगी। देर शाम तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है। मतदान के दौरान अव्यवस्था के चलते एल्डर कमेटी के सदस्य सहित मतदान में सहयोग कर रहे लगभग 70 अधिवक्ता मतदान करने से वंचित रह गए।  मतदान लगभग साढ़े चार बजे समाप्त करने की घोषणा की गई और मत पेटिका कड़ी सुरक्षा में कोषागार स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई है।

प्रयागराज: गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रेम प्रकाश ने अपने कैंप कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से विन्दुवार समीक्षा करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में क्या कार्यवाही की गयी। उसके सम्बन्ध में  समीक्षा निम्न लिखित विदुओ पर किये।  महिला अपराध (थानावार/ सर्किलवार) अनसूचित जाति/जनजाति उत्पीडन संबंधित अपराध... थानावार लंबित विवेचना की समीक्षा क्षेत्राधिकारी के पास  लंबित  विवेचना एवं उन अभियोगो के वांछित अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही समीक्षा की। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के स्तर से निर्गत परिपत्र संख्या 27/ 2020 के अनुपालन समीक्षा की। पुरस्कारघोषितअपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गई।
व कानून व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रयागराज जोन के सभीसर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देशित किया गया।

वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में किया प्रसारण

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को लखनऊ में आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों के पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्रों का आनलाइन वितरण किया गया। प्रयागराज में मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में सांसद इलाहाबाद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरीदेवी पटेल, विधायक फूलपुर- प्रवीण कुमार पटेल, विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक कोरांव श्री राजमणि कौल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार, सचिव माध्यिक शिक्षा-श्री दिव्य कांत शुक्ल, जिला विधालय निरीक्षक श्री आर0एन0 विश्वकर्मा सहित चयनित लाभार्थीगण मौजूद रहे। जनपद में कुल 47  प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों(एल0टी0गे्रड) का चयन हुआ है। जिनमें से आज उपस्थित 32 लोगों को नियुक्ति पत्र सांसदगण एवं  विधायकगणों के द्वारा चयनित लाभार्थिंयों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...