सोमवार, 18 जनवरी 2021

प्रयागराज: प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4-5 में जल स्तर बढ़ने के कारण आई कटान का निरीक्षण सोमवार को जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने किया। हाल ही में संगम नोज एवं कुछ अन्य घाटों पर जल के रंग में बदलाव की चिंता साधु एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा व्यक्त की गई थी। जिसके दृष्टिगत नरोरा डैम से पानी छुड़वाया गया था। जल स्तर बढ़ने के कारण जल स्वच्छ एवं निर्मल हो गया। परंतु कटान की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। जिससे स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया एवं किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। कटान के कारण श्री जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी मुनीषाश्रम महाराज के कैंप के पिछले हिस्से में लगे कुछ टेंट का स्थानांतरण एहतियात के तौर पर किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई भी संस्था कटान से प्रभावित नहीं हुई है। श्री जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी मुनीषाश्रम जी महाराज शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रहे एंटीजन टेस्ट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा वहां उपस्थित कल्पवासियों से उनके आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी चेक की। निरीक्षण उपरांत जिलाधकारी ने कुछ संस्थाओं के महंतों से भेंट की तथा वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करवाने का निवेदन किया। दंडी वाडा के श्री ब्रह्म आश्रम जी महाराज के दर्शन करते हुए उनके शिविर में रह रहे कुछ कल्पवासियों से बातचीत की तथा उनकी भी कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की। जांच के दौरान सभी जगह उपस्थित शत प्रतिशत लोगों के पास 5 दिन के भीतर की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पाई गई। बातचीत के दौरान विभिन्न जनपदों से आए कल्पवासियों ने बताया कि उन्हें संस्था द्वारा पहले से ही कह दिया गया था कि बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के संस्था में आने की अनुमति नहीं इसलिए वे सब अपने साथ रिपोर्ट लेकर आए हैं। महंत श्री ब्रह्म आश्रम जी महाराज ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कल्पवासियों के एंटीजन टेस्ट हेतु स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस निरंतर आ रही है। 
तत्पश्चात जिलाधिकारी मनी रामदास छावनी गए तथा महंत श्री राम गोपाल दास जी के दर्शन कर उनके यहां कोविड-19 से संबंधित की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महंत जी ने भी आश्वस्त कराया की उनके यहां भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन हो रहा है एवं किसी भी कल्पवासी को बिना आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आने की अनुमति नहीं है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

लखनऊ। विश्वविद्यालय पहली बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित कराने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी परीक्षा ओएमआर पर बहुविकल्पीय सवाल आधारित होगी। विवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सेमेस्टर की स्नातक परीक्षाएं तीन पाली में कराई जा रही हैं। बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9.00 से 10.30 बजे तक, बीकॉम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 12.00 से 1.30 बजे तक, बीएससी तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा बीए पंचम की परीक्षाऐं दोपहर 3.00 बजे से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है।

प्रयागराज: गरीब-असहायों को कम्बल वितरण किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अरैल स्थित आदि वेणी माधव मंदिर पर गरीब एवं असहायों को कम्बल वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष संतोष तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी निखिलेश पांडेय ने मुख्य अतिथियों आनंद कुमार साहू, डॉ. संगम लाल विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ. ए. के. चौबे, सिद्धार्थ पाण्डेय, अनिल कुमार विश्वकर्मा, दया शंकर पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, सुशील श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथियों द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सत्येन्द्र सोनकर- गंगा यमुना तहजीब, एडवोकेट राजन शर्मा, गोपाल, आनन्द कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री कुंवर तिवारी, सुनील मिश्रा, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, आशीष कुमार पाण्डेय, संदीप सिंह,डां प्रमोद मिश्रा, रोहित तिवारी, नागेश नारायण मिश्रा, ऋषि दीक्षित,मीनू पांडे, पूर्णिमा चौबे, कंचन पाण्डेय, गुड़िया सिंह परिहार, स्मिता वर्मा,सरिता गिरी, तुलसी तिवारी,देव दीप मालवीय, दामोदर प्रसाद तिवारी, पप्पू पुजारी, बृजेन्द्र नारायण शर्मा, मनोज कुमार,गोविंद सिंह, प्रवीण तिवारी,कार्तिकेय तिवारी, पीयूष, प्रियांशु शुक्ला, आनन्द कुमार उपाध्याय, आर्यन तिवारी, ऋषभ पाण्डेय, कार्तिकेय शर्मा, राहुल कुशवाहा, यश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज: सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। विकास भवन स्थित सरस भवन के सभागार में मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल लोकनाट्य नौटंकी विधा से 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से वहां उपस्थित लोगो व निर्णायक मण्डल के सदस्यों का मन मोह लिया। निर्णायक मण्डल में अपर आयुक्त प्रथम रमेश चन्द्र (अध्यक्ष), हर्षित कुमार, केन्द्राध्यक्ष/कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन, मोहन धनराज, सहायक निदेशक कार्यक्रम आकाशवाणी, अतुल यदुवंशी अध्यक्ष लोककला महासंघ, गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी सस्कृति विभाग, शैलेश श्रीवास्तव, नाट्यविद् एवं इन्द्रमणि पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी निर्णायक मण्डल की भूमिका में मौजूद रहे। सभी प्रतियोगियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया था। विजेता का चयन विषय वस्तु, वेश-भूषा एवं वाद्य्य यंत्र पर निर्धारित 20-20 अंक के आधार पर प्रतिभागियों को नम्बर दिये गये। जिसके आधार पर मेवालाल बिंद नौटंकी मण्डली को प्रथम स्थान, शिव प्रकाश नौटंकी मण्डली को द्वितीय एवं श्री संतोष कुमार नौटंकी मण्डली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रतियोगी सांस्कृतिक दलों के द्वारा सामाजिक विषयों पर अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

प्रयागराज: डायरी का निर्माण अतिशीघ्र किया जाए

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी चौक मंडल के द्वारा आयोजित बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी पदाधिकारी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की डायरी का निर्माण शीघ्र से शीघ्र कराएं। जिससे कि पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के उद्देश सिद्धांत एवं उसका इतिहास जान सके और कार्य योजना के अंतर्गत पार्टी को बूथ स्तर और मजबूत बनाया जा सके और आगे का... सेक्टर और बूथ हमारी शक्ति के केंद्र हैं। इनमें, मजबूत, गतिशील संगठन खड़ा हो इस निमित्त  डायरी का निर्माण शीघ्र से शीघ्र करें। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने की संचालन राजू वर्मा ने की
बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती अनीता सचान, नवरत्न  कत्याल, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, अरविंद केसरवानी, शिव शरण सिंह, शिव मोहन गुप्ता, नीरज केसरवानी, मनमोहन मिश्रा, अतुल खन्ना, लता उपाध्याय आदि मंडल के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

प्रयागराज: अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिला कचहरी के अधिवक्ता संघ के चुनाव की तैयारी मे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव सोमवार को सकुशल संपन्न हुआ। कुल मतदाता की संख्या करीब 4083 थी। 60 बूथ पर अधिवक्ता द्वारा डाले गए वोट व  08 बैलेट पेपर मतदान के लिए उपयोग किए गए। प्रातः 9:00 से शाम 5:00 बजे तक हुआ मतदान प्रशासन भी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करते हुए मतदान को संपन्न कराया।

तमंचा सहित 2 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त अरेस्ट

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश के क्रम में एवं निरन्तर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियो की धड़ पकड़ के लिए चलाये गए अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राअधिकारी मेजा डॉक्टर भीम कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खीरी संतोष कुमार सिंह तथा क्राइम ब्रांच यमुनापार प्रभारी बृंदावन राय व उनकी टीम और थाना खीरी की टीम उपनिरीक्षक सिंह,उपनिरीक्षक मसीद खान एवं पुलिस टीम ने थाना खीरी में शिवम सोनी हत्या का वांछित अभियुक्त अभिषेक कुशवाहा को एक अबैध देशी तमंचा 2 जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस के साथ गिफ़्तार किया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...