सोमवार, 18 जनवरी 2021

रिश्वत लेते रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरईएस) के वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने देशभर के 20 ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एक निजी कंपनी को परियोजनाओं के ठेके दिलाने के ऐवज में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।अधिकारियों ने कहा कि 1985 बैच के भारतीय रेलवे आभियांत्रिकी सेवा (आईआरईएस) अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को गुवाहाटी के मालीगांव से गिरफ्तार किया गया। वहीं दो अन्य को उत्तराखंड के देहरादून में गिरफ्तार किया गया। जहां अधिकारी के निर्देश पर कथित रिश्वत का लेनदेन हुआ था। उन्होंने कहा कि आरोप है कि 58 वर्षीय चौहान ने निजी कंपनी को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की अनेक परियोजनाओं के ठेके दिलाने के बदले कथित तौर पर घूस मांगी थी।

शादी के बंधन में बंधेगी 'हॉकी' खिलाड़ी पूनम

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पूनम मलिक नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगी। इससे पहले 28 फरवरी को गोद भराई की रस्म निभाई जाएगी। पूनम की शादी गोरछी निवासी सुनील ख्यालिया के साथ होगी। सुनील सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पूनम भी आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के उमरा गांव की पूनम की शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि उमरा की पूनम ने रियो ओलंपिक-2016 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। पूनम मूलरूप से उमरा की रहने वाली हैं, वो दिल्ली और हिसार में हॉकी का अभ्यास कर रही हैं, वहीं पूनम ने अपने गांव से ही हॉकी की शुरुआत की थी।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, लगातार बारिश

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है। लेकिन अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में यहां बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अगले दो दिनों में हवा की दिशा बदलने के साथ तापमान भी बढ़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और हल्की बारिश का भी अनुमान है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे केंद्र शासित प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

जमीनी विवाद में मारपीट, महिला का गर्भपात हुआ

रजनीकांत अवस्थी

महराजगंज/रायबरेली।

 कोतवाली क्षेत्र के मऊ सर्की गांव में कुए पर पानी भरने के विवाद को लेकर 4 दबंगों ने एक गर्भवती महिला की इस कदर पिटाई कर दी, कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आरोप है कि, मारपीट के चलते उसका 3 महीने का गर्भ गिर गया है। पुलिस ने मामले में दबंगों के विरुद्ध एनसीआर पंजीकृत कर महिला को डॉक्टरी के लिए भेजा है।

आपको बता दें कि, घटना मऊ सर्की मजरे मऊ गांव की रहने वाली रन्नो देवी पत्नी शीतला प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, विगत 15 जनवरी को सुबह 7:00 बजे वह सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने गई थी, तभी उसके पड़ोसियों राम लखन पुत्र काशी प्रसाद, गोलू पुत्र रमा, मोनू पुत्र रमा तथा सुरेश पुत्र राम लखन ने उसे कुएं में पानी भरने से जबरन रोक दिया। जब उसने वजह पूछी तो चारों ने लाठी-डंडे लात घूसो से उस पर हमला बोल दिया, और इस कदर पीटा कि, वह गंभीर रूप से घायल हो गई। थाने आकर भुक्तभोगी ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस ने एनसीआर लिखकर उसे मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

हालांकि भुक्तभोगी रन्नों देवी ने आरोप लगाया है कि, बिपक्षियों की पिटाई की वजह से उसके पेट में पल रहे -तीन माह के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं कोतवाल शरद कुमार का कहना है कि, मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

वीरेंद्र को टिकट कटने से गुर्जर समाज में भारी रोष

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। कांधला पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को भाजपा के द्वारा एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने से गुर्जर समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत कर विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट दिए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव गंगेरू में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के बैनर तले रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाजपा के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर रोष प्रकट किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह के अह्वान पर गुर्जर समाज के लोगों ने लोकसभा और विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों को अपना मत देकर लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया था। समाज के लोगों को पूरा विश्वास था कि भाजपा के दस एमएलसी प्रत्याशी वाली सूची में पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह का भी नाम होगा, सूची में नाम नहीं होने से गुर्जर समाज के साथ हीं पश्चिम यूपी के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो समाज सड़कों पर उतरकर भाजपा का विरोध करेगा, और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा। पंचायत में सतपाल सिंह, पूर्व राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान पप्पू, रवि चौहान, देवी सिंह, सोनू चौहान, तनवीर, फाजिल, देवी सिंह, सतीश, धूमसिंह, करण सिंह, भंवर सिंह, संतोष सहित आदि लोग मौजूद रहे।

पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भूमि पूजन कर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध कराएंगी। अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुल 28.25 किलोमीटर की लंबाई के दो मार्गों पर मेट्रो का संचालन होगा। पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक होगा और इसकी कुल लंबाई 22.83 किलोमीटर होगी जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक होगा और इसकी कुल लंबाई 5.41 किलोमीटर होगी। इन परियोजनाओं पर कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये की आएगी। कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के दो मेट्रो रेल गलियारों वाली सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपए है।
सरथना से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है। जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। और 15.14 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर है। यह गलियारा 20 स्‍टेशनों – सरथना, नेचर पार्क, कपोदरा, लाभेश्‍वर चौक एरिया, सेंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्‍टेशन, मस्‍कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग, मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ेगा। दूसरा गलियारा भेसन से सरोली लाइन का है जो 18.74 किलोमीटर लंबा है। यह पूरी तरह जमीन से ऊपर (एलिवेटिड) है। यह 18 मेट्रो स्‍टेशनों – भेसन, उगाट, वारिग्रह, पालनपुर रोड, एलपी सावनी स्‍कूल, अडाजन गाम, एक्‍वेरियम, मजूर गेट, कामेला दरवाजा, मगोब और सरोली को जोड़ेगा।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

लंदन। जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 52 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को जीत के लिये आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी। श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने कल तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे। जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला।
बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाये। बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाये थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जायेगा। इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...