रविवार, 17 जनवरी 2021

वाशिंगटन बुलाए गए हजारों सैनिक, सख्त सुरक्षा

सुरक्षा के मद्देनजर वाशिंगटन बुलाए गए हजारों सैनिक, सुरक्षा भी सख्त

वाशिंगटन डीसी। वाशिंगटन में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर रक्षा अधिकारियों द्वारा और सैनिकों को भेजने की मांग के बाद बड़ी संख्या में सैनिक विभिन्न राज्यों से बसों और विमानों के जरिए राजधानी में आने लगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से पहले प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने राज्यों के गर्वनरों से नेशनल गार्ड के अधिकाधिक जवानों को भेजने की अपील की थी। जिससे कि शहर के ज्यादातर हिस्से में शपथ ग्रहण से पहले लॉकडाउन लगाया जा सके।
गौरतलब है। कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन कैपिटल पर भीड़ ने हिंसक धावा बोला था। उसी घटना को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है। कि हिंसक कट्टरपंथी समूह शहर को निशाना बना सकते हैं। सशस्त्र घुसपैठियों के आने तथा विस्फोटक उपकरण लगाने जैसी आशंका भी जताई गई है।
वाशिंगटन में अगले हफ्ते की शुरुआत तक 25,000 से अधिक सैनिकों के आने का अनुमान है। लेकिन इसके साथ ही राज्यों के संसद भवनों में हिंसा की आशंका के संबंध में चिंता जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक बीते 72 घंटों में कम से कम 7,000 सैनिक मैरीलैंड में ज्वाइंट बेस एंड्रूज पहुंचे। कई हजार सैनिक बसों और सेना के ट्रकों में सवार हैं और वाशिंगटन आ रहे हैं। सेना संबंधी मामलों कें मंत्री रायन मैक्कर्थी ने गर्वनरों से मदद मांगी थी।
एफबीआई ने भी सभी राज्यों के संसद भवनों में हिंसक हमलों की आशंका जताई है। रविवार को हमलों की आशंका के मद्देनजर सभी राज्यों की राजधानियों में हथियारों से लैस सैनिकों को तैनात किया गया है। पूरे अमेरिका के सभी राज्यों के संसद भवनों में भारी भरकम हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है।
लोकतंत्र के प्रतीक ये भवन वैसे ही लग रहे हैं। जैसे कि युद्धग्रस्त देशों में भारी सुरक्षा के बीच अमेरिकी दूतावास होते हैं। गर्वनरों ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। राज्यों के संसद भवनों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसी आशंका है। कि प्रदर्शनकारी रविवार से राज्यों के संसद भवनों की ओर आना शुरू कर सकते हैं।

आइसक्रीम में मिला 'कोरोना', खरीददारों की खोज

आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, घर-घर हो रही खाने वालों की तलाश

बीजिंग। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है। बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है। और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है। चीनी अधिकारी उन लोगों की तलाश कर रहे हैं। जो ये आइसक्रीम खा चुके हैं। और उनका टेस्ट कराया जा रहा है।
हालांकि ,अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है। कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो। सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है। तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है। सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था।
चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी। उनका कहना है कि आयातित मछली एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है। लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था।

नकली सोने का सिक्का देकर ठगी, पकड़ा गैंग

शाहजहांपुर: नकली सोने का सिक्का देकर करते थे ठगी, पुलिस ने पकड़ा गैंग

शाहजहांपुर। थाना बंडा पुलिस ने असली सोने का सिक्का दिखाकर नकली सिक्का देकर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने सिक्के, नगदी, बाइक बरामद की है।
पुलिस को पिछले कई दिनों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी। इस पर एसपी एस आनंद ने सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा कर जालसाजों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस टीमों की एसपी खुद प्रतिदिन की कार्यवाही की मॉनिटरिंग कर रहे थे। शनिवार देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव ददिउरी जाने वाले रास्ते पर सिद्ध बाबा कुटिया के पास असली सोने का सिक्का दिखाकर धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्के बेचकर भारी रकम लेकर जनता से ठगी करने वाले गिरोह के कुछ लोग मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के मोहल्ला ढका निवासी नसीम खां, थाना पूरनपुर के गांव रजागंज निवासी शाहिद व थाना पूरनपुर के गांव मुझा निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो सोने के सिक्के व 40 नकली सोने के सिक्के, दो हजार रूपये की नकदी और तीन तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
बरेली, पीलीभीत में भी लोगों को लगा चुके हैं चपत
पकड़े गए जालसाजों ने पूछताछ में बताया गया कि वह भोले भाले लोगों को सोने के सिक्कों को कम कीमत पर देने का लालच देते थे। जैसे ही व्यक्ति को विश्वास हो जाता था, तो रुपये लेकर बदले में धोखाधड़ी कर नकली सोने के सिक्के (जिन पर सोने का पानी चढा रहता है) दे देते थे। इस तरह की घटना वह लोग बरेली, पीलीभीत में भी कर चुके हैं।
कई दिनों से धोखाधडी कर ठगी करने वाले गैंग के होने की सूचना मिल रही थी, इसलिए सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की कई पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। बंडा पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जालसाजों पर कार्रवाई की जा रही है। 

सीएम ने नामदेव की किताबों का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. अदिति नामदेव द्वारा लिखित पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण तथा ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ. नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनमें से एक पुस्तक छवि निर्माण की गतिविधियों पर आधारित है। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ किताब में पारम्परिक नृत्य-गीत में समाई छत्तीसगढ़ की बहुरंगी लोक-संस्कृति को अभिव्यक्ति दी गयी है। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. अदिति नामदेव को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. राजनामदेव और प्रदीप नामदेव उपस्थित थे।

राजनीति से जुड़े लोगों को लगेगी वैक्सीन: सिंह

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के मंत्री कब कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने कहा, मैं समझता हूं कि कोविड-19 के हमारे फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन जब पूरा हो जाएगा और जब पचास साल के ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जब शुरू होगी, उस समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।

राजनाथ सिंह ने यह बात एक सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि विदेशों में पहले राजनीति हस्तियों को वैक्सीन लग रही है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हो रहा है। क्या आपको नहीं लगता कि वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए नेताओं को पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए थी। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, नहीं, मैं समझता हूं देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी। क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है। देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है। जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वैक्सीन इतनी सुरक्षित और विश्वसनीय है और इसकी एफिकेसी सवाल से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि सरकार से जुड़ा कोई भी खुद के टीकाकरण के लिए आगे नहीं आया, जबकि दुनिया के अन्य देशों में ऐसा ही हुआ है।

मोबाइल फटने से पहले हो जाएं सावधान, संकेत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बज़ार में नए-नए स्मार्टफोन केे लॉन्च की ख़बरों के बीच इन स्मार्टफोन्स के फटने की भी ख़बर सामने आती रहती है। वहीं भारतीय बाज़ार में चाईनीज़ कंपनी के स्मार्टफोन के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद हैै। जिनमें लोगों के सुविधा के अनुसार सारे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को लेकर लोगों में अक्सर फोन के फटने का डर बना रहता है। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फोन के फटने से पहले इसके बारे में पता लगा सकते हैं। सबसे पहले बता दे यदि आपको लगता है की आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें। क्योंकि इस स्थिती में बैटरी के फटने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। ध्यान रहे, आप इस फूली हुई बैटरी के साथ कोई छेड़-छाड़ ना करें। वही अगर आपका फोन बार बार गर्म हो जाता है तो यह भी एक संकेत है कि फोन में कोई दिक्कत है और हो सकता है कि वो ज्यादा गर्म होकर फट भी जाए। इसलिए जरूरी है कि फोन के गर्म होते ही आप उसको सर्विस सेंटर पर जरूर दिखा लें। अगर आपका नया फोन अचानक से खुद ही बंद होने लगे या उसकी बैटरी कम चलने लगे तो समझ जाइए की फ़ोन में कोई बड़ी दिक्कत है। इसलिए उस फोन को तुरंत सर्विस सेंटर पर लेकर जाए नही तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि कई घटनाओं में देखा गया है कि जो मोबाइल अचानक ब्लास्ट हुए है उनमें इसी तरह की शिकायत सामने आई थी।

पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, सौगात

गांधीनगर। गुजरात के केवडिया में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा को विश्व के पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए पीएम मोदी केवडिया के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी। साथ ही केवड़िया के रेल लिंक से जुड़ने से यहां देश भर से सैलानी बिना किसी परेशानी से पहुंच सकेंगें। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये इन ट्रेनों का डिजाइन बेहद शानदार है। इन ट्रेनों की यात्रा के दौरान लोग मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...