रविवार, 17 जनवरी 2021

राजनीति से जुड़े लोगों को लगेगी वैक्सीन: सिंह

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के मंत्री कब कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने कहा, मैं समझता हूं कि कोविड-19 के हमारे फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन जब पूरा हो जाएगा और जब पचास साल के ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जब शुरू होगी, उस समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।

राजनाथ सिंह ने यह बात एक सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि विदेशों में पहले राजनीति हस्तियों को वैक्सीन लग रही है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हो रहा है। क्या आपको नहीं लगता कि वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए नेताओं को पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए थी। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, नहीं, मैं समझता हूं देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी। क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है। देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है। जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वैक्सीन इतनी सुरक्षित और विश्वसनीय है और इसकी एफिकेसी सवाल से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि सरकार से जुड़ा कोई भी खुद के टीकाकरण के लिए आगे नहीं आया, जबकि दुनिया के अन्य देशों में ऐसा ही हुआ है।

मोबाइल फटने से पहले हो जाएं सावधान, संकेत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बज़ार में नए-नए स्मार्टफोन केे लॉन्च की ख़बरों के बीच इन स्मार्टफोन्स के फटने की भी ख़बर सामने आती रहती है। वहीं भारतीय बाज़ार में चाईनीज़ कंपनी के स्मार्टफोन के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद हैै। जिनमें लोगों के सुविधा के अनुसार सारे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को लेकर लोगों में अक्सर फोन के फटने का डर बना रहता है। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फोन के फटने से पहले इसके बारे में पता लगा सकते हैं। सबसे पहले बता दे यदि आपको लगता है की आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें। क्योंकि इस स्थिती में बैटरी के फटने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। ध्यान रहे, आप इस फूली हुई बैटरी के साथ कोई छेड़-छाड़ ना करें। वही अगर आपका फोन बार बार गर्म हो जाता है तो यह भी एक संकेत है कि फोन में कोई दिक्कत है और हो सकता है कि वो ज्यादा गर्म होकर फट भी जाए। इसलिए जरूरी है कि फोन के गर्म होते ही आप उसको सर्विस सेंटर पर जरूर दिखा लें। अगर आपका नया फोन अचानक से खुद ही बंद होने लगे या उसकी बैटरी कम चलने लगे तो समझ जाइए की फ़ोन में कोई बड़ी दिक्कत है। इसलिए उस फोन को तुरंत सर्विस सेंटर पर लेकर जाए नही तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि कई घटनाओं में देखा गया है कि जो मोबाइल अचानक ब्लास्ट हुए है उनमें इसी तरह की शिकायत सामने आई थी।

पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, सौगात

गांधीनगर। गुजरात के केवडिया में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा को विश्व के पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए पीएम मोदी केवडिया के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी। साथ ही केवड़िया के रेल लिंक से जुड़ने से यहां देश भर से सैलानी बिना किसी परेशानी से पहुंच सकेंगें। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये इन ट्रेनों का डिजाइन बेहद शानदार है। इन ट्रेनों की यात्रा के दौरान लोग मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।

दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर ने मचाई सनसनी

वाशिंगटन डीसी। अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपनी लेटेस्ट वीड‍ियो से सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है। इसके पीछे वीड‍ियो में उनका न्यूड होना है। 51 वर्षीय जेनिफर लोपेज का यह वीड‍ियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीड‍ियो ट्रैक 'इन द मॉर्न‍िंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीड‍ियो में जेनिफर बिना कपड़ों के देखी जा सकती है। उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं। उनका यह वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है।इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा- ''मैंने तुमसे खुद से भी ज्यादा प्यार किया। ये वन-साइडेड रिलेशन‍श‍िप के डार्क हिस्सों के प्रतीक से भरा है और इस बात को उजागर करता है कि आप किसी को नहीं बदल सकते हैं''।''आप सिर्फ खुद को बदल सकते हैं। अपने पंख को जन्म दो और हर उन चीजों से दूर हो जाओ जो आपकी अहमियत नहीं समझते। जेनिफर के इस वीड‍ियो पर यूजर्स ने काफी कुछ कमेंट किया है। कई यूजर्स ने उनकी इस परफॉर्मेंस को स्टनिंग और मास्टरपीस बताया है।

फेसबुक पर लाइव प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, मौत

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युगल ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक की बाइक लवारिस हालत में मिली। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है। वीर कुंवर सिंह सेतु के एप्रोच मार्ग पर शनिवार दिन में अचानक एक युवक फेसबुक पर लाइव हुआ। वह अपनी प्रेमिका से बार-बार घर लौटने की बात कह रहा था। बावजूद इसके प्रेमिका जाने को तैयार नहीं होती है। इस बीच, युवती अपने पास से एक शीशी निकालती है। उसे पहले युवती और बाद में युवक पीता दिखाई देता है। थोड़ी देर बाद अचानक दोनों गायब हो जाते हैं। जानकारी होने के बाद परिजन अपने साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। सेतु के पास ही युवक की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिसकर्मियों ने मछुआरों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने नदी में कूदने की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लाइव होने वाला युवक उपेंद्र इलाके के कुल्हड़िया गांव का निवासी है। उसके साथ मौजूद युवती उसके लक्ष्मणपुर इलाके की बताई जा रही है।

सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। संसदीय परामर्श समिति में शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच यह बहस चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध पर बुलाई गई नियमित बैठक के दौरान हुई। बैठक में राहुल ने मोदी सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया।

मिडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में विदेश मंत्री ने एक घंटे का प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार थकाऊ लिस्ट देने की बजाय चीनी खतरों को लेकर ठोस रणनीति बताए। उनकी बातों का इस बैठक में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी समर्थन किया। शशि थरूर यूपीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं। जयशंकर ने जवाब में कहा कि बहुध्रुवीय दुनिया में कोई सीधा और सरल दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा सकता। इसके बाद राहुल गांधी ने एस जयशंकर से पूछा कि आपके दिमाग में कोई स्पष्ट रणनीति है जिसका सारांश तीन वाक्य में बता सकें? राहुल ने विदेश मंत्री से पूछा, ‘चीन ओल्ड सिल्क रोड को एक लैंड रूट में यूरोप और सीपीईसी के जरिए खाड़ी देशों से जोड़ रहा है। चीन हमें बाइपास कर अप्रासंगिक बना रहा है। भारत इससे मुकाबला करने के लिए क्या कर रहा है?’ राहुल गांधी ने कहा कि चीन दुनिया को दो-ध्रुवीय बना रहा है। लेकिन जयशंकर ने कहा कि रूस और जापान के उभार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। जयशंकर ने कहा कि भारत बहु-ध्रुवीय दुनिया के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को बहु-ध्रुवीय महाद्वीप को लेकर भी सोचना होगा।

एस जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी से बहस अंतहीन हो सकती है क्योंकि दोनों के पास अपने-अपने तर्क हैं। कांग्रेस सासंदों ने यूपीए सरकार के समय की विदेश नीति का बचाव भी किया। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले छह सालों में पड़ोसियों से भारत के संपर्क और संबंध मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि मोदी सरकार में खाड़ी के देशों से संबंध काफी मजबूत हुए हैं, जबकि यूपीए सरकार के दौरान ऐसा नहीं था।

13 साल की नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 13 साल की नाबालिग बच्ची को 9 लोगों ने 3 दिन तक लगातार हवस का शिकार बनाया। बता दें पहले दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे।बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया। परिजन के साथ थाने पहुंची किशोरी ने जब हालात बयां किए, तो सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं। बच्ची पिता के साथ ही रहकर वहां पढ़ाई करती है। 9वीं की यह छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई थी।11जनवरी की दोपहर बच्ची किशोरी नगर सब्जी मंडी गई थी।इस दौरान यहां उसे दो आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह मिले। दोनों उसे एक दुकान में ले गए और बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर लिया और इसके बाद घुमाने के बहाने बाइक पर साथ ले गए।इसके साथ ही पुलिस ने बताया की रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने की मिन्नतें की। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में बिठा दिया।रास्ते में इस ट्रक चालक ने भी बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया। यहां बालिका ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बेबसी का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग गया। वही दोनों आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह बच्ची को लेकर शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर ले गए। रात में उसे वहीं बंधक बनाकर रखा। यहां आरोपी आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी व साथियों मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां उसके साथ दरिंदों ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...