रविवार, 17 जनवरी 2021

सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। संसदीय परामर्श समिति में शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच यह बहस चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध पर बुलाई गई नियमित बैठक के दौरान हुई। बैठक में राहुल ने मोदी सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया।

मिडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में विदेश मंत्री ने एक घंटे का प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार थकाऊ लिस्ट देने की बजाय चीनी खतरों को लेकर ठोस रणनीति बताए। उनकी बातों का इस बैठक में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी समर्थन किया। शशि थरूर यूपीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं। जयशंकर ने जवाब में कहा कि बहुध्रुवीय दुनिया में कोई सीधा और सरल दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा सकता। इसके बाद राहुल गांधी ने एस जयशंकर से पूछा कि आपके दिमाग में कोई स्पष्ट रणनीति है जिसका सारांश तीन वाक्य में बता सकें? राहुल ने विदेश मंत्री से पूछा, ‘चीन ओल्ड सिल्क रोड को एक लैंड रूट में यूरोप और सीपीईसी के जरिए खाड़ी देशों से जोड़ रहा है। चीन हमें बाइपास कर अप्रासंगिक बना रहा है। भारत इससे मुकाबला करने के लिए क्या कर रहा है?’ राहुल गांधी ने कहा कि चीन दुनिया को दो-ध्रुवीय बना रहा है। लेकिन जयशंकर ने कहा कि रूस और जापान के उभार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। जयशंकर ने कहा कि भारत बहु-ध्रुवीय दुनिया के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को बहु-ध्रुवीय महाद्वीप को लेकर भी सोचना होगा।

एस जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी से बहस अंतहीन हो सकती है क्योंकि दोनों के पास अपने-अपने तर्क हैं। कांग्रेस सासंदों ने यूपीए सरकार के समय की विदेश नीति का बचाव भी किया। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले छह सालों में पड़ोसियों से भारत के संपर्क और संबंध मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि मोदी सरकार में खाड़ी के देशों से संबंध काफी मजबूत हुए हैं, जबकि यूपीए सरकार के दौरान ऐसा नहीं था।

13 साल की नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 13 साल की नाबालिग बच्ची को 9 लोगों ने 3 दिन तक लगातार हवस का शिकार बनाया। बता दें पहले दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे।बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया। परिजन के साथ थाने पहुंची किशोरी ने जब हालात बयां किए, तो सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं। बच्ची पिता के साथ ही रहकर वहां पढ़ाई करती है। 9वीं की यह छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई थी।11जनवरी की दोपहर बच्ची किशोरी नगर सब्जी मंडी गई थी।इस दौरान यहां उसे दो आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह मिले। दोनों उसे एक दुकान में ले गए और बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर लिया और इसके बाद घुमाने के बहाने बाइक पर साथ ले गए।इसके साथ ही पुलिस ने बताया की रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने की मिन्नतें की। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में बिठा दिया।रास्ते में इस ट्रक चालक ने भी बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया। यहां बालिका ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बेबसी का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग गया। वही दोनों आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह बच्ची को लेकर शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर ले गए। रात में उसे वहीं बंधक बनाकर रखा। यहां आरोपी आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी व साथियों मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां उसके साथ दरिंदों ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया।

नीतीश से हाथ जोड़कर गुहार, बचा लीजिए बिहार

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर विनती की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार में लोग गाजर और टमाटर की तरह काटे जा रहे हैं और नीतीश जी कमजोर सीएम के तौर पर यह सब कुछ एक कुर्सी पर बैठ कर देख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि वह कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों की बलि ना चढ़ाएंदरअसल तेजस्वी यादव आज पटना से छपरा के लिए रवाना हुए। छपरा में वह रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं। 10 सर्कुलर आवास से निकलते वक्त तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बढ़ते हुए अपराध पर एक बार फिर घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जरूरत पड़ी तो 1 महीने में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे, बिहार की स्थिति भयावह हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि हम हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से विनती करते हैं कि वह बिहार को भय मुक्त बनाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आज रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक रूपेश मर्डर केस में कोई उपलब्धि नहीं हासिल की है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
 उधर एनडीए में मुकेश साहनी के रुख को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनडीए में जो लोग भी शामिल हैं, वह चोर दरवाजे से सरकार बनाने में सफल हुए हैं। यह लोग सत्ता के लोभी हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को ना तो संघर्ष करना पड़ा और ना ही जनता के बीच में इनकी कोई पकड़ है, यह सिर्फ अपने लालच के लिए एकजुट हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा की तरफ से जेडीयू को ऑफर दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कांग्रेस का ऑफिशियल बयान नहीं है। तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के बयान से फिलहाल पल्ला झाड़ लिया है।

जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इसमें किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका रात 10 बजकर एक मिनट पर महसूस किया गया और यह कटरा से 93 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। उन्होंने बताया कि झटके से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

टीकाकरण: पहले दिन ही असफल रही सरकार

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पहले ही दिन फेल कर गया। सरकार के दावे हकीकत में नहीं बदल सके।सूबे में पहले ही दिन तीस हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 18 हजार पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। यानी स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की हवा निकल गई । कोरोना वैक्सिनेशन से पहले स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और अधिकारियों की तरफ से दावे किये गए थे कि तीन सौ केंद्रों पर तीस हजार लोगों को टीका दिया जाएगा। लेकिन पहले ही दिन सारे दावों की हकीकत सामने आ गई।
301 सेंटर पर सिर्फ 18122 को मिला टीका

बिहार के 301 सेंटरों पर सिर्फ 18122 लोगों का वैक्सीन दिया गया। जबकि हर सेंटर से 100 लोगों को टीका देना था। इस तरह से 30 हजार 100 लोगों को टीका देना था। पटना में ही 17 सेंटर बनाए गए थे। इस लिहाज से 1700 लोगों का टीका लगना चाहिए था पर लगे सिर्फ 915।

पहले दिन ही फेल हुई सरकार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जनवरी को आईजीआईएमएस से कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.पहला टीका सफाईकर्मी रामबाबू को और दूसरा एम्बुलेंस चालक अमित को दिया गया। यहां सिर्फ 63 लोगों को ही टीका दिया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से जो जानकारी दी गई उसके अनुसार कुल 18122 लोगों को टीका दिया गया। इनमें से 265 लोगों को ही को-वैक्सीन दिया गया  जबकि 17857 को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई।

यूपी: दलित छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला

महोबा। उत्तर पदेश के मोहबा जिले के बेलाताल में एक दलित छात्रा का शव पेड़ से लटकता मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बेलाताल कस्बे की पुलिस ने शनिवार देर शाम 18 वर्षीय दलित छात्रा का शव बरामद किया। जो पहाड़ में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका था। कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रामप्रवेश राय ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे बेलाताल कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली 12वीं कक्षा की दलित छात्रा (18) का शव संदिग्ध परिस्थिति में छैमाही देवी मंदिर से कुछ दूरी पर पहाड़ में लगे एक पेड़ की डाल में दुपट्टे से बने फांसी के फंदे से लटका मिला है। उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लड़की शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर से सब्जी खरीदने निकली थी। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की और करीब सात बजे शाम को चरवाहों से शव पेड़ पर लटका होने की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा रहा है कि लड़की ने आत्महत्या की है। लेकिन, उसकी (लड़की की) बड़ी मां ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का एक लड़का फोन पर उसे एक माह से परेशान कर रहा था। उसने आरोप लगाया कि लड़की की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है। राय ने कहा कि महिला के आरोपों की भी जांच की जा रही है। लड़की की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी।

गवाही ने बाहुबली विधायक की मुश्किलें बढ़ाई

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके पैतृक गांव नदांवा के घर से एके 47 बरामद मामले में बाढ़ के तत्कालीन बीडीओ अमेंद्र कुमार सिन्हा ने अपना बयान दर्ज कराया है। बीडीओ ने एमपीएमएलए कोर्ट के प्रभारी जज प्रजेश कुमार सिंह की कोर्ट में गवादी दी। बीडीओ ने बताया कि 16 अगस्त 2019 को छापेमारी के दौरान वह मौजूद थे। उस समय उनकी भूमिका दंडाधिकारी के रुप में थी। उनके सामने ही अनंत सिंह के घर से एक 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। गवाही के दौरान उन्होंने बताया कि बरामद सामानों की जो सूची बनी थी उस पर उन्होंने खुद साइन किया था। इस केस में अब तक 13 गवाहों से गवाही कराई गई है। अनंत सिंह को भी जेल से कोर्ट मे पेशी के लिए लाया गया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को फिर से होगी।  

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...